ब्रेकिंग न्यूज़

 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समारोह में छत्तीसगढ़ में 9240 करोड़ रूपए लागत की 33 सड़क परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास...(video)
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 
समारोह में  छत्तीसगढ़ में 9240 करोड़ रूपए लागत की 33 सड़क परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास
रायपुर : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज राजधानी रायपुर पहुंचे हैं। बता दे की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, राजधानी रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सक कॉलेज में हो रहे इस  विशाल कार्यक्रम का आयोजन, जहां छत्तीसगढ़ में 9,240 करोड़ रुपए की लागत 1017 किलोमीटर की 33 सड़को का शिलान्यास  केंद्रीय परिवहन मंत्री द्वारा किया गया,
 कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सभी मंत्री,विधायक,जनप्रतिंनिधि, उपस्थित दिखे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा की आज गडकरी जी के द्वारा आज छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात मिली है जहा 9240 करोड़ रुपयों के रोड का लोकार्पण किया गया, आगे सीएम ने कहा की जितने फ्लाई ओवर बने है समय की बचत हुई जितने भी रोड निर्माण हुए सब नितिन गडकरी के कार्यकाल में हुआ,
गडकरी जी अच्छे मंत्री नही अच्छे डॉक्टर भी है,वे एक अच्छे लेखक भी है. गडकरी जी कभी भेद-भाव नहीं करते इसके बाद अपने सम्बोधन को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री  ने कहा की मंत्री जी आये तो कुछ मांगना है और उम्मीद भी है.
 
No description available.

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय मार्ग 3200 किलोमीटर है NHUI द्वारा इसका निर्माण किया जा रहा है, बिलासपुर मार्ग,ओडिशा मार्ग, और चांपा मार्ग के निर्माण करवाने आभार व्यक्त किया, साथ ही राजधानी रायपुर में सदारनीय दरबार मार्ग से शहर आने के किए सड़क को बनवाया जा रहा है.
यहां देखें video- 
<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/9id0UcmbzZc" title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen></iframe>

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मांग करते हुए कहा की- 

तेलीबांधा चौक से मैग्नोटो मॉल तक फ्लाईओवर की मांग की क्योकि इस मार्ग में अधिक ट्रैफिक रहता है, बलौदाबाजार मार्ग में भी फोरलेन करने की मांग की, साथ ही साथ रामवनगमन मार्ग कोरिया से सुकमा तक मार्ग को एनएच से जोड़ने की भी मांग की और राम गमन पथ को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के आग्रह भी किया।

मुख्यमंत्री ने अपने आखरी उद्बोधन में कहा की- 

जो समझ सड़को के बारे में नितिन जी को शायद किसी और को न हो, जितने भी फ्लाईओवर बनाया है उसमें नितिन गडकरी जी बड़ा योगदान है,कभी भेदभाव नहीं करते चाहे राज्य में किसकी भी सरकार हो.

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook