-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सुशील बुनकर के नेतृत्व में कोटवार वर्ग की शानदार प्रदर्शन
बलरामपुर : स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर वर्ष नई ऊर्जा, उत्साह और देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण होता है। लेकिन इस बार का स्वतंत्रता दिवस जिले के लिए ऐतिहासिक बन गया। कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के प्रयासों और संवेदनशील पहल के कारण कोटवार वर्ग को पहली बार स्वतंत्रता दिवस परेड में शामिल होने का अवसर मिला।
लंबे समय से कोटवार वर्ग की पहचान ग्रामीण व्यवस्था के आधार स्तंभ के रूप में होती रही है लेकिन इस बार स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह के दौरान कोटवारों ने परेड कर अलग ही पहचान बनाई है। परेड में श्री सुशील बुनकर के नेतृत्व में कोटवार वर्ग ने कदमताल करते हुए परेड किया। उनकी अनुशासित चाल और समर्पित भाव ने यह साबित कर दिया कि यदि अवसर मिले तो यह वर्ग भी अनुशासन, सेवा और देशभक्ति के क्षेत्र में बेहतर कर सकता है। स्वतंत्रता दिवस पर कोटवारों का परेड विशेष आकर्षण बना रहा। कोटवार वर्ग ने कड़ी मेहनत करते हुए अभ्यास कर परेड में बेहतर प्रदर्शन किया। सुशील बुनकर का कहना है कि पहली बार हमें अपना योगदान को दिखाने का अवसर मिला। और पहली ही परेड में मुख्य अतिथि के द्वारा कोटवार वर्ग परेड की सराहना करते हुए शील्ड भी दिया गया। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है। आगे भी अवसर मिलने पर हम अपना बेहतर योगदान देंगे।
स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर श्री कटारा की पहल और सुशील बुनकर के नेतृत्व में कोटवार वर्ग की शानदार प्रस्तुति ने यह संदेश दिया कि समाज का कोई भी वर्ग छोटा नहीं होता, बस उसे पहचान और अवसर देने की जरूरत होती है। उल्लेखनीय है कि कोटवार वर्ग गांवों में सुरक्षा, अन्य कार्यों और प्रशासनिक सहयोग का दायित्व निभाता आया है। लेकिन इस स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर श्री कटारा के प्रयासों से उन्हें पहली बार स्वतंत्रता दिवस परेड में शामिल कर सम्मानित करना शासन और प्रशासन की समावेशी सोच का प्रतीक है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर जिले भर में उत्साह का माहौल रहा। जिले के युवा ग्रामीणों में भी अनोखा उत्साह देखने को मिला जहां बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में स्थित छत्तीसगढ़ की सबसे ऊँची चोटी गौरलाटा के शिखर पर ग्रामीणों युवाओं ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजरोहण कर देशभक्ति का संदेश दिया। सुबह की पहली किरण के साथ युवा दल ने गौरलाटा की कठिन चढ़ाई शुरू की।चोटी पर पहुँचकर स्थानीय प्रशासन, युवा और ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया। साथ ही भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे भी लगाए। इस अवसर पर युवाओं ने कहा कि यह ध्वजारोहण उनके लिए गर्व का क्षण है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा।
गौरतलब है कि गौरलाटा छत्तीसगढ़ की सबसे ऊँची चोटी है। जिसकी ऊँचाई लगभग 1227 मीटर है। यह चोटी न केवल जिले की शान है, बल्कि प्रदेश के लिए गौरवमयी धरोहर मानी जाती है।
सामरी विधायक ने कुसमी मण्डी प्रांगण में किया ध्वजारोहण
सामरी विधानसभा क्षेत्र में भी इस राष्ट्रीय पर्व को उत्साह और हर्षोल्लास का के साथ मनाया गया। क्षेत्र में सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा ने कुसमी के मण्डी प्रांगण में ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन किया और उपस्थित जनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। इस पर्व पर स्कूली छात्र-छात्राएँ, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी
आम नागरिक शामिल हुए। ध्वजारोहण पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य और नाटक पर मनमोहक प्रस्तुति दी। अंत में विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैंकरा के द्वारा सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी रा. श्री करूण डहरीया, सहित अन्य जन मौजूद रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सांस्कृतिक मंच पर दिखी विकास की झलक
शासन की नीतियों से बदलता परिवेशबलरामपुर : स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में रजत जयंती पर छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष की उपलब्धि को नाट्य, गीत, नृत्य से प्रदर्शित किया गया कि किस प्रकार शासन के नीतियों एवं योजनाओं ने आमजनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है। छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति के माध्यम से दिखाया कि कैसे छत्तीसगढ़ राज्य और जिला संसाधनों के आभाव में उठकर आत्मनिर्भरता और प्रगति की राह पर अग्रसर हुआ। बच्चों ने शिक्षा के क्षेत्र में दिखाया कि पहले जहां संसाधनों की कमी थी। बच्चों में पढ़ाई के प्रति उत्साह नहीं था। लेकिन अब शासकीय योजनाओं से हालात बदल गये हैं। अब बच्चे सुबह-सुबह उत्साह से तैयार होकर स्कूल जाने के निए उत्सुक रहते है।
स्वास्थ्य सेवाओं मे हुए बदलाव को दर्शाते हुए दिखाया गया कि पहले ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में छोटी बीमारी के ईलाज के लिए भी काफी परेशानियां उठानी पड़ती थी। लेकिन अब घर-घर तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच रही है। स्वास्थ्य केन्द्रों में मानव संसाधन पूरा करते हुए बेहतर उपचार किया जा रहा है। साथ ही लोग आयुष्मान भारत योजना से निःशुल्क उपचार का लाभ भी ले रहे हैं।
महिला सशक्तिकरण को प्रस्तुत किया गया कि महतारी वंदन योजना से महिलाओं को आर्थिक सहायता मिल रही है। योजनान्तर्गत पात्र महिलाओं के खाते में प्रत्येक माह 1 हजार रुपये की राशि अंतरित की जा रही है। जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। रजत जयंती वर्ष पर प्रस्तुति के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, विकास जैसे क्षेत्रों में प्रगति को दर्शाया गया।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग के निर्देशानुसार वर्ष 2025-26 को छत्तीसगढ़ राज्य गठन के रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ देश का 26वां राज्य बना। राज्य बनने के पश्चात् छत्तीसगढ़ ने 25 वर्षों की यात्रा में विकास के विभिन्न आयाम संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, कृषि, महिला सशक्तिकरण, वन अधिकार और औद्योगिक इत्यादि क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है। इन्हीं को रजत जयंती वर्ष तक जन-जन तक पहुुंचाना है।
रजत जयंती वर्ष 2025-26 के अवसर पर जिला, विकासखण्ड, ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। साथ ही रजत जयंती वर्ष के अवसर पर विभागों द्वारा 25 वर्षों की यात्रा को प्रदर्शित किया जाएगा। जिसमें 15 अगस्त 2025 से 31 मार्च 2026 तक विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : हर घर तिरंगा अभियान से जिले में उत्सव का माहौल है। जिसमें देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता के प्रति ग्रामीण अंचलों के महिलाओं में भी नई उर्जा का संचार हुआ है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी समुह की महिलाएं अपने हाथों से तिरंगा झंडा तैयार कर रहे है।
विकासखण्ड रामचन्द्रपुर अंतर्गत आदर्श महिला कलस्टर संगठन अंतर्गत विजयनगर के एकता ग्राम संगठन से संबंध कमल फूल, रोशन, खुशबु महिला स्वं-सहायता समूह के द्वारा अब तक 2 हजार झंडा तैयार कर विक्रय किया गया है। जिसमें अब तक स्व-सहायता समूह के महिलाओं को लगभग 60 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई है। इसके साथ ही जिले के समस्त जनपद पंचायत क्षेत्र में क्लस्टर स्तर पर तिरंगा विक्रय हेतु तिरंगा मेला का आयोजन किया जा रहा है। जहां आम जन स्वेच्छा से झंडा खरीदकर हर घर तिरंगा अभियान में सहभागी बन रहे हैं। यह पहल न केवल राष्ट्रीय गौरव और जन-जागरूकता का प्रतीक है, बल्कि ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने की दिशा में एक प्रभावी कदम भी है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : नगर सेना विभाग के 1715 महिला नगर सैनिकों (छात्रावास ड्यूटी) तथा 500 नगर सैनिकों (जनरल ड्यूटी) के रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की गई थी। जिसका परिणाम 08 अगस्त 2025 को जारी किया गया है। उक्त भर्ती का परिणाम विभागीय वेबसाइट सीजीएचजीसीडी डॉट जीओव्ही डॉट ईन एवं फायरएनओसी डॉट सीजी डॉट ईन की वेबसाइट पर अवलोकन किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रजत जयंती वर्ष 2025 के आयोजन के लिए दिये आवश्यक निर्देश
शासकीय संपत्ति में अवैध अतिक्रमण पर करे कार्यवाही - कलेक्टरबलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में जिला संयुक्त कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने अवैध अतिक्रमण, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री आवास सहित विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने रजत जयंती वर्ष 2025-26 के आयोजन के तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बेहतर आयोजन के लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रजत जयंती वर्ष पर जिले के विकास और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जएगा। इसके लिए सभी विभाग अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए अग्रिम तैयारी कर ले। जिससे आयोजन सुव्यवस्थित हो।
कलेक्टर ने अवैध अतिक्रमण के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि किसी भी शासकीय संपत्ति पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि, सड़क, अथवा अन्य सार्वजनिक संपत्तियों पर अवैध कब्जा करना या क्षति पहुंचाना किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि सभी अनुविभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में चिन्हांकित अतिक्रमण की पहचान कर तत्काल कब्जा हटाने की कार्रवाई करें।कलेक्टर श्री कटारा ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि मौसम परिवर्तन के कारण रोगों की बढ़ने की संभावना होती है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में रहें। उन्होंने बुखार, डेंगू, मलेरिया, सर्दी-खांसी, उल्टी-दस्त जैसे अन्य मौसमी बीमारियों के प्रति विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण एवं पीवीटीजी क्षेत्रों में निगरानी रखते हुए मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूकता लाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने पोषण पुनर्वास केन्द्र के संचालन की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों के भर्ती पोषण एवं डिस्चार्ज की स्थिति तथा रिकवरी रेट के संबंध में जानकारी लेते हुए प्रत्येक बच्चे को समय पर संतुलित एवं पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गंभीर कुपोषण से ग्रसित बच्चों की शीघ्र पहचान कर उन्हें एनआरसी में भर्ती करें, ताकि समय पर उपचार मिल सके और उनकी सेहत में सुधार हो। उन्होंने डिस्चार्ज के बाद भी बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी रखने और नियमित फॉलो-अप सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड, वय वंदन कार्ड की समीक्षा करते हुए प्रगति लाने आवश्यक निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास एवं पीएम जनमन आवास योजना अंतर्गत चल रहे आवास निर्माण कार्यों की विकासखण्डवार समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्र एवं जरूरतमंद परिवारों को आवास से लाभान्वित करना शासन की प्राथमिकता है। इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए निरंतर मॉनिटरिंग कर समय-सीमा में आवास पूर्ण कराएं। साथ ही हितग्राहियों से सतत संपर्क कर आवास को पूरा करने प्रेरित करें। बैठक में पेयजल, पशुपालन, मत्स्य पालन, राशन दुकानों में खाद्यान्न भंडारण एवं वितरण के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर. एस. लाल, श्री अभिषेक गुप्ता, सर्व अनुविभागीय अधिकारी सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लिखित परीक्षा 14 सितंबर को होगी आयोजित
परीक्षा में शामिल होने अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य
पंजीयन नहीं करने पर परीक्षा से हो सकते है वंचितबलरामपुर : छत्तीसगढ़ व्यवसायीक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों हेतु लिखित भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन हेतु संभावित परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण में दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नाप जोक, शारीरिक दक्षता परीक्षा उपरांत लिखित परीक्षा हेतु पात्र अभ्यार्थियों की सूची 25 जुलाई को जारी की गई। लिखित परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों का व्यापम द्वारा परीक्षा आयोजित की जा रही है।
लिखित परीक्षा हेतु आवेदन पत्र व्यापम के वेबसाइट में जाकर पंजीयन कराना व लिखित परीक्षा हेतु केंद्र का चयन करना अनिवार्य होगा। साथ ही आवेदन को सफलतापूर्वक सबमिट करना अनिवार्य होगा। उसके पश्चात् ही अभ्यर्थी लिखित परीक्षा हेतु ऑनलाईन से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे। जिस अभ्यर्थी द्वारा व्यापम के वेबसाइट में पंजीयन नहीं किया जाएगा वे अभ्यर्थी लिखित परीक्षा से वंचित होगें। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी 05 अगस्त से 27 अगस्त 2025 तक व्यापम के पोर्टल में पंजीयन उपरांत सबमिट कर सकते हैं। लिखित परीक्षा 14 सितंबर 2025 को दोपहर 02 बजे से संभागीय मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए 08 सितंबर को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए व्यापम की वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है। व्यापम की वेबसाइट की लिंक में पंजीयन करने, ऑनलाईन फार्म भरने तथा अन्य किसी प्रकार की समस्या होने पर समाधान हेतु व्यापम के हेल्पलाइन नम्बर 07712972780 पर संपर्क किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वर्ष 2025 में 126 टीबी मरीज हो रहे हैं लाभान्वित
कलेक्टर ने की अपील, निक्षय मित्र बनकर करें सहयोगबलरामपुर : प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी का उपचार ले रहे मरीजों को समाज के सक्षम वर्ग द्वारा निक्षय मित्र बन अतिरिक्त पोषण सहयोग प्रदान किया जाता है। निक्षय मित्र बनने प्रेरित करने के लिए राज्यपाल रमेन डेका के द्वारा अपने जिला प्रवास के दौरान 10 कोरवा पण्डों मरीजों को निक्षय मित्र बनकर अतिरिक्त पोषण आहार हेतु 500 प्रति मान से स्वेच्छा अनुदान प्रदान किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी बलरामपुर द्वारा निक्षय मित्र बन कर वर्ष 2025 में 126 टीबी मरीजों को अतिरिक्त पोषण आहार प्रदान किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० बसंत कुमार सिंह ने बताया कि निक्षय मित्र बनने वाले टीबी मरीजों को प्रोटीन युक्त आहार उपलब्ध कराते हैं। यह पोषण आहार मरीजों के रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा कर उन्हें तेजी से स्वस्थ्य होने में मदद करता है। टीबी के लक्षणों की जानकारी देते हुए उन्हांेने बताया कि यह संक्रामक रोग है, जो हवा के माध्यम से फैलता है। दो सप्ताह से अधिक खाँसी, शाम को हल्का बुखार आना, पसीना आना, वजन घटना, भूख न लगना तथा बच्चों में वजन का न बढ़ना इसके प्रमुख लक्षण है, ऐसे लक्षण पाये जाने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाँच कराना चाहिए।
कलेक्टर के द्वारा सभी जिला अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं समाज के सक्षम व्यक्ति से अपील किया गया है कि वे लोग भी निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को पोषण आहार प्रदान कर टीबी से लड़ने में मदद कर सकते हैं। जिससे टीबी जैसी भयावह रोग से जिले को टीबी मुक्त किया जा सके।
गौरतलब है कि टीबी एक संक्रामक रोग है जो हवा के माध्यम से फैलता है। दो हफ्ते से अधिक खांसी, शाम को हल्का बुखार, पसीना आना ,छाती में दर्द, वजन में कमी ,भूख न लगना, बच्चों में वजन का न बढ़ना ये कुछ ऐसे लक्षण हैं जो टीबी होना प्रकट करते हैं। लक्षण होने पर नजदीक के अस्पताल में संपर्क करना चाहिए। मरीज 6 माह के डॉट्स के उपचार से पूरी तरह ठीक हो जाता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हर घर तिरंगा अभियान में सर्व समावेशी भागीदारी
बलरामपुर : जिले में हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। आंगनबाड़ी, स्कूल, ग्राम पंचायत, नगरीय निकायो में हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिला, जनप्रतिनिधि एवं आमनागरिक बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। नगर पंचायत वाड्रफनगर में आयोजित तिरंगा रैली में प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते शामिल हुई। हाथों में लहराते तिरंगे और गुंजते देशभक्ति नारे से रैली संपन्न हुई। इस अवसर पर उन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया। उन्होंने आमजनों से ‘हर घर तिरंगा अभियान’ में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए महापुरुषों, स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। आजादी के महत्व को नई पीढ़ी तक पहुँचाना आवश्यक है। उन्होंने विद्यालयों में बच्चों को देशभक्ति के पाठ पढ़ाने, राष्ट्रीय महत्व के विषयों एवं प्रमुख तिथियों की जानकारी देने पर भी जोर दिया।
इसी प्रकार विकासखण्ड रामचन्द्रपुर अंतर्गत तिरंगा मेला जनपद कार्यालय में लगाया गया। जिसमें ग्राम रामपुर के शारदा महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा तिरंगा का स्टॉल लगाया गया। जिसमें लोगों ने उत्साहपूर्वक स्वेच्छा से झंडा खरीदकर हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने संकल्प लिया। विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत दहेजवार में स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर स्वच्छता रैली निकाली और घर, मोहल्ला, सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। साथ ही बताया गया कि देशभक्ति के जैसे स्वच्छता भी जरूरी है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत रनहत, घाघरा, झिंगो, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित जिले भर में विभिन्न जगहों पर तिरंगा रैली निकाली गई। तिरंगे के साथ लोगों की कतारें, देशभक्ति के गीत और नारों की गूंज ने स्वतंत्रता दिवस के पहले जिले को उत्सवमय बना दिया है। जिसमें राष्ट्र प्रेम, एकता और सामाजिक सहभागिता का संदेश दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के नेतृत्व में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’ अभियान चलाया जा रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लंबित प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण करने के दिये निर्देश
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अनुविभाग एवं तहसीलवार राजस्व प्रकरणों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने आमजनों की समस्या के समाधान के लिए राजस्व अधिकारियों को गंभीरता एवं प्राथमिकता के साथ राजस्व प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने न्यायालयवार राजस्व प्रकरणों की जानकारी लेते हुए उनके निराकरण के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी प्रकरण समय-सीमा के भीतर ही निराकृत किये जाये। बैठक में अभिलेख सुधार, हाई कोर्ट प्रकरण सहित, अवैध अतिक्रमण, भू-अर्जन, पट्टा, अभिलेख का दुरुस्तीकरण सहित अन्य राजस्व प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई।
बैठक में कलेक्टर ने एग्रीस्टेक किसान पंजीयन की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि एग्रीटेक पोर्टल पर किसानों का समय से पंजीयन हो ताकि कृषि संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में लक्षित प्रगति सुनिश्चित की जा सके। कलेक्टर श्री कटारा ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लोक सेवा गारंटी, लंबित राजस्व प्रकरणों और पीजी पोर्टल, जन शिकायत की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सभी लंबित प्रकरणों का निर्धारित समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, श्री आर.एन. पाण्डेय, श्री अभिषेक गुप्ता, श्री प्रमोद गुप्ता सहित सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला प्रशासन ने शामिल होने की अपील
बलरामपुर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बलरामपुर में 13 अगस्त 2025 को जिला प्रशासन द्वारा हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा। बाइक रैली 13 अगस्त को शाम 05 बजे संयुक्त जिला कार्यालय से शुरू होकर मिशन चौक, चांदो चौक होते हुए कलेक्टर बंगला (पुराना बस स्टैंड) पर समाप्त होगी।
जिला प्रशासन द्वारा जिले के समस्त गणमान्य नागरिकों, अधिकारी-कर्मचारियों, विभिन्न संगठनों एवं संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित मीडिया के प्रतिनिधियों सहित सभी जिले वासियों से 13 अगस्त को शाम 04ः30 बजे संयुक्त जिला कार्यालय भवन परिसर में उपस्थित होकर इस बाइक रैली में हेलमेट लेकर शामिल होने की अपील की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के द्वारा जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2025 को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दौरान जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानें पूर्णतः बंद रहेगा।
उक्त दिवस में कलेक्टर श्री कटारा ने जिले में मदिरा का अवैध निमार्ण, आधिपत्य, क्रय-विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण तथा तस्करी न हो इस पर पूर्ण नियंत्रण रखने के निर्देश भी दिये हैं। शिकायत प्राप्त होने पर सख्ती से रोक लगाने और जब्ती की कार्यवाही करने के के भी निर्देश दिये हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्राकृतिक खेती द्वारा सुगन्धित धान का वैज्ञानिक विधि से खेती को प्राथमिकता
बलरामपुर : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र बलरामपुर, सरगुजा, मैनपाट एवं कोरिया के वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र, बलरामपुर में किया गया। बैठक का आयोजन जिले में खरीफ, रबी एवं ग्रीष्मकालीन मौसम में कृषि के उन्नत तकनीक के प्रसार और समस्याओं के समाधान के लिए कार्य योजना तैयार करने के उद्देश्य से किया गया। जिसमें सभी सरगुजा संभाग के कृषि विज्ञान केंद्र बलरामपुर, सरगुजा, मैनपाट एवं कोरिया के वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रगति रिपोर्ट एवं वर्ष 2025-26 की प्रस्तावित वार्षिक कार्य योजना का रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया। जिस पर विभागीय अधिकारियों और समिति के सदस्यों एवं प्रगतिशील कृषकों के साथ विस्तृत चर्चा किया गया। निदेशक विस्तार सेवाएं, रायपुर डॉ. एस.एस. टुटेजा द्वारा प्राकृतिक खेती के माध्यम से जीराफूल सुगंधित धान की खेती को अधिक से अधिक बढ़ावा देने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही कृषि महाविद्यालय कोरिया के अधिष्ठाता डॉ. डी.के. गुप्ता द्वारा टमाटर की अच्छी उपज देने वाली किस्म के बारे में जानकारी एवं जैविक खेती को बढावा देने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। कृषि महाविद्यालय शंकरगढ़ के डॉ. जी.पी. पैकरा द्वारा फूलों की खेती, मधुमक्खी पालन एवं ड्रैगन फ्रूट, एवोकाडो, स्ट्रॉबेरी पर प्रक्षेत्र परीक्षण का सुझाव दिया गया। ग्राम पंचायत जाबर के सरपंच श्री उदय राम के द्वारा मधुमक्खी पालन एवं उनके लाभ की जानकारी दी गई। इसके पश्चात् डॉ. एस. एस. टुटेजा द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र, बलरामपुर में संचालित विभिन्न इकाई बीज उत्पादन, शेड नेट, बायो-फ्लोक, आयल पाम, मदर ऑर्चर्ड का निरीक्षण किया गया। साथ ही “एक पेड़ माँ के नाम ” फलदार पौध का रोपण भी किया गया।
बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्रों के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ गौरव कान्त निगम, डॉ. संदीप शर्मा, डॉ. राजेश चौकसे, श्री कमलेश साहू एवं उपसंचालक कृषि बलरामपुर श्री रामचंद्र भगत, सहायक संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं बलरामपुर डॉ. अनीष, सहायक संचालक कृषि अंबिकापुर श्री कुंवर साय पैकरा एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों के वैज्ञानिक, कार्यक्रम सहायक, प्रक्षेत्र प्रबंधक श्री अनिल कुमार सोनपाकर, श्रीमती आरती कुजूर, डॉ. अनूप कुमार पॉल, श्री अर्पण कुमार खलखो, देवेन्द्र कुमार सहित अधिकारी एवं प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
योजना से मिल रही आर्थिक मजबूती
बलरामपुर : राज्य शासन की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना से महिलाओं के जीवन में आत्मनिर्भरता की नई आशा जगी है। योजना किसी के लिए आर्थिक मजबूती का माध्यम बनी है, तो किसी के लिए यह भविष्य की सुरक्षा की नींव साबित हो रही है।
बलरामपुर विकासखंड के गांव सुर्रा में रहने वाली श्रीपती नाग का जीवन कभी संघर्ष की लंबी पगडंडियों से होकर गुजरता था। सुबह होते ही वह और उनके पति खेत की ओर निकल जाते, हाथ में कृषि औजार, कंधे पर बोझ और मन में यह चिंता कि इस बार फसल के लिए खाद-बीज कैसे जुटाया जाएगा। खेत में मेहनत करने पूरी लगन और ताकत भी थी, लेकिन पैसों की कमी अक्सर उनकी मेहनत को आधा अधूरा छोड़ देती थी। कभी मौसम साथ न देता, तो कभी सही समय पर खेती का काम नहीं हो पाता। पिछले कई सालों तक उनका यही संघर्ष चलता रहा। कई बार श्रीपती को बच्चों की जरूरतें टालकर खेत के लिए पैसे जुटाने पड़ते थे।इसी बीच राज्य शासन ने महतारी वंदन योजना लाई। गांव की अन्य महिलाओं की तरह श्रीपती नाग भी योजना से जुड़ी, उनके खाते में हर महीने एक हजार की राशि सीधे आने लगी। एक-एक करके 18 किश्तें उनके खाते में पहुंचीं छोटी सी रकम, लेकिन उनके लिए यह उम्मीद की बुनियाद बन गई। इस बार उन्होंने योजना की राशि का उपयोग धान की फसल लगाने में किया है। उन्होंने बिना उधार लिए खाद और बीज खरीदा। खेत में बुआई समय पर हुई, जिससे खेती सुचारू रूप से चल रही है और पैदावार को लेकर उनकी उम्मीदें बढ़ गई हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना ने हमें केवल आर्थिक सहारा दिया है, अब हमें लगता है कि मेहनत का फल और भी बेहतर होगा। महतारी वंदन योजना न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है, बल्कि ग्रामीण अंचलों में कृषि कार्य को बेहतर करने में भी सहयोग मिल रहा है। श्रीमती श्रीपती नाग जैसे कई महिलाओं के जीवन में महतारी वंदन योजना बदलाव ला रही है, इससे आर्थिक संबल मिल रहा है। साथ ही वे अपने और अपने परिवार के उज्जवल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ा रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : विभिन्न समाचार माध्यम में प्रकाशित ‘‘चार योजनाओं से करोडों खर्च कर एक ही जमीन पर लगे भ्रष्टाचार के पौधे अब उसी जमीन पर उद्यान विभाग डीएमएफ में घोटाले के स्क्रिप्ट तैयार कर पौधा लगाने के तैयारी में जुटा’’ समाचार में प्रकाशित इस खबर को संज्ञान में लेते हुए उद्यानिकी विभाग के अधिकारी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया है कि ग्रामीण पंचायत प्रतिनिधि की उपस्थिति में स्थल का निरीक्षण किया गया। उद्यान विभाग द्वारा पौधारोपण हेतु प्रस्तावित भूमि, शासकीय भूमि है। जिसमें उद्यानिकी विभाग द्वारा पौधरोपण की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में निरीक्षण में पाया गया उक्त भूमि पूर्णत खाली है। उन्होंने बताया कि इस भूमि में सन् 2005 में रतनजोत एवं सन् 2010-11 में एनजीईओ के द्वारा कहुआ के पौधे का रोपण कराया गया था। वर्तमान में स्थल में कुछ रतनजोत के पौधे है तथा शेष परत भूमि है इस भूमि में पौधारोपण कराया जाना है।
उद्यान विभाग अधिकारी ने जानकारी दी है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत पंजीकृत परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि मनरेगा अंतर्गत विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत धंधापुर में तीन वर्ष में 1125 फलदार पौधों का रोपण उद्यानिकी विभाग द्वारा क्रियान्वयन किया जाएगा। जिसके लिए प्रशासकीय स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पौधों की सुरक्षा के लिए डीएमएफ से फेंसिंग एवं सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : रोजगार एवं प्रशिक्षण संस्था 2025-26 के लिए पांचवा एवं छठवां चरण की काउंसलिंग होना है। इस संबंध में सहायक संचालक संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण ने बताया है कि प्रदेश में संचालित समस्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में पंचम चरण में पंजीयन 12 अगस्त से 16 अगस्त 2025 तक किया जाना है। एनआईसी द्वारा मेरिट सूची का प्रकाशन 17 अगस्त 2025 को जारी किया जाएगा। 18 अगस्त से 20 अगस्त तक एनआईसी द्वारा चयन सूची जारी करना व 21 अगस्त से 23 अगस्त तक संस्थाओं द्वारा प्रवेश दिया जाएगा। इसी प्रकार छठवां चरण में पंजीयन 12 से 16 अगस्त 2025 तक किया जाएगा। 24 से 27 अगस्त 2025 तक एनआईसी द्वारा चयन सूची जारी करना व 28 से 29 अगस्त 2025 तक संस्थाओं द्वारा प्रवेश लिया जायेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए 13 अगस्त 2025 को जनपद पंचायत बलरामपुर के सभाकक्ष में प्रातः 11 से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। 10वीं कक्षा उत्तीर्ण इच्छुक आवेदक-आवेदिका निर्धारित स्थल पर अपनी शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रति एक सेट छाया प्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो तो) सहित उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते है।
