ब्रेकिंग न्यूज़

वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने पर इस पाक खिलाड़ी ने मुंह में काला पट्टी बांध किया विरोध

 नई दिल्ली : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 के शुरू होने में अब बस कुछ दिन ही बचे हैं और दुनियाभर की नजरें इस महाकुंभ पर आ टिकी हैं। वही विश्व की टाॅप 10 क्रिकेट टीमें अपनी तैयारियों में लग गई है। टीम में शामिल करने के बाद अचानक से वर्ल्ड कप से बाहर कर देने पर जुनैद खान ने अलग अंदाज में अपना विरोध दर्ज कराया है। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। 

 
दरअसल, हुआ यूं कि विश्व कप से पहले इंग्लैंड ने अपनी शानदार तैयारियों का संकेत देते हुए पाकिस्तान को पांचवें वनडे मुकाबले में 54 रन से हराकर सीरीज 4-0 से अपने नाम कर ली। जिसके बाद पाकिस्तान बोर्ड ने अपनी विश्व कप की टीम में बदलाव कर दिए। वहीं जुनैद को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया, जिसके चलते उन्होंने अपने मुंह पर काली टेप (पट्टी) बांधकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए जुनैद ने लिखा है, 'मैं कुछ नहीं कहना चाहता। सच कड़वा होता है।' 
 
पाकिस्तानी की विश्व कप टीम इस प्रकार है-
 
फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, हैरिस सोहेल, आसिफ अली, शोएब अली, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान), इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद हसनैन।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook