- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
भिलाई : छत्तीसगढ़ तेंगसूडो स्पोर्ट्स एसोशियेसन के द्वारा एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मिरज जिला-सांगली में आयोजित 20वीं नेशनल तेंगसूडो चैम्पियनशिप 2023 के विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इन विजेता खिलाड़ियों में पर्णवी जंघेल, सोनालिका साहू, मेघा साहू, अंजली कुमारी, इन्द्राणी साहू, शालू पाल, वर्षा साहू, माही साहू, उन्नति यादव, जया साहू, माधुरी, अंजू, एन. आयुष, शैलेष साहू, राजीव देवांगन, आरव, स्मित मेश्राम, शिवांशु बिस्वाल को विजयी प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
साथ में ब्लैक बेल्ट की परीक्षा में सफलता प्राप्त किये खिलाड़ी पर्णवी जंघेल, मनुराज जंघेल, सोनालिका साहू को ब्लैक बेल्ट प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। ये सभी खिलाड़ी अगले माह दिसंबर में दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।प्रमाण पत्र वितरण के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तम वर्मा संचालक यू.व्ही. पावर सर्विस स्टेशन कुरूद, राजकुमार तिवारी जनरल मैनेजर-महिन्द्रा स्पंज तिल्दा, एस.के. पटेल निक्को-ऑफिसर स्टोर इंचार्ज, एस. पाण्डेय, प्रमोद तिवारी अध्यक्ष-छत्तीसगढ़ तेंगसूडो स्पोर्ट्स एसोशिऐसन,संतोष कुमार जंघेल सचिव- छत्तीसगढ़ तेंगसूडो स्पोर्ट्स एसोशिऐसन, दिनेश कुमार साहू कोषाध्यक्ष- छत्तीसगढ़ तेंगसूडो स्पोर्ट्स एसोशिऐसन, रंजन डे कोच, आनंद साहू शिक्षक-शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जेवरा सिरसा, लक्ष्मी जंघेल कोच, डिगेश्वरी साहू कोच और फुलेश्वरी साहू कोच आदि उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- ग्राम जेवरा, सिरसा, भटगांव, समोदा, कचांदुर, करंजा भिलाई, बोड़ेगांव, अरसनारा में नही है लो वोल्टेज व लाईन कटौती की समस्या
दुर्ग : ननकटठी वितरण केन्द्र अंतर्गत प्री दीपावली एवं निर्वाचन आयोग के 14, 15 एवं 16 नवम्बर को मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग का ट्रायल तथा 17 नवम्बर को चुनाव का वेबकास्टिंग किया जाएगा। इस दौरान किसी भी प्रकार की बिजली से संबंधित रूकावट पैदा न हो छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्टीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड दुर्ग द्वारा लाईन मैंटेनेंस का कार्य किया गया। कार्यपालन अभियंता से प्राप्त जानकारी के अनुसार जेवरा ग्रामीण फीडर में अक्टूबर माह में कुल 4 घंटा 43 मिनट लाईन अवरोध रहा, जिसकी सूचना फीडर इंट्रप्शन के माध्यम से प्राप्त हुआ। इसी प्रकार 63 के.व्ही.ए. ट्रांसफार्मर पंप लाईन का कार्य गांव में ईंट भट्टा के पास पानी भरे होने एवं धान की फसल होने के कारण लाईन का कार्य नही हो पा रहा है। स्थिति सुधार होने पर शीघ्र ही यह कार्य किया जाएगा। ग्राम जेवरा, सिरसा, भटगांव, समोदा, कचांदुर, करंजा भिलाई, बोड़ेगांव, अरसनारा व ननकट्ठी के समस्त ग्राम में लाईन सुचारू रूप से चल रहा है और किसी भी प्रकार की लो वोल्टेज व लाईन कटौती की समस्या नही है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : पुलिस विभाग के मतदाता (जिला दुर्ग एवं अन्य जिले में कार्यरत) जो कि मतदान दिवस पर चुनाव कार्य में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात रहेंगे, को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराये जाने के लिए 07 से 09 नवम्बर तक 03 सुविधा केन्द्र बनाया गया है। सुविधा केन्द्र में डाक मतपत्र के द्वारा मतदान हेतु निर्धारित संपूर्ण प्रक्रिया का पालन कराने एवं आवश्यक सामग्री व दस्तावेज कोषालय से सुविधा केन्द्र एवं वापसी हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जो इस प्रकार है-सुविधा केन्द्र रक्षित केन्द्र दुर्ग के लिए उप पुलिस अधीक्षक श्री सी.पी.तिवारी एवं नायब तहसीलदार धमधा श्री राधेश्याम वर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई नगर सेक्टर 06 में उप पुलिस अधीक्षक श्री राजीव शर्मा एवं नायब तहसीलदार अहिवारा श्री कुंदन लाल शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार सुविधा केन्द्र स्वामी आत्मानंद ऑडिटोरियम पाटन के लिए अनुविभाग अधिकारी पुलिस पाटन श्री देवांश राठौर एवं नायब तहसीलदार पाटन श्री भूपेन्द्र सिंह को नियुक्त किया गया है। अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग से डाक मतपत्र के द्वारा मतदान हेतु आवश्यक सामग्री प्राप्त कर सुविधा केन्द्र स्थल में मतदान दल को उपलब्ध कराएंगे तथा डाक मतदान पश्चात डाकमतों को सील बंद करके स्ट्रांग रूम कोषालय में जमा करना होगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : दुर्ग के मतदाता (जिला दुर्ग एवं अन्य जिले में कार्यरत) जो कि मतदान दिवस पर चुनाव कार्य में जैसे मतदान दल, सेक्टर ऑफिसर, माइक्रो ऑब्जर्वर, एफ.एस.टी., एस.एस.टी. तथा वाहन चालक, क्लीनर के रूप में ड्यूटी में तैनात रहेंगे, को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने के लिए विधानसभावार 07 से 09 नवम्बर 2023 तक तीन दिवसीय भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी दुर्ग में सुविधा केन्द्र बनाया गया है। सुविधा केन्द्र में डाक मतपत्र के द्वारा मतदान हेतु निर्धारित संपूर्ण प्रक्रिया का पालन कराये जाने व आवश्यक सामग्री, दस्तावेज कोषालय से सुविधा केन्द्र एवं वापसी हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जो इस प्रकार है-विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62-पाटन के लिए सुविधा केन्द्र कक्ष क्रमांक 05, 63-दुर्ग ग्रामीण के लिए कक्ष क्रमांक 06 एवं 64-दुर्ग शहर के लिए कक्ष क्रमांक 07 हेतु नायब तहसीलदार श्री चंद्रशेखर चंद्राकर एवं श्री अविनाश चौहान को सुविधा केन्द्र स्थल के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार 65-भिलाईनगर के लिए कक्ष क्रमांक 08, 66-वैशालीनगर के लिए कक्ष क्रमांक 01, 67-अहिवारा के लिए कक्ष क्रमांक 04 हेतु नायब तहसीलदार श्री किशोर कुमार वर्मा एवं श्री ढाल सिंह बिसेन को नियुक्त किया गया है। 68-साजा (आंशिक) के लिए कक्ष क्रमांक 10, 69-बेमेतरा(आंशिक) के लिए कक्ष क्रमांक 13 एवं अन्य जिले के लिए कक्ष क्रमांक 22 हेतु नायब तहसीलदार ज्योत्सना कलिहारी व श्री श्यामलाल साहू को नियुक्त किया गया है। अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग से डाक मतपत्र के द्वारा मतदान हेतु आवश्यक सामग्री प्राप्त कर सुविधा केन्द्र स्थल में मतदान दल को उपलब्ध कराएंगे तथा डाक मतदान पश्चात डाकमतों को सील बंद करके स्ट्रांग रूम कोषालय में जमा करना होगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : छ0ग0राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार एवं श्रीमती नीता यादव, जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दुर्ग के मार्गदर्शन में 05 नवंबर 2023 को ’’राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत’’ का आयोजन केन्द्रीय जेल दुर्ग में समय प्रातः 11.00 बजे से किया गया। उक्त राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत के अवसर पर श्री संतोष कुमार ठाकुर, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट, दुर्ग के अलावा प्रमुख रूप से गठित दो खण्डपीठ के पीठासीन न्यायिक अधिकारीगण श्रीमती सरोजनी जनार्दन खरे, न्या.मजि.प्रथम श्रेणी, दुर्ग एवं श्री डी. एस. बद्येल, न्या.मजि.प्रथम श्रेणी, दुर्ग तथा प्रतिबंधात्मक धाराओं के प्रकरणों के निराकरण हेतु गठित खण्डपीठ के पीठासीन अधिकारी श्री दीपक कुमार निकंुज एस.डी.एम. भिलाईनगर/छावनी एवं् श्री आशीष डहरिया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दुर्ग, केन्द्रीय जेल दुर्ग की ओर से श्री आर. आर. राय जेल अधीक्षक, दुर्ग श्री श्यामलाल ठाकुर उप जेल अधीक्षक, केन्द्रीय जेल दुर्ग व जेल के अन्य कर्मचारी/स्टाफ उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग द्वारा जेल में निरूद्ध बंदियों को प्ली-बार्गेनिंग, अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी तथा विचाराधीन बंदियों के प्रकरणों के सुगमता से निराकरण के कई कानूनी पहलुओं की जानकारी प्रदान करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को जेल में निरूद्ध प्रत्येक बंदी के लिए सदैव विधि अनुसार सहयोग करने के लिए तत्पर एवं प्रतिबद्ध होना बताया गया।केन्द्रीय जेल दुर्ग में आयोजित उक्त राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत में मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट/न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम श्रेणी के न्यायालय में लंबित ऐसे बंदियों के प्रकरणों जिनमें बंदियों द्वारा अपराध स्वीकार किया गया, ;च्समंक ळनपसजलद्ध प्ली-बारगेनिंग एवं शमनीय मामलों का निराकरण किया गया। जिसके तहत् जिला न्यायालय में 02 खण्डपीठ एवं राजस्व न्यायालय की 01 खण्डपीठ का गठन किया गया। उक्त गठित खण्डपीठ में कुल 36 मामलें निराकृत हुए जिनमें 29 मामलें न्यायालयीन एवं 07 मामलें राजस्व न्यायालय के शामिल है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : विधानसभा निर्वाचन-2023 के 63 दुर्ग ग्रामीण निर्वाचन क्षेेत्र के अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आबंटन के पश्चात् सभी निर्वाचन लड़ने वाले 14 अभ्यर्थियों की बैठक लेकर भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री आर. लालवेना (आईएएस) द्वारा कलेक्टर कार्यालय दुर्ग के सभागार में ली गई। बैठक में प्रेक्षक द्वारा उपस्थित अभ्यर्थियों/विधिक प्रतिनिधियों को चुनाव चिन्ह आबंटन पश्चात् चुनाव के आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए चुनाव सामग्री के संबंध में जानकारी दी गई। जैसे कि चुनाव के प्रचार-प्रसार/वाहन व समस्त प्रकार की अनुमति के संबंध में जनपद कार्यालय दुर्ग में उपस्थित होकर प्राप्त करने की जानकारी दी गई।अभ्यर्थियों को प्रेक्षक द्वारा अपना मोबाईल नंबर 7587016629 व नाम भी अवगत कराया गया। चुनाव के दौरान सी.आर.पी. एवं आई.पी.सी. की विभिन्न धाराओं का उल्लेख कर इनका उल्लंघन नहीं किये जाने के संबंध में भी जानकारी दी गई। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 में निर्वाचन आयोग द्वारा लगाये गये आदर्श आचार संहिता के संबंध में अवगत कराया गया। किसी दल या अभ्यर्थी को कोई ऐसा कार्य नहीं किया जाना चाहिए जो जातिगत हिंसा/मतभेदों को बढ़ाने या घृणा की भावना उत्पन्न कर सके एवं इसका प्रभाव निर्वाचन पर पड़े। लागू आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन किये जाने की समझाईश दी है।अभ्यर्थियों को डाकमत पत्र जारी करने से संबंधित जानकारी भी दी गई है। अभ्यर्थियों द्वारा प्रेक्षक से रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जारी दर सूची के संबंध में चर्चा कर पार्टी का अस्थायी कर्यालय खोलने हेतु टेंट (शमियाना)/लाईट तथा भवन के किराया (दर) के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई है। प्रेक्षक द्वारा गत चुनाव के दौरान विभिन्न दलों के समक्ष आयी समस्याओं के संबंध में भी जानकारी दी गई। बैठक में सभी अभ्यर्थियों को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 के संचालन हेतु लगाये गये आदर्श आचार संहिता का पालन करने एवं आयोग को स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव संचालित करवाने में सहयोग प्रदान किये जाने की अपेक्षा कर उपस्थित अभ्यर्थियों एवं उनके द्वारा अधिकृत व्यक्तियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत आज रिर्टनिंग ऑफिसर कक्ष 39 विधानसभा क्षेत्र 66 वैशालीनगर के सामान्य प्रेक्षक डॉ. राज कृष्ण प्रुर्थी की उपस्थिति में निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में सभी अभ्यर्थियों एवं दलों से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप आदर्श आचार संहिता का पालन करने एवं रैली, सभा-जुलूस करने वाहन, लाउडस्पीकर उपयोग करने एवं इसकी अनुमति लिये जाने के संबंध में जानकारी दी गई। साधारण आचार संहिता के अंतर्गत सभी अभ्यर्थियों से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिये जो आदर्श आचार संहिता दी गई है, मार्गदर्शन पुस्तिका उपलब्ध कराते हुए साधारण आचरण की कंडिका 01 से कंडिका 07 तक का पालन करने सभी राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थियों को सुनिश्चित करने कहा गया।शासकीय संपत्तियों में किसी भी प्रकार प्रचार-प्रसार नही करने के साथ-साथ प्रायवेट संपत्ति पर संपत्ति मालिक की सहमति के बिना न करने एवं किसी भी प्रकार की शिकायत पर कार्यवाही की जाएगी की जानकारी से अवगत कराया गया। अभ्यर्थियों एवं दलों द्वारा बैठके आयोजित किये जाने पर स्थानीय पुलिस अधिकारियों को सूचित करने, जुलूस, सभा, रैली, वाहन, लाउडस्पीकर आदि सक्षम अधिकारी के बिना अनुमति उपयोग नही करने तथा उपयोग किये जाने पर कार्यवाही की जानकारी से अवगत कराया गया। बैठक में विधानसभा अंतर्गत अनुमति हेतु स्थापित कांउटर एवं अनुमति हेतु आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी देते हुए ’’पहले आओ पहले पाओं’’ की जानकारी देकर सभा जुलूस हेतु दिये गये निर्देश का पालन सुनिश्चित करने कहा गया।मतदान दिवस के दिन अधिकृत पार्टी कार्यकर्ताओं का पहचान बैज देने एवं बैज में पार्टी का नाम, चिन्ह या अभ्यर्थी का नाम न हो, इसकी जानकारी से अवगत कराया गया। मतदान केंद्रों से 100 मीटर दूर स्थापित होने वाले कैम्प (पंडालों) में अनावश्यक भीड़, पोस्टर, बैनर, झंडे, प्रतिक या अन्य प्रचार सामग्री प्रदर्शन न हो की जानकारी से अवगत कराया गया। मतदान दिवस के लिये उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी सहित निर्वाचन अभिकर्ता हेतु कुल 03 वाहनों की अनुमति प्राप्त होगी। अभी जो वाहन की अनुमति दी गई है सभी अनुमतियां मतदान दिवस से 48 घंटे पूर्व स्वमेव समाप्त हो जायेगी। अभ्यर्थियों को मतदान केंद्रों के बारे में अवगत कराते हुए कुल 242 एवं 03 सहायक मतदान केन्द्र अर्थात 245 मतदान केंद्र सहित मतदाताओं की जानकारी दी गई। विधानसभा के अंतर्गत 10 संगवारी 05 आदर्श मतदान केंद्र एवं 01-01 दिव्यांग प्रबंधित युवा प्रबंधित मतदान केंद्रो की जानकारी से भी अवगत कराया गया। मतदान केंद्रो में मतदाताओं के अतिरिक्त अन्य को प्रवेश हेतु प्रतिबंधित होने की जानकारी से अवगत कराया गया।प्राधिकृत अधिकारी के द्वारा जारी प्रवेश पत्र धारी ही मतदान केंद्रो में प्रवेश कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को शिकायत आदि के संबंध में जिलास्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम की 5 जानकारी, प्रेक्षक के संपर्क नंबर, प्रेक्षक से मिलने के स्थान एवं समय की जानकारी दी गई। ऑनलाईन शिकायत 1950 में और व्हाट्सअप के माध्यम से भी कर सकते है। अभ्यर्थियों को बैठक में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66 वैशाली नगर हेतु तैयार किये गये स्ट्रांग कक्ष के बारे में अवगत कराते हुए मतदान सामग्री वितरण स्थल एवं मतदान पश्चात् मतदान सामग्री वापसी स्थल के साथ मतगणना स्थल की जानकारी से भी अवगत कराया गया। बैठक में प्रेक्षक डॉ. राज कृष्ण प्रुर्थी द्वारा सभी अभ्यर्थियों से विश्वास, पारदर्शी एवं भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत् कार्यवाही करने की अपील कर मोबाईल नं. साझा कर भिलाई निवास अपार्टमेंट-31 में समय सुबह 10 से 11 बजे तक मुलाकात करने की जानकारी दी गई। बैठक के दौरान अभ्यर्थियों सहित सहायक रिर्टनिंग अधिकारी श्री लवकेश कुमार ध्रुव, प्रेक्षक के लायजिंग अधिकारी श्री लंबोदर पटेल उपस्थित रहे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 03 नवंबर 2023 को डेंगू एलिजा पॉजिटिव के 01 प्रकरण मिला है। वर्तमान में डेंगू एलिजा पॉजिटिव भर्ती मरीजों की संख्या 02 है। निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मास्किटो सोर्स रिडक्शन का कार्य दैनिक रूप से किया गया है। नगर निगम भिलाई, चरोदा, रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्र में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियान से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम के अनुसार डेंगू नियंत्रण एवं रोकथान हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण व शहरीय की टीम द्वारा कुल 172138 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है. जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या-199842 जिनमें से 83321 खाली कराये गये सभी कंटेनरों में 117229 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया। 168130 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा।उस दिन घर के सारे कटेंनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उसको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। अपील नहीं मानने पर यदि किसी घर मे पहली बार लार्वा मिलता है तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दूसरी बार लार्वा मिलने पर 500 रु. से लेकर 5000रू. का अर्थ वसूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वयं की होगी।जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के द्वारा लोगो से यह अपील की जाती है कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये। डेंगू एवं मलेरिया की जाँच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामु. स्वा. केन्द्र व प्राथ. स्वा. के. शहरी, प्राथ. स्वा.केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जॉच निःशुल्क किया जा रहा है। जाँच के उपरान्त ही डॉक्टर के परामर्श से दवा लेना उचित होगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नाम निर्देशन 21 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ था। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन दाखिल किये जाने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित थी। 31 अक्टूबर को संवीक्षा के दौरान कुल 11 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों को निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप न होने के कारण संबंधित रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा निरस्त किया गया। 01 नवंबर से 02 नवंबर 2023 को अपरान्ह 3.00 बजे तक नाम वापस लिया गया। 06 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 115 अभ्यर्थियों ने नामांकन किये थे । स्कुटनी में 11 नामांकन निरस्त हुए, विधिमान्य नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की संख्या 104 जिसमें 11 ने नामांकन वापस लिया।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे से प्राप्त जानकारी अनुसार अंतिम रूप से विधिमान्य कुल 93 अभ्यर्थियों को रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा प्रतीक चिन्ह आबंटन किया गया है। प्रतीक चिन्ह आबंटन के तत्काल उपरांत प्रारूप 7(क) के अनुसार इवीएम मतपत्र, निविदत्त मतपत्र एवं डाक मतपत्र के मुद्रण हेतु शासकीय मुद्रणालय राजनांदगांव में ंउपस्थित होकर मतपत्रों का मुद्रण एवं प्रुफ रीडिंग के लिए श्री गोकुल रावटे अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट तथा श्री राघवेन्द्र सिंह वरिष्ठ कोषालय अधिकारी दुर्ग को अधिकृत किया गया है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- डेंगू के प्रकरण निरंक
दुर्ग : दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 02 नवंबर 2023 को डेंगू एलिजा पॉजिटिव के प्रकरण निरंक है। वर्तमान में डेंगू एलिजा पॉजिटिव भर्ती मरीजों की संख्या 01 है। निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मास्किटो सोर्स रिडक्शन का कार्य दैनिक रूप से किया गया है। नगर निगम भिलाई, चरोदा, रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्र में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को न ष् ट करने के लिए मेलाथियान से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम के अनुसार डेंगू नियंत्रण एवं रोकथान हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण व शहरीय की टीम द्वारा कुल 170824 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है. जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या-198829 जिनमें से 82857 खाली कराये गये सभी कंटेनरों में 116822 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया। 166816 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी।जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा। उस दिन घर के सारे कटेंनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उसको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। अपील नहीं मानने पर यदि किसी घर मे पहली बार लार्वा मिलता है तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दूसरी बार लार्वा मिलने पर 500 रु. से लेकर 5000रू. का अर्थ वसूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वयं की होगी।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के द्वारा लोगो से यह अपील की जाती है कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये। डेंगू एवं मलेरिया की जाँच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामु. स्वा. केन्द्र व प्राथ. स्वा. के. शहरी, प्राथ. स्वा.केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जॉच निःशुल्क किया जा रहा है। जाँच के उपरान्त ही डॉक्टर के परामर्श से दवा लेना उचित होगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : विधानसभा निर्वाचन - 2023 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू तिथि 09 अक्टूबर 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक आबकारी विभाग द्वारा जिले में मादक पदार्थों के अपराधिक प्रकरणों में संलिप्त व्यक्तियों पर नकेल कसते हुए कुल 69 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए हैं। जिसमें कुल 1170.36 बल्क लीटर देशी, विदेशी मदिरा, 22 हजार 925 किलोग्राम महुआ लाहन एवं कुल 05 वाहन जप्त किया गया, जिसका कुल बाजार मूल्य 17 लाख 83 हजार 395 रूपये है। सहायक आयुक्त आबकारी ने जानकारी दी कि आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर अवैध शराब/मादक पदार्थों के संदिग्ध विक्रय वाले क्षेत्रों, पारम्परिक मार्गों, मुख्य मार्गों, होटल - ढाबों, बस स्टशनों एवं रेलवे स्टेशनों में लगातार जांच तथा गश्त की कार्यवाही की जा रही है।इसके अतिरिक्त अवैध शराब के धारण/परिवहन एवं विक्रय की 24 घण्टे टेलीफोन एवं टोल फ्री नम्बर से शिकायत दर्ज किया जाकर कार्यवाही की जा रही है। विधानसभा निर्वाचन 2023 में अन्य राज्यों से आने वाली मदिरा एवं जिले में अवैध मदिरा के विक्रय पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने हेतु प्रयास कर रही है। जिले में शराब एवं मादक पदार्थाे के अवैध विक्रय, परिवहन एवं धारण पर रोकथाम हेतु शिकायत दर्ज कराये जाने बाबत् टेलीफोन नंबर 0788-2325836 जारी किया गया है। उक्त नम्बर कोई भी आम नागरिक 24 घंटे शिकायत दर्ज कर सकते हैं, शिकायताकर्ता के नाम को पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाकर, प्राप्त शिकायतों पर आबकारी विभाग द्वारा त्वरित रूप से कार्यवाही कर शिकायतकर्ता को कृत कार्यवाही से अवगत कराया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त आबकारी विभाग के टोल फ्री शिकायत नंबर 14405 पर भी शिकायत दर्ज कराया जा सकता है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए सभी राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी (निर्दलीय सहित) अपने व्यय लेखा पंजी से संबंधित दस्तावेज की जांच जिला कार्यालय दुर्ग के सभाकक्ष में कराना होगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों को अपने व्यय लेखा पंजी दस्तावेज दिनांक 6 नवम्बर, 10 नवम्बर एवं 15 नवम्बर को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक अपने व्यय रजिस्टर को जांच कराने के लिए व्यय निगरानी टीम के समक्ष उपस्थित होंगे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : विधानसभा आम निर्वाचन, 2023 हेतु नियत मतदान में कारखाना अधिनियम-1948 तथा छ.ग. दुकान एवं स्थापना अधिनियम-1958 के अंतर्गत आने वाले कारखानों/संस्थाओं के स्थापनाओं में कार्यरत् उन श्रमिक / कर्मचारियों को मतदान के दिन अर्थात् 17 नवंबर 2023 दिन शुक्रवार को राज्य शासन एतद् द्वारा जिले से सबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में अवकाश घोषित किया गया हैं।सहायक श्रम आयुक्त से मिली जानकारी के अनुसार कारखानों में सप्ताह के सात दिन कार्य करने वाले श्रमिकों को मतदान के दिन 02-02 घंटे के अवकाश की सुविधा देने कहा गया है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार 12 अक्टूबर को रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी के साथ सर्व मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई थी। बैठक के कार्यवाही विवरण में सभी अभ्यर्थियों को 03 बार अपने ’संपत्ति के ब्यौरे’ त्रुटिवश अंकित हो गया था। इस पंक्ति में शब्द ’’संपत्ति के ब्यौरे’’ त्रुटि का परिमार्जन करते हुए उक्त शब्द को विलोपित किया गया है। कार्यवाही विवरण का शेष अंश यथावत रहेगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : जिला अस्पताल दुर्ग के ब्लड बैंक द्वारा भर्ती क्रिटिकल पेशेंट, सिकलिन, थैलीसीमिया, डिलीवरी, डेंगू, मलेरिया आदि से पीड़ित जैसे मरीजों के लिए आपात स्थिति को देखते हुए रक्त की उपलब्धता बनाए रखने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे है। इस दिशा में ब्लड बैंक जिला अस्पताल दुर्ग द्वारा जनवरी 2023 से अक्टूबर 2023 तक 6927 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस हेतु 48 कैम्प आयोजित किये गये। जिसमें 2463 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। कैम्प का आयोजन ब्लड बैंक दुर्ग एवं विभिन्न संस्थाओं जैसे नवदृष्टि फाउंडेशन, समता युवा मंच शदाणी दरबार, जगद्गुरु नरेन्द्राचार्य जी महाराज भक्त सेवा मण्डल, श्री अग्रवाल समाज, तेरापंथ युवक परिषद, महेश्वरी समाज, संत निरंकारी चौरीटेबल फाउंडेशन, समर्पित परिश्रमी सामाजिक समिति, तहसील साहू संघ, विभिन्न कॉलेज अर्थव कॉलेज, आईसीआईसीआई फाउंडेशन आदि द्वारा आयोजित किया गया।ब्लड बैंक दुर्ग द्वारा रक्त आधान 7507 किया गया है। निःशुल्क रक्त आधान सिकलिन मरीज 403, थैलेसीमिया 336, प्रसव पीडित एव गर्भवती महिलाओं, शिशुओं को 2892 किया जा चुका है। जीवन दीप समिति के अंतर्गत 2281 एवं ब्लड स्टोरेज यूनिट को 629 रक्त आदान किया जा चुका है। ब्लड बैंक दुर्ग द्वारा निगेटिव ब्लड ग्रुप की उपलब्धता त्वरित कराने हेतु सक्षम है। जिसका उदाहरण दुर्ग अस्पताल दिनांक 20/10/2023 को 70 वर्षीय मरीज जो कि पेट की आंत में छेद से पीड़ित था और जान भी जा सकती थी। निगेटिव ब्लड ग्रुप उपलब्ध करा सफल ऑपरेशन किया गया ।
इसी प्रकार सीएमएचओ डॉ. जे.पी. मेश्राम सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधिक्षक डॉ. ए.के. साहू के निर्देशानुसार ब्लड बैंक की विभिन्न उपकरणों सामाग्री एवं सुचारु व्यवस्था बनाये रखने हेतु ब्लड बैंक नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार अग्रवाल द्वारा कई प्रयासो से विभिन्न संस्थाओं से एयरपोर्ट चेयर एसी, लाईटिंग व्यवस्था, फोल्डिंग डोनर चेयर, सिलीग फैन 06 नग / 01 व्हील चेयर, कैम्प आयोजन आदि की व्यवस्था डॉ. प्रवीण कुमार अग्रवाल द्वारा मरीजों हितग्राहियो एवं उनके साथ आने वाले परिवार जनो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया। डॉ. नेहा नलवाया प्रभारी अधिकारी के नेतृत्व में 12. एम. एल. टी, 1 स्टोर प्रभारी, 02 चतुर्थ श्रेणी 01 सुपरवाइजर, 02 स्टाफ नर्स एवं 01 परामर्शदाता के सहयोग से ब्लड बैंक दुर्ग 24 घण्टे हितग्राहियों की सेवा देने तत्पर है।
जब मरीज के परिजनों को ब्लड बैंक से रक्त उपलब्ध हो जाता है तो उनके चेहरे पर सुकून और खुशी देखते ही बनती है। छत्तीसगढ़ के सभी जिला ब्लड बैंक में दुर्ग ब्लड सेंटर प्रथम स्थान पर है। ब्लड बैंक एवं स्वैच्छिक संस्थाओं के रक्तदान के प्रयासों से अब सामान्य व्यक्ति भी रक्तदान करने के लिए जागरूक हो रहे है एवं स्वेच्छा से रक्तदान के लिए जिला अस्पताल में पहुंच रहे हैं। दुर्ग जिला ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता हेतु विवाह वर्षगाँठ, जन्मदिन, पुण्यतिथि जैसे विशेष अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित किये जाते है। इसी कड़ी में दुर्ग निवासी श्री तृपेश शर्मा द्वारा अपनी पुत्री तनिषि शर्मा परी के जन्मदिन 25 जनवरी को हर साल रक्तदान शिविर आयोजित कर बिटिया के जन्मोत्सव पर उसके उम्र के 10 गुना रक्त यूनिट एकत्र करने का लक्ष्य रखा जाता है इस वर्ष पुत्री के 12 वे जन्मदिन 25 जनवरी 2023 को कुल 149 यूनिट रक्तदान कर जन्मदिन मनाया गया।दुर्ग ब्लड बैंक से सम्बद्ध प्राइवेट नर्सिंग होम व हॉस्पिटल को भी आवश्यकता होने पर रक्त यूनिट ब्लड बैंक से मांग होने पर नियमित उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रेक्षकों के साथ राजनीतिक दलों की बैठक सम्पन्न
दुर्ग : कलेक्टोरेट सभा कक्षा में आज प्रेक्षकों की उपस्थिति में राजनीतिक दलांे की बैठक आयोजित की गई। अपर कलेक्टर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक में विधानसभा निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थी एवं राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी गई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे ने विधानसभा निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु दिशा निर्देशों एवं आदर्श आचार संहिता के तहत संपत्ति विरूपण अधिनियम से अवगत कराया तथा सभी राजनीतिक दलों व उनके अभ्यर्थियों को नियम का कड़ाई से पालन करने कहा। साथ ही शहर व ग्राम स्तर पर रैली, जुलूस और सभा करने के लिए निर्धारित तिथि, समय व स्थान के संबंध में अनुमति लेना अनिवार्य होगा। अनुमति हेतु अनुभाग स्तर पर संबंधित एस.डी.एम. को आवेदन दिया जा सकता है।
इस दौरान राजनीतिक दलों ने प्रचार प्रसार में आ रही दिक्कतों से प्रेक्षकों को अवगत कराया। आब्जर्वर ने कहा कि राजनीतिक दल व अभ्यर्थी प्रचार प्रचार के लिए उपयोग में लाए गाड़ी, झण्डे, बैनर इत्यादि के लिए पहले अनुमति प्राप्त करनी होगी। साथ ही बैनरों में मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम और संख्या अंकित होना चाहिए। व्यय की गणना संबंधित राजनीतिक दल व अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय में की जायेगी। बैठक में दुर्ग जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षकगण श्री नितिन सिंग भदौरिया, श्री दीपक कुमार मीना, डॉ.राज कृष्ण पृथी, श्री सुवेन्दू कानूनगो श्री सुकुमार सरकार, श्री तारीक महबूद, डॉ. बी नवीन कुमार, श्री आर. लालवेना, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, अपर कलेक्टर एवं नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री रोहित व्यास, एसपी श्री रामगोपाल गर्ग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे सहित निर्वाचन कार्य में संलग्न रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- प्रातः 10 से 11 बजे तक और शाम 4 से 5 बजे तक
दुर्ग : भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत दुर्ग जिले के लिए प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैै। प्रेक्षकगणों का जिले में आगमन हो गया है। भिलाई निवास में प्रेक्षकगणों का जनसामान्य से मिलने का समय निर्धारित कर दिया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन के लिए प्रेक्षक श्री नितिन सिंह भदौरिया (आईएएस) को निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्ति किया गया है, इनका मो. 7587016628 है। विधानसभा क्षेत्र 63 दुर्ग ग्रामीण एवं 64 दुर्ग शहर के लिए प्रेक्षक श्री आर. लालवेना (आईएएस) होंगे, इनका मो. 7587016629 है।इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 भिलाई नगर के लिए प्रेक्षक श्री दीपक कुमार मीणा (आईएएस) होंगे, इनका मो. 7587016630, विधानसभा क्षेत्र 66 वैशाली नगर के लिए प्रेक्षक डॉ. राज कृष्ण प्रुथी (आईएएस), इनका मो. 7587016631 तथा विधानसभा क्षेत्र 67 अहिवारा के लिए प्रेक्षक श्री सुवेन्दु कानुनगो (आईएएस) को नियुक्त किया गया है, इनका मो. 7587016632 है। इन प्रेक्षकगणों से जनसामान्य प्रतिदिन भिलाई निवास मिनी हॉल रिसेप्शन के बाजू में प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक मिल सकते हैं।
इसी प्रकार व्यय प्रेक्षक 62 पाटन, 63 दुर्ग ग्रामीण एवं 64 दुर्ग शहर के लिए श्री सुकुमार सरकार (आईआरएस) मोबाईल नंबर 7587016635 और विधानसभा क्षेत्र क्र. 65 भिलाई नगर, 66 वैशाली नगर, 67 अहिवारा के लिए श्री तारिक मबूद (आईआरएस) व्यय प्रेक्षक होंगे, इनका मोबाईल नं. 7587016636 है। इन व्यय प्रेक्षकों से जनसामान्य भिलाई निवास मिनी हॉल रिसेप्शन के बाजू में प्रतिदिन शाम 4 बजे से शाम 5 बजे तक मुलाकात कर सकते हैं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : जिले में विधानसभा निर्वाचन के दौरान कुल 115 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किए। जिसमें कुल 12 नामांकन निरस्त हुए। पाटन विधानसभा क्षेत्र से श्री अजय चंद्राकर जो आप पार्टी से हैं 2 आवेदन होने से निरस्त किया गया। पाटन में कुल 19 नामांकन दाखिल हुए। भिलाई नगर में कुल 14 नामांकन दाखिल हुए जिसमें एक हरिचंद का नामांकन खारिज हुआ। दुर्ग शहर से कुल 29 नामांकन दाखिल हुए जिसमें सुरेन्द्र कुमार वर्मा का हस्ताक्षर व शपथ न होने तथा जसमीत सिंह के प्रस्तावक न होने से नामांकन निरस्त हुआ। दुर्ग ग्रामीण से कुल 16 नामांकन दाखिल हुए। जिसमें 1 लक्ष्मी वर्मा जो कि आम आदमी पार्टी से है निरस्त हुआ। वैशाली नगर से कुल 21 नामांकन दाखिल हुए जिसमें करीम अली खान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा गणेश कुमार हिमांशु भारतीय जनता पार्टी कुल 2 नामांकन निरस्त हुआ। अहिवारा से कुल 16 नामांकन दाखिल हुए जिसमें 5 नामांकन खारिज हुए। जिसमें रिशि टंडन जनता कांग्रेय, ओनी कुमार महिलांग भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राजन कुठैल कांग्रेस, संतोष कुमार बंजारे बसपा था अमर दास नारंगे शिवसेना पार्टी के नाम शामिल है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु प्रेक्षकगणों की उपस्थिति में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक 01 नवम्बर को सुबह 11 बजे से जिला कार्यालय दुर्ग के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा एवं भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा दुर्ग जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षकगण की उपस्थिति में समस्त नोडल अधिकारियों से विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में आब्जर्वर ने सभी नोडल अधिकारियों से चुनाव की तैयारियों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। इस पर चुनाव कार्य में जुड़े नोडल अधिकारियों ने पीपीटी के माध्यम से निर्वाचन संबंधी तैयारियों से अवगत कराया।
आब्जर्वर ने मतदान सामग्रियों के वितरण एवं वापसी की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज एवं पंजी संधारण के संबंध में जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, प्रेक्षक कक्ष, सुरक्षा व्यवस्था कक्ष, पार्किंग व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी एवं वेबकास्टिंग की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने दीवार लेखन तथा मतदान केन्द्रों की पहचान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। मतदान केन्द्रों तक सुव्यस्थित आवागमन कराने को कहा।
एसपी श्री रामगोपाल गर्ग ने चुनावी गतिविधियों पर सतत निगरानी के लिए जिले में तैनात स्थैतिक निगरानी दलों और फ्लाइंग स्क्वॉड टीम के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने ईवीएम एवं वीवीपैट के बारे में पूरी जानकारी दी। इसकी प्रशासनिक प्रक्रिया एवं प्रोटोकॉल के बारे में बताया गया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने ईवीएम एवं वीवीपैट के मूवमेंट के दौरान जिले के मतदान दलों एवं सेक्टर अधिकारियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले वाहनों की जानकारी एवं सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम के की जानकारी दी।
आब्जर्वर द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता हेतु चलाए जा रहे गतिविधियों की जानकारी ली। इस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन ने बताया कि मतदाता जागरूकता हेतु कैम्पस एम्बेसेडर एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारियो की उपस्थिति में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दुर्ग दूत स्वयंसेवकों द्वारा जिले में जागरूकता कार्य किया जा रहा है।बैठक में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा दुर्ग जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षकगण श्री नितिन सिंग भादूरिया, श्री आर ललवेना, श्री दीपक कुमार मीना, डॉ.राज कृष्ण पृथी, श्री सुवेन्दू कंनयूंगा,े श्री सुकुमार सरकार, श्री तारीक महबूद, डॉ. बी नवीन कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर एवं नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री रोहित व्यास, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे सहित निर्वाचन कार्य में संलग्न नोडल अधिकारी उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : विधानसभा निर्वाचन - 2023 के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा ग्राम घोरारी में अवैध शराब धारण, विक्रय एवं चौर्यनयन की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर कुल 03 प्रकरण कायम किये गए। सहायक आयुक्त आबकारी ने जानकारी दी कि अज्ञात प्रकरणों से कुल 210 लीटर महुआ शराब एवं 2400 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क,च 34(2)के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।जप्त मदिरा और लाहन का कुल बाजार मूल्य लगभग 1 लाख 51 हजार 500 रूपये है। जिले में शराब एवं मादक पदार्थाे के अवैध विक्रय, परिवहन एवं धारण पर रोकथाम हेतु शिकायत दर्ज कराये जाने बाबत् टेलीफोन नंबर 0788-2325836 जारी किया गया है। उक्त नम्बर कोई भी आम नागरिक 24 घंटे शिकायत दर्ज कर सकते हैं, शिकायताकर्ता के नाम को पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाकर, प्राप्त शिकायतों पर आबकारी विभाग द्वारा त्वरित रूप से कार्यवाही कर शिकायतकर्ता को कृत कार्यवाही से अवगत कराया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त आबकारी विभाग के टोल फ्री शिकायत नंबर 14405 पर भी शिकायत दर्ज कराया जा सकता है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 के लिए पात्र खिलाड़ियों/प्रशिक्षकों/संस्थाओं/विश्वविद्यालयों से आवेदन आमंत्रित की गई हैै। यह आवेदन केवल ऑनलाईन के माध्यम से लिये जाएंगे। आवेदन की निर्धारित तिथि 02 नवम्बर 2023 को रात्रि 11.59 बजे तक पोर्टल की वेबसाईट कइजलंे.ेचवतजेण्हवअण्पद में ऑनलाईन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : विधानसभा निर्वाचन-2023 के सुचारू संचालन हेतु जिले में गठित एफ.एस.टी., एस.एस.टी. दल क्रमांक 01 से 66 दलों को संयुक्त संचालक, कोष, लेखा व पेंशन श्री दिवाकर राठौर एवं सहायक नोडल अधिकारी ई.ई.एम. द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। एफ.एस.टी. एवं एस.एस.टी. दलों के लिए (रात्रि की पाली एवं सुबह की पाली) 01 नवम्बर 2023 को अपरान्ह 3 बजे से शाम 5 बजे तक तथा दोपहर की पाली वाले दल के लिए 02 नवम्बर 2023 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बी.आई.टी. ऑडिटोरियम में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित समय सीमा में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- मोबाईल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं जनप्रतिनिधि एवं आमजन
दुर्ग : भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत दुर्ग जिले के लिए प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैै। प्रेक्षकगणों का जिले में आगमन हो गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन के लिए प्रेक्षक श्री नितिन सिंह भदौरिया (आईएएस) को निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्ति किया गया है, इनका मो. 7587016628 है। विधानसभा क्षेत्र 63 दुर्ग ग्रामीण एवं 64 दुर्ग शहर के लिए प्रेक्षक श्री आर. लालवेना (आईएएस) होंगे, इनका मो. 7587016629 है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 भिलाई नगर के लिए प्रेक्षक श्री दीपक कुमार मीणा (आईएएस) होंगे, इनका मो. 7587016630, विधानसभा क्षेत्र 66 वैशाली नगर के लिए प्रेक्षक डॉ. राज कृष्ण प्रुथी (आईएएस), इनका मो. 7587016631 तथा विधानसभा क्षेत्र 67 अहिवारा के लिए प्रेक्षक श्री सुवेन्दु कानुनगो (आईएएस) को नियुक्त किया गया है, इनका मो. 7587016632 है।इसके अलावा व्यय प्रेक्षक 62 पाटन, 63 दुर्ग ग्रामीण एवं 64 दुर्ग शहर के लिए श्री सुकुमार सरकार (आईआरएस) मोबाईल नंबर 7587016635 है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्र. 65 भिलाई नगर, 66 वैशाली नगर, 67 अहिवारा के लिए श्री तारिक मबूद (आईआरएस) व्यय प्रेक्षक होंगे, इनका मोबाईल नं. 7587016636 है। पुलिस प्रेक्षक डॉ. बी. नवीन कुमार (आईपीएस) होंगे, इनका मो. 7587016634 है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा आम जनता उक्त नंबर पर निर्वाचन प्रेक्षकों से सीधे संपर्क कर सकते हैं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 31 अक्टूबर 2023 को डेंगू एलिजा पॉजिटिव के 03 नए प्रकरण मिले है। वर्तमान में डेंगू एलिजा पॉजिटिव भर्ती मरीजों की संख्या 03 है संभावित डेंगू मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मॉस्किटो रिडक्शन सोर्स का कार्य दैनिक रूप से किया गया है। डेंगू एलिजा पॉजीटीव 03 मरीजों में से 01 मरीज सुपेला भिलाई 01 कोसानगर एवं 01 सुंदरनगर भिलाई के रहवासी है। नगर निगम भिलाई, चरोदा रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियॉन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री जे.पी. मेश्राम से प्राप्त जानकारी अनुसार डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण/शहरीय की टीम द्वारा कुल 169923 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या 198139 जिनमें से 82508 खाली कराये गये सभी कंटेनरों में 116531 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया, 165915 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा। उस दिन घर के सारे कन्टेंनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उसको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा।अपील नही मानने पर यदि किसी घर मे पहली बार लार्वा मिलता है तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दूसरी बार लार्वा मिलने पर 500 रूपए से लेकर 5000 रूपए तक का अर्थदंड वसूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वयं की होगी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के द्वारा लोगो से यह अपील की जाती है कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये डेंगू एवं मलेरिया की जाँच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामु. स्वा. केन्द्र/प्राथ. स्वा.के. शहरी प्राथ. स्वा. केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जाँच निःशुल्क किया जा रहा है। जाँच के उपरान्त ही डॉक्टर से परामर्श से दवा लेना उचित होगा।