-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1995 एवं संशोधन नियम 2016 के क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय सर्तकता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक 29 दिसंबर 2023 को अपरान्ह 4 बजे कलेक्टर सभाकक्ष दुर्ग में आयोजित की गई है। आयोजित बैठक में समिति सदस्यों और संबंधित अधिकारियों को उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर बनाने पर बल- संासद श्री बघेल की अध्यक्षता मेें दिशा समिति की बैठक संपन्नदुर्ग : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल की अध्यक्षता एवं कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की उपस्थिति में जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई। सांसद श्री विजय बघेल ने कहा कि नई सरकार के साथ नई व्यवस्था के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित कार्य किया जाएगा। जो भी दिशा-निर्देश व निर्णय लिया जाता है उस पर त्वरित कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। केन्द्र की योजनाओं से जनता वंचित न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में विधायक श्री गजेन्द्र यादव दुर्ग, श्री डोमनलाल कोरसेवाड़ा, दुर्ग ग्रामीण श्री ललित चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव, जनपद अध्यक्ष श्री देवेन्द्र देशमुख एवं जामुल जनपद अध्यक्ष श्री ईश्वर ठाकुर भी सम्मिलित हुए। सांसद श्री बघेल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में राज्य और केन्द्र शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो और योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : जिला पंचायत दुर्ग की सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में 28 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे आयोजित की गई है। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन-2023 की लेखा समाधान संधारण हेतु 28 दिसम्बर 2023 को समय पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्टर सभाकक्ष, कलेक्टर परिसर प्रथम तल दुर्ग में लेखा समाधान बैठक आयोजित की गई हैै। उक्त बैठक में अभ्यर्थी को अपने निर्वाचन व्यय की न्यूनोक्त राशि, यदि कोई है, का लेखा समाधान करने का एक अवसर दिया जाएगा, जिससे निर्वाचन व्यय की विवादित मदों का लेखा समाधान हो सकें। विधानसभा निर्वाचन के अभ्यर्थी बैठक में नियत समय पर उपस्थित होकर निर्वाचन व्यय की विवादित मदों का लेखा समाधन करा सकते हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- नसबंदी कराने पर 3 हजार की प्रोत्साहन राशि
दुर्ग : जिला चिकित्सालय दुर्ग में परिवार नियोजन को बढ़ावा देने हेतु प्रतिदिवस पुरूष नसबंदी डॉ. वाय.के. शर्मा सर्जरी विशेषज्ञ द्वारा किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय दुर्ग में पुरुष नसबंदी एनएसवीटी पद्धति के माध्यम से किया जेाता है जिसमें बिना किसी चीर-फाड़ के नसबंदी निःशुल्क किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय दुर्ग में पुरुष नसबंदी कराने वाले पुरूष को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत 3 हजार रूपये राशि उनके खाते में हस्तांतरित की जाती है। पुरूष नसबंदी कराने से पूर्व हितग्राही को विशेषज्ञ द्वारा बताये गये कुछ ब्लड टेस्ट कराने होते है।डॉ. वाय.के. शर्मा सर्जिकल स्पेशलिस्ट जिला चिकित्सालय दुर्ग ने बताया कि पुरूष नसबंदी करने के कई फायदे है- गर्भावस्था को रोकने में पुरुष नसबंदी 99 प्रतिशत से अधिक प्रभावी है। पुरूष नसबंदी कराने वाले में जटिलताओं की संभावना कम रहती है। पुरूष नसबंदी कराने वाले के हार्माेन के स्तर को प्रभावित नहीं करता है। इसे महिला नसबंदी के सरल और सुरक्षित विकल्प के रूप में चुना जा सकता है। जिला चिकित्सालय दुर्ग में होने वाले सफल पुरुष नसबंदी किये जाने पर डॉ. अरूण कुमार साहू सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने डॉ. वाय.के. शर्मा सर्जरी विशेषज्ञ एवं मेजर ओटी के अधिकारी एवं कर्मचारी को पुरुष नसबंदी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान देने पर शुभकामनाएं दी है। साथ ही आह्वाहन किया गया है कि परिवार नियोजन की इच्छा रखने वाले पुरूष जिला चिकित्सालय दुर्ग में आकर निःशुल्क पुरूष नसबंदी करवा सकते हैद न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिला निर्माण समिति की प्रगति-रथ वेब पार्टल के कार्य की समीक्षा की। उन्हांेने समीक्षा के दौरान बताया कि जिला निर्माण समिति के माध्यम से सॉफ्टवेयर बनाया गया है। जिसमें समिति के द्वारा जिले में जितने भी कार्य कार्यान्वित होगा उसकी एंट्री दर्ज की जायेगी। सभी विभाग अपनी एंट्रियां इस वेब पोर्टल में लोक स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन जैसे अन्य विभाग के उपर कार्य करते है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार जिला परियोजना कार्यालय दुर्ग के पी.एम.श्री. योजना के अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक शाला रुआबांधा, विकासखण्ड- दुर्ग (ग्रामीण) हेतु एक निश्चित अवधि (जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024 तक) के लिए 20 हजार रूपये प्रतिमाह की दर से कार्य करने हेतु स्पेशल ऐजुकेटर के 02 पदो के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इच्छुक आवेदक अपना आवेदन जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा दुर्ग की ओर सीधे अथवा पंजीकृत डाक द्वारा 3 जनवरी 2024 सुबह 10 बजे से शाम 5.30 तक प्रस्तुत कर सकते है। विस्तृत जानकारी जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा दुर्ग के सूचना पटल पर कार्यालयीन समय में अवलोकन कर सकते है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : जिले में राजस्व संबंधी कार्यों के सुचारू रूप से समुचित क्रियान्वयन एवं समस्याओं के निराकरण हेतु राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भिलाई-3 अनुविभाग के अंतर्गत 28 दिसंबर 2023 को ग्राम जामुल, पुरैना, जंजगिरी एवं सिरसाकला में, 29 दिसंबर 2023 को सुरडुंग, उमदा, उरला एवं चोरहा में, 02 जनवरी 2024 को अकलोरडीह, सोमनी, जरवाय एवं परसदा में, 3 जनवरी को मोरिद एवं पथर्रा में, 05 जनवरी को गनियारी, दादर एवं कुगदा में, 06 जनवरी को कुम्हारी में, 8 जनवरी को देवबलौदा में, 09 जनवरी को हथखोज एवं चरौदा में, 10 जनवरी को भिलाई में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा।
धमधा अनुविभाग अंतर्गत 28 दिसम्बर 2023 को तुमाकला, सिल्ली, दानीकोकड़ी, परसबोड़, बरहापुर, धमधा में, 29 दिसंबर 2023 को सोनेसरार, राहटादाह, रक्सा, देवरी, गोबरा एवं ठेंगाभाट में, 1 जनवरी 2024 को दारगांव, गोता, मोहरेंगा, चीचा, अरसी एवं टेकापार में, 2 जनवरी को पथरिया (डो), नवागांव (पु.), हिर्री, टेमरी, साल्हेखुर्द एवं परसकोल में, 03 जनवरी को नवागांव (सा.), पगबंधी, अछोली, हिरेतरा, भाठाकोकड़ी, गाड़ाघाट एवं कंदई में, 04 जनवरी को कन्हारपुरी, पेन्ड्री (कु), बिरझापुर, डंगनिया, मोहलई, बिरोदा एवं हरदी में, 5 जनवरी को घोठा, खिलोराकला, अगार, बसनी, तितुरघाट एवं करेली में, 8 जनवरी को भरनी, पेन्ड्री (गो.), नंदवाय, खजरी, परोड़ा एवं रूहा में, 09 जनवरी को माटरा, धौराभाठा, खैरझिटी, डोडकी, सुखरीकला एवं बोरीबुजुर्ग में, 10 जनवरी को दनिया, सेवती, तरकोरी, पेण्ड्रीतराई, पुरदा एवं सेमरिया (लि.) में, 11 जनवरी को फुण्डा, डोमा, लिटिया, पोटिया (से.), हिर्री एवं मड़ियापार में, 12 जनवरी को बिरेझर में, 15 जनवरी को हसदा में, 16 जनवरी को गाड़ाडीह में, 17 जनवरी को परसदापार में शिविर आयोजित किया जाएगा।
दुर्ग अनुविभाग अंतर्गत 28 दिसम्बर को ग्राम अछोटी, चिंगरी, भेड़सर एवं डांडेसरा, 29 दिसम्बर को बोरई, नगपुरा, जंजगिरी एवं कुथरेल में, 30 दिसम्बर को ग्राम कोलिहापुरी, पीसेगांव, गनियारी एवं खपरी में, 01 जनवरी 2024 को डूमरडीह, उमरपोटी, पीपरछेड़ी एवं रसमड़ा में, 02 जनवरी को ग्राम बोरीगारका, कातरो खपरी कु. एवं कुटेलाभाठा में, 03 जनवरी को कोकड़ी, पुरई, मतवारी एवं रिसामा में, 04 जनवरी को ग्राम घुघसीडीह, खोपली, चंदखुरी एवं हनोदा में, 05 जनवरी को ग्राम धनोरा, खम्हरिया, चिरपोटी एवं मचान्दुर में, 06 जनवरी को ग्राम पाउवारा, करगाडीह, कोटनी एवं मोहलई में, 07 जनवरी को ग्राम ननकट्टी में, 08 जनवरी को चिखली, महमरा, बेलौदी एवं अंजोरा ख में, 09 जनवरी को ग्राम बिरेझर, थनौद, जेवरा एवं सिरसाखुर्द में, 10 जनवरी को ग्राम भटगांव, समोदा, चंगोरी एवं खाड़ा में, 11 जनवरी को ग्राम करंजा भिलाई, कचांदुर, झोला एवं तिरगा में, 12 जनवरी को ग्राम भोथली, निकुम, बासीन एवं खेदामारा, 15 जनवरी को आमटी, विनायकपुर, अरसनारा एवं ढौर में, 16 जनवरी को ग्राम आलबरस, भरदा, बोडे़गांव एवं रवेलीडीह में, 17 जनवरी को ग्राम कोनारी, अण्डा, अंजोरा-ढाबा एवं ढाबा में शिविर आयोजित किया जाएगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- बालकों की शहादत पूरे भारतवर्ष के लिए प्रेरणा का विषयदुर्ग : उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने वीर बाल दिवस के अवसर पर दुर्ग स्थित गुरूद्वारा में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि मानवता के लिए असमिता को बचाने के लिए वीर बालकों ने एक मिशाल कायम की। आज का दिन गुरु गोविंद सिंह जी के दोनों साहिबजादों की शहादत का दिन है। सात और नौ वर्ष की आयु में दोनों वीरों को शहादत मिली। मुगलों के दबाव के बावजूद भी उन्होंने कुर्बानी चुनी, सिख समाज का इतिहास ऐसी कुर्बानियों से गौरवशाली बना हुआ है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : जिले में मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2024 के संबंध में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग कुमार दुबे की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की बैठक विगत 21 दिसम्बर को सायं 04.00 बजे जिला कार्यालय दुर्ग के सभाकक्ष में आयोजित की गयी। जिसमें निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री संतोष कुमार त्रिपाठी तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि श्री सुरेश कुमार धिंगानी, इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री बंटी चौरे, जिला कोषाध्यक्ष, बसपा, श्री देवानंद कुंभकार, विधानसभा प्रभारी बसपा, श्री ओंकार नाथ ताम्रकार, आम आदमी पार्टी, श्री सुरेन्द्र कौशिक, जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी और श्री करन कुमार कन्नौजिया, भारतीय जनता पार्टी उपस्थित थे। बैठक में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता 01 जनवरी 2024 के संबंध में जानकारी दी गयी।मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 06 जनवरी 2024 को किया जाकर 06 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक कार्यालयीन दिवसों में सभी मतदान केन्द्रों में दावा-आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जावेगा। विशेष अभियान दिवस के तहत विशेष शिविर दिवसों 13 जनवरी 2024 (शनिवार) एवं 14 जनवरी 2024 (रविवार) को भी दावा आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जायेगा। सतत् अद्यतीकरण के तहत, मतदाता सूची में नाम जोडने / काटने एवं संशोधन के लिये कार्यालयीन दिवस में किसी भी दिन तहसील कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। 01 जनवरी 2024 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई है ये प्रारूप-6 में आवेदन प्रस्तुत कर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।मतदाता सूची से नाम विलोपन हेतु प्रारूप 07 में, गतदाता सूची की प्रविष्टियों में किसी भी प्रकार के संशोधन के लिये प्रारूप 08 में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान तथा मतदाता सूची से संबंधित किसी भी जानकारी के लिये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर में स्थित टोल फ्री नंबर 1950 में कार्यालयीन दिवस में प्रातः 10ः30 से सायंकाल 05.30 तक की अवधि में संपर्क कर सकते हैं। पुनरीक्षण के समय प्राप्त दावे आपत्ति की सूची वेबसाईट पर उपलब्ध रहेगी। सूची मे आपत्ति होने पर संबंधित निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने, संशोधन एवं स्थानान्तरण के लिये प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाईन एप डाउनलोड कर अथवा अवजमतेण्मबपण्हवअण्पद पोर्टल में ऑनलाईन आवेदन कर सकते है तथा मतदाता सूची में अपना नाम सर्च कर सकते हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : गुरू गोविन्द सिंह जी के साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह जी शहादत को अक्षुण्ण बगये रखने वीर बाल दिवस पर जिला स्तरीय आयोजन दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चन्द्राकर तथा दुर्ग शहर विधायक श्री गजेन्द्र यादव, श्री जितेन्द्र वर्मा तथा खालसा एजुकेशन सोसायटी के वाइफ चेयनमैन श्री तरसेम सिंह ढिल्लन, जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्विनी देवांगन, उपस्थित थे। अतिथियों के स्वागत पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग श्री अभय जायसवाल ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।श्रीमती मनदीप कौर भाटिया ने श्री गुरू गोविन्द सिंह जी एवं उनके पुत्रों के जीवन एवं त्याग तथा बलिदान पर प्रकाश डाला। विद्यार्थी भृतु साहू ने सिक्खों के इतिहास पर प्रकाश डाला। शुभम कुमार ने मौलिक कविता तथा झलक हरदेल ने देशभक्ति, पूर्ण कविता प्रस्तुत की। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में हमारे गौरवमयी इतिहास को भावी पीढ़ी को बताये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए सांसद श्री विजय बघेल ने वर्तमान एवं भावी पीढ़ी को संस्कारी बनाने पर जोर दिया। वीर बाल दिवस आयोजन की घोषणा पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेन्द्र पाण्डेय, जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा दुर्ग से किया। इस अवसर पर सहायक संचालक श्री अमित घोष, सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री राजेश ओझा, एडीपीओ श्री जे. मनहरण, श्री राजेश पाण्डेय, श्री विवेक शर्मा, श्री आई रामटेके, श्रीमती गीता शर्मा, श्रीमती गीता अग्रवाल, श्री कुलदी सिंह, श्री हरमीत सिंह भाटिया, श्री गुलवीर सिंह भाटिया, श्री सुरेन्द्र सिंह आदि, विभिन्न विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-समीक्षा बैठक में केन्द्र सरकार की विश्वकर्मा योजना को शहर क्षेत्र के घर-घर तक पहुँचाने के निर्देश
दुर्ग : नगर पालिक निगम क्षेत्र में आज आयुक्त श्री लोकेश चन्द्राकर ने समीक्षा बैठक लेकर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की टीम को विश्वकर्मा योजना के तहत स्व सहायता समूह के माध्यम से अधिक से अधिक जागरूकता बढ़ाने विभिन्न वार्डों में विशेष जागरूकता लाने की बात कही। उन्होंने समीक्षा के दौरान कहा कि विश्वकर्मा योजना के तहत आवेदन कम देखा जा रहा है। इस बेहतर योजना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचने के लिए निर्देश दिये।आयुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत शहर के किसी भी चॉइस सेंटर के माध्यम से पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को सहायता के लिए संचालित केंद्रीय योजना में आवेदन करने हेतु ऑनलाइन पंजीयन किए जा रहे हैं, इस योजना के तहत कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथोड़ा बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने का काम करने वाले, पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी और मछली का जाल बनाने वाले महिला/पुरुष अपना आवेदन निकटतम चॉइस सेंटर के माध्यम से कर सकते हैं। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत आवेदन करने वाले लोगों को पहले काम के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा 15000 रूपए तक का सामान एवं अपने काम को बढ़ाने के लिए एक लाख रूपए तक का लोन भी दिलाया जाएगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग शहरी अंतर्गत आंगनबाडी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है। नियुक्ति हेतु आवेदन 27 दिसंबर 2023 से 10 जनवरी 2024 तक बाल परियोजना कार्यालय दुर्ग (शहरी) (पांच बिल्डिंग, बाल संरक्षण गृह परिसर महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग) में कार्यालयीन समय सुबह 10 से 5.30 बजे तक (शासकीय अवकाश को छोड़कर) सीधे अथवा पंजीकृत डॉक द्वारा जमा कर सकेंगे। सीधे कार्यालय में जमा करने की दशा में आवेदन बंद लिफाफे में देना होगा। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु 8वी बोर्ड उत्तीर्ण होना चाहिए।परियोजना अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र मठपारा (दक्षिण) सारथी पारा वार्ड क्रं. 3 मठपारा, आंगनबाड़ी केंद्र कसेर गली वार्ड क्र 9 गिरधारी नगर, आंगनबाड़ी केंद्र उड़ियापारा केन्द्र क्रं. 3 वार्ड क्रं. 19 शहिद भगत सिंह, आंगनबाड़ी केंद्र ग्रीन चौक केंद्र क्रं. 1 वार्ड क्रं. 25 गायत्री मंदिर, आंगनबाड़ी केंद्र कातुलबोड़ केन्द्र क्रं. 1 वार्ड क्रं. 59 कातुलबोड़, आंगनबाडी केंद्र बांधातालाब केंद्र क्रं. 3 वार्ड क्रं. 35 वार्ड बांधा तालाब, आंगनबाड़ी केंद्र बांधातालाब कंेद्र क्रं. 4 वार्ड क्रं. 36 गंजपारा, आंगनबाड़ी केंद्र शिव मंदिर मिलपारा वार्ड क्रं. 38, मिलपारा, आंगनबाड़ी इंदिरा कालोनी वार्ड 39 कचहरी वार्ड, आंगनबाड़ी केंद्र बोरसी (अ) वार्ड क्रं. 52, बोरसी, आंगनबाड़ी केंद्र आजाद नगर (अ) वार्ड 57, उरला (पश्चिम) में आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।आवेदन के लिए अर्हताएं- आवेदिका की आयु 18-44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। 1 वर्ष या अधिक सेवा अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता, सहायिका, सह सहायिका, संगठिता को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना नियुक्ति प्रक्रिया की सूचना जारी होने की तिथि से की जाएगी। सेवा की अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष होगी। गणना में पूर्ण होने वाले माह की अंतिम तिथि ली जाएगी। आवेदिका उसी ग्राम की स्थाई निवासी होना चाहिए जिस ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है। शहरी क्षेत्रों में आवेदिका उसी वार्ड की निवासी होना चाहिए।
निवासी होने के प्रमाण में- ग्राम की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज एवं नगरी क्षेत्र होने पर संबंधित वार्ड की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज हो तो आवेदन पत्र में उसके कमांक का उल्लेख कर प्रतिलिपि लगाई जाए अथवा ग्राम पंचायत के सरपंच तथा सचिव द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित अथवा पटवारी तथा नगरीय निकायों में वार्ड पार्षद अथवा पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें वार्ड एवं ग्राम में निवासरत रहने का पता सहित स्पष्ट उल्लेख हो, मान्य किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग शहरी से संपर्क कर सकते हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में राजस्व शिविर भी लगेंगेदुर्ग : जिला प्रशासन द्वारा जिले के नगरीय निकायों की सड़कों को केटल-फ्री बनाने का अभिनव पहल सार्थक हो रही है। जिले के नगर पालिक निगम रिसाली और भिलाई-3 चरोदा के मुख्य मार्गों में पशुओं का विचरण अब नहीं दिखेगा। कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज अधिकारियों की बैठक में समय-सीमा के लंबित प्रकरणों एवं विभागीय कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। समीक्षा के दौरान नगर पालिक निगम रिसाली और भिलाई-3 चरोदा के आयुक्तों ने अवगत कराया कि निगम क्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण सड़कों में विचरण करने वाले पशुओं के लिए गौठानों में समुचित प्रबंध किया गया है। निगम क्षेत्र कीे सड़के केटल-फ्री हो गये हैं। कलेक्टर श्री मीणा ने जिले के नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर की जानकारी ली।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : विकसित भारत संकल्प यात्रा में आज सुशासन दिवस के अवसर पर वैशाली नगर सुपेला में आयोजित किया गया। जिसमें श्रीमती शीतल वर्मा आईएएस, डीआईएफ सेक्रेटरी भारत सरकार द्वारा अग्रणी बैंक जिला दुर्ग और पंजाब और सिंध बैंक के स्टॉल का निरीक्षण किया गया और पीएमईजीपी, पीएमएसवीए निधी, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के ऋण लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए।इसमें लाभार्थियों ने बैंकों से शासकीय योजना के तहत मिली लाभ से उनके जीवन में आईं विकाश और उन्नति के बारे में सबको साझा किया। कार्यक्रम में श्री दिलीप नायक (एलडीएम दुर्ग), सुरेंद्र विद्या पंजाब और सिंध बैंक, बैंक के अधिकारी सुश्री ज्योति कुमारी, डीसीओएस श्री नीलेश महादेव एवं हिमांशु शर्मा ने भाग लिया और सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न ऋणों एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- एक लाख 13 हजार 151 किसान हुए लाभान्वित
- विधायक श्री गजेन्द्र यादव के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न
दुर्ग : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म दिवस पर सुशासन दिवस के अवसर पर दुर्ग जिले की किसानों को वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 दो वर्षों का बोनस राशि किसानों के बैंक खाता में अंतरण किया गया है। राज्य स्तरीय आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा बटन दबाकर किसानों के बैंक खाते में राशि अंतरण करते ही जिले के किसानों के खातों में भी बोनस राशि पहुंच गया। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुर्ग विधायक श्री गजेन्द्र यादव ने प्रतीकात्मक रूप से जिले के 9 किसानों को बोनस राशि का प्रमाण पत्र अपने करकमलों से प्रदान किया।जिसमें ग्राम आमटी के किसान श्री पुरूर्षाेत्तम लाल को 5 लाख 10 हजार 240 रूपए, ग्राम अण्डा के श्री रघुनंदन को 3 लाख 87 हजार 960 रूपए, ग्राम कोलिहापुरी के श्री मोती लाल साहू को 59 हजार 280 हजार रूपए, ग्राम विनायकपुर के श्री योगेन्द्र कुमार को 49 हजार 800 रूपए, ग्राम निकम के माधव प्रसाद को 4 लाख 11 हजार 720 रूपए, ग्राम रिसामा के लेखूदास को 37 हजार 200 रूपए, ग्राम निकुम के सरजू प्रसाद को 3 लाख 24 हजार 950 रूपए, ग्राम कुथरेल के टीकाराम साहू को 36 हजार 950 रूपए और श्री धमरपाल को 2 लाख 45 हजार 520 रूपए बोनस राशि का प्रमाण पत्र शामिल है।मुख्य अतिथि दुर्ग विधायक श्री गजेन्द्र यादव ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में अवगत कराया कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस को देश एवं प्रदेश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने वायदों के मुताबिक सुशासन दिवस पर प्रदेश के किसानों को वर्ष-2014-15 एवं 2015-16 दो वर्षों का धान बोनस राशि 12 लाख से ज्यादा किसानों को 37 सौ 16 करोड़ रुपए देने जा रही है। इसमें दुर्ग जिले की एक लाख 13 हजार 151 किसान भी लाभान्वित हुए है। जिले में 177 करोड़ की राशि किसानों के बैंक खातों में अंतरण की गई। श्री यादव ने कहा कि सरकार ने 18 लाख प्रधानमंत्री आवास निर्माण, मातृ वंदन योजना अंतर्गत विवाहित महिलाओं के लिए प्रति माह एक हजार रूपए तथा 500 रूपए में गैस सिलेण्डर की उपलब्धता शीघ्र सुनिश्चित करने जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री जी के गारंटी को उद्धृत करते हुए किसानों को भरोसा दिलाया की सरकार हर गारंटी पूरी करेगी।जिला सहाकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के प्राधिकृत प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने कहा कि सुशासन दिवस के अवसर पर एक लाख 13 हजार 151 किसानों के बैंक खातों में धान बोनस का 177 करोड़ की राशि सरकार द्वारा अंतरण की गई है, इससे किसानों की आवश्यकताओं के साथ माली हालत में सुधार आएगी। उन्होंने जिले के किसानों को सहकारिता से जुड़कर इसे मजबूती प्रदान करने के लिए बधाई दी। कार्यक्रम को श्री प्रीतपाल बेलंचदन, श्री जागेश्वर साहू, श्री देेवेन्द्र चंदेल और श्री रमाकांत द्विवेदी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्रीमती रमशीला साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के प्रभारी सीईओ श्री हृदेश शर्मा एवं अन्य अधिकारीगण और बड़ी संख्या में किसान भाई उपस्थित थे।जिला मुख्यालय दुर्ग के अलावा विकासखण्ड मुख्यालय धमधा एवं पाटन स्थित जिला सहाकारी केन्द्रीय बैंक ब्रांच में भी बोनस राशि अंतरण का कार्यक्रम किया गया है। जिले के एक लाख 13 हजार 151 किसान लाभान्वित हुए। उनके बैंक खातों में 177 करोड़ 72 लाख 51 हजार 230 रूपए बोनस की राशि अंतरण की गई। दुर्ग विकासखण्ड के 26 हजार 80 किसान के खातों में 39 करोड़ 26 लाख 52 हजार 720 रूपए, धमधा के 34 हजार 343 किसान के खातों में 57 करोड़ 65 लाख 64 हजार 510 रूपए, पाटन के 42 हजार 479 किसान के खातों में 80 करोड़ 80 लाख 44 हजार रूपए बोनस राशि अंतरण की गई।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सुशासन दिवस पर राज्यसभा सांसद, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान से जुड़कर किया श्रम दान
दुर्ग : पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को सुशासन दिवस मनाये जाने की कड़ी में राज्यसभा सांसद डॉ.सरोज पांडेय ने स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा व पार्षदों, जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों-कर्मचारियों ने जिले के सिविल लाइन स्थित नाना-नानी पार्क के समीप स्वच्छता अभियान से जुड़कर श्रम दान कर साफ सफाई व कचरा उठाया।राज्यसभा सांसद ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित की। अटल बिहारी की 99वीं जयंती पर स्वच्छता अभियान के तहत राज्यसभा सांसद डॉ.सरोज पांडेय सहित आयुक्त, पार्षदों एवं नागरिकांे के साथ झाड़ू लगाई। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न माननीय अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदंडों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए नाना-नानी दादा-दादी पार्क के समीप राज्यसभा सांसद सुश्री डॉ. सरोज पांडेय ने आयुक्त लोकेश चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, पूर्व महापौर चंद्रिका चन्द्राकर, देव नारायण चन्द्राकर, नरेंद्र बंजारे, उपायुक्त मोहेंद्र साहू, भवन अधिकारी गिरीश दीवान, जावेद अली, दुर्गेश गुप्ता, पार्षदगण सहित अधिकारी-कर्मचारियों व अन्य जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाई। साथ ही उन्होंने राज्य सभा सांसद ने सफाई कर्मियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन किया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-बकाया धान की बोनस राशि पाकर खिले किसानों के चेहरे
दुर्ग : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशानुरूप एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार राज्य के किसानों को भारतरत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस, सुशासन दिवस के अवसर पर खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 की बकाया धान की बोनस राशि का 3716 करोड़ 38 लाख 96 हजार का भुगतान किया गया। जिले के 1 लाख 13 हजार 151 किसानों को 177 करोड़ 72 लाख रूपए का अंतरण सीधे उनके बैंक खाते में किया गया। जिले के सभी किसानों में भारी उत्साह देखा गया। बोनस राशि के भुगतान के लिए किसानों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : छत्तीसगढ़ राज्य में श्री राम विचार नेताम व श्री केदार कश्यप के केबिनेट मंत्री बनने पर केंद्रिय गोंड़ महासभा धमधा गढ़ की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं व गाड़ा गाड़ा बधाई देते हुए, अध्यक्ष श्री एम. डी. ठाकुर ने अपने संदेश में कहा की श्री नेताम व श्री कश्यप हमारे समाज के कुशाग्र व्यत्तित्व के धनी हैं, जिनके मंत्री बनने से गोंड़ समाज में खुशी की लहर फैल गई है। श्री ठाकुर ने मंत्रीमण्डल में श्री नेताम और श्री कश्यप को शामिल करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का भी आभार व्यक्त करते हुए बधाई दिये हैं।इस अवसर पर सीताराम ठाकुर, पी. एल. नेताम, विष्णु देव ठाकुर, समय लाल मंडावी, पुराणिक नेताम ,राजेश ठाकुर, कमलेश, संतोश मंडावी, राज कुमार, राम कुमार ठाकुर, करण नेताम, पवन किशोरी नेताम, श्रीमती यशेश्वरी ध्रुव, भीषण नागेश, दुर्गा पडौती, अनीता ठाकुर कौशल सहित अनेक लोगों ने बधाई संदेश दिये।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवादुर्ग : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी कलेक्टरों से पहली बार मुखातिब हुए। उन्होंने सभी कलेक्टरों को प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की सूची जल्द तैयार करने के निर्देश दिए ताकि शीघ्र ही इनका निर्माण किया जा सके। उन्होंने प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज दिखना चाहिए। मुख्यमंत्री ने जुआ, सट्टा, अवैध शराब और अपराध पर नियंत्रण के लिए कड़ी कार्रवाई करने को कहा। श्री साय ने राजस्व संबंधी मामलों का निराकरण भी तेजी से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फौती, जाति प्रमाण पत्र, सीमांकन और नक्शा दुरूस्तीकरण जैसे कामों को लेकर जनता से किसी भी तरह की शिकायत नहीं आनी चाहिए। बिना किसी लेन-देन के लोगों के काम तेजी से होने चाहिए। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में नालियों और गलियों की साफ-सफाई पर विशेष जोर देने को कहा। उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव और श्री विजय शर्मा तथा मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में शामिल हुए।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : दुर्ग तहसील के ग्राम पंचायत बासिन एवं खेदामारा में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित हुआ, जिसमंे नागरिकों को कंप्यूटराइज्ड डिजिटाइजेशन ऑफ लैंड रिकॉर्ड के महत्व और लाभों के संबंध में जागरूक किया गया। हितग्राहियों की निःशुल्क खसरा बी 1 का भी वितरण किया गया। साथ ही भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण का कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण होने ग्राम पंचायत बासिन एवं खेदामारा के पटवारी को अभिनंदन पत्र प्रदाय किया गया।इसके अलावा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रूपरेखा अनुसार धरती कहे पुकार की थीम पर नुक्कड़ नाटक, विभिन्न विभागों के केंद्रीय योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों से मेरी कहानी, मेरी जुबानी का कार्यक्रम, सामग्रियों/प्रमाण पत्र का वितरण आदि का कार्य सम्पन्न कराया गया। विभिन्न विभागों की योजनाओं उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड सहित जनहितैषी योजनाओं के बारे में बताया गया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में बंधक श्रमिक सर्वेक्षण का कार्य किया जाना है। सर्वेक्षण हेतु जिला स्तरीय सतर्कता समिति द्वारा नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग को सर्वेक्षण एजेंसी चिन्हित किया गया है।सहायक श्रमायुक्त से प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वेक्षण एजेंसी के वालिंटियर्स एवं सहायक श्रमायुक्त कार्यालय के श्रम निरीक्षक के सहयोग से 23 दिसम्बर से 06 जनवरी तक दुर्ग जिले में अवस्थित संस्थाओं (उद्योग, ईट भट्ठा, कृषि फॉर्म एवं नगरीय निकाय में स्थित दुकान, होटल) में सर्वेक्षण का कार्य किया जाना है। सर्वेक्षण हेतु 500 संस्थानों का चिन्हांकन किया गया है, जहां 2000 श्रमिकों से सर्वे प्रपत्र भरवाया जाएगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्रस्तुत निलंबन प्रस्ताव के आधार पर निर्वाचन कार्य में घोर लापरवाही बरते जाने के फलस्वरूप लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 20(क) तथा सिविल सेवा आचरण नियम के तहत श्री नूतन कुमार यादव भृत्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतई को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में श्री नूतन कुमार को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखण्ड कार्यालय शिक्षाधिकारी दुर्ग होगा।ज्ञात हो कि विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु कार्यालय जिला पंचायत दुर्ग द्वारा श्री नूतन कुमार यादव भृत्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतई की ड्यूटी विधानसभा निर्वाचन 2023 में प्रशिक्षण कार्य हेतु दिनांक 19 अक्टूबर 2023 से 20 अक्टूबर 2023 को बीआईटी दुर्ग में लगायी गई थी। श्री नूतन कुमार यादव को उक्त प्रशिक्षण में अनपुस्थिति के संबंध में दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, उक्त नोटिस का जवाब एक माह पश्चात 22 नवम्बर 2023 को दिया गया, जिसमें स्वास्थ्य खराब होने के कारण प्रशिक्षण में अनुपस्थित होने का लेख किया गया है, किन्तु स्वास्थ्य संबंधी प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया गया है। संबंधित कर्मचारी द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को निलंबन का प्रस्ताव प्रेषित किया गया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग, धमधा एवं पाटन तीनों विकासखण्डों में किसानों को होगा राशि का वितरणजिले में किसानों को दी जाएगी लगभग 17 करोड़ 772 लाख रूपए धान की बकाया बोनस राशिदुर्ग : पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती 25 दिसम्बर को राष्ट्रीय सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले के किसानों को प्रधानमंत्री की गारंटी के अनुरूप दो साल के धान की बकाया बोनस राशि का भुगतान 25 दिसम्बर को किया जाएगा। राज्य शासन द्वारा कृषकों से निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान पर 300 रूपए प्रति क्विंटल की दर से पूर्व के वर्षो का बकाया धान उत्पादन प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने का निर्णय लिया गया है।जिले में धान उत्पादन प्रोत्साहन योजना की राशि का वितरण जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के कार्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही विकासखण्ड पाटन एवं धमधा में भी धान उत्पादन प्रोत्साहन योजना की राशि का वितरण कार्यक्रम किया जाएगा। किसानों को दो साल 2014-15 व 2015-16 की लगभग 17 करोड़ 772 लाख रूपए धान की बकाया बोनस राशि दी जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हितग्राही कृषकों से संवाद करेंगे।जिले में किसानों को विकासखण्ड स्तर पर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पात्र हितग्राही कृषकों को धान उत्पादन प्रोत्साहन राशि संबंधी प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा। बोनस वितरण प्रमाण पत्र का वितरण जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित विकासखण्ड पाटन, विपणन सहकारी समिति धमधा स्थानों पर किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर एलईडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर एवं माईक की आवश्यक व्यवस्था होगी। कार्यक्रम के आयोजन के लिए श्री हृदेश शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय निकुम में छात्रों के लिए मध्यान्ह भोजन बनाने की जांच डी.ई.ओ. द्वारा बी.ई.ओ से कराई गई। बी.ई.ओ. द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदनानुसार स्कूल में मध्यान्ह भोजन कक्ष के अभाव में वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में सायकल स्टैण्ड में भोजन तैयार किया जा रहा था। संबंधित विद्यालय में किचन शेड का अभाव है। प्राचार्य द्वारा उच्चाधिकारियों को किचन शेड के अभाव की जानकारी समयावधि में नही दी गई। डी.ई.ओ. द्वारा प्राचार्य को विद्यालय में किचन शेड के निर्माण होने तक मध्यान्ह भोजन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करने कहा गया है।Facebook