आयोजित प्लेसमेंट कैंप में महामाया ट्रेक्टर शो रूम बलरामपुर, आकाश एग्रो इण्डस्ट्रीज बलरामपुर, श्रीराम ऑटोमोबाइल (होंडा शो रूम) बलरामपुर, जे.आर. ग्रुप(मैन पावर एवं सिक्योरिटी सर्विस) रामानुजगंज उपस्थित होंगे। प्लेसमेंट कैंप में सेल्समैन के 30, वेल्डर के 02, मैकेनिक के 01, सुरक्षाकर्मी के 50, सुरक्षा सुपरवाईजर के 15, फील्ड ऑफिसर के 10, टेलीकॉलर के 07, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 05 एवं सिक्योरिटी मैनेजर के 03 पदों पर भर्ती की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर में सम्पर्क नंबर 78312-99158, 75877-20774 पर संपर्क कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पुलिस लाईन ग्राउंड बलरामपुर में आयोजित किया जायेगा। मुख्य समारोह में सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महराज ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि श्री चिंतामणि महराज मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन करेंगे तथा देश के लिए शहीद हुए परिवारों को सम्मानित करेंगें। इसके साथ ही मुख्य समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुति होगी तथा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए 13 अगस्त 2025 को जनपद पंचायत बलरामपुर के सभाकक्ष में प्रातः 11 से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। 10वीं कक्षा उत्तीर्ण इच्छुक आवेदक-आवेदिका निर्धारित स्थल पर अपनी शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रति एक सेट छाया प्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो तो) सहित उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते है।
आयोजित प्लेसमेंट कैंप में महामाया ट्रेक्टर शो रूम बलरामपुर, आकाश एग्रो इण्डस्ट्रीज बलरामपुर, श्रीराम ऑटोमोबाइल (होंडा शो रूम) बलरामपुर, जे.आर. ग्रुप(मैन पावर एवं सिक्योरिटी सर्विस) रामानुजगंज उपस्थित होंगे। प्लेसमेंट कैंप में सेल्समैन के 30, वेल्डर के 02, मैकेनिक के 01, सुरक्षाकर्मी के 50, सुरक्षा सुपरवाईजर के 15, फील्ड ऑफिसर के 10, टेलीकॉलर के 07, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 05 एवं सिक्योरिटी मैनेजर के 03 पदों पर भर्ती की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर में सम्पर्क नंबर 78312-99158, 75877-20774 पर संपर्क कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आवास निर्माण सहित अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
बलरामपुर : जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी, स्वच्छ भारत मिशन एवं समग्र तथा अन्य निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तोमर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में निर्माणाधीन आवासों की गहन समीक्षा करते हुए अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त जनपद पंचायतों के अंतर्गत प्रधानमंत्री जनमन आवासों के प्रगति के संबंध में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियमित मॉनिटरिंग कर प्रगति लाने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र एवं राज्य सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना में से है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के मजदूरी भुगतान की जनपदवार समीक्षा करते हुए समय पर मजदूरी भुगतान करने के निर्देश दिये।
जिला पंचायत सीईओ ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा करते हुए अपूर्ण कार्यों को शीघ्र गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि स्वीकृत कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करें। साथ ही उन्होंने श्रमिकों को उनकी मजदूरी भुगतान समय पर प्राप्त हो यह भी सुनिश्चित करने को कहा। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिला पंचायत सीईओ ने शौचालयों एवं सेग्रीगेशन शेड के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान उन्होंने कम प्रगति वाले जनपद पंचायतों के कार्यक्रम अधिकारी एवं तकनीकी सहायकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं का लक्ष्य पूरा करने एवं योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारी कर्मचारी व मैदानी अमला को पूरी निष्ठा, पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने को कहा। बैठक में स्व सहायता समूहों में परिवार सेचुरेशन, एसएचजी बैंक क्रेडिट लिंकेज, लखपति दीदी सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश भी दिए।
समीक्षा बैठक में सर्व जनपद पंचायत सीईओ, अनुविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग, कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा), उप अभियंता, विकासखण्ड समन्वयक, प्