ब्रेकिंग न्यूज़

 पंजाब के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लिया... भगवंत मान...
एजेंसी 
 
पंजाब : पंजाब के नए मुख्यमंत्री के तौर पर भगवंत मान ने शपथ ले ली है। एक दौर में कॉमेडियन रहे भगवंत मान आज से पंजाब की कमान संभाल रहे हैं। अपनी शपथ को उन्होंने पंजाबियत से जोड़ते हुए कहा है कि उनके साथ ही तीन करोड़ पंजाबी भी सीएम पद की शपथ लेंगे। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने  शहीद क्रांतिकारी भगत सिंह के गांव में शपथ का आयोजन रखा है। आम आदमी की सरकार बनने का संकेत देते हुए पार्टी ने यह फैसला लिया है कि शपथ का आयोजन राजभवन की बजाय भगत सिंह के गांव में रखा जाए।

शपथ से पहले भगवंत मान ने कहा कि हम भगत सिंह और भीमराव आंबेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत कई सीनियर नेता मौजूद हैं।

शपथ ग्रहण के बाद भगवंत मान का संबोधन
भगवंत मान ने कहा कि मेरे लिए खटकड़ कला कोई नया नहीं है। भगत सिंह ने जो लड़ाई लड़ी थी वही लड़ाई मेरी पार्टी भी लड़ रही है। आपके प्यार का कर्जा उतारने के लिए कई जन्म लेने पड़ेंगे। 

राष्ट्रगान के साथ शपथ ग्रहण समारोह का समापन
राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी और राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम का समापन हो रहा है। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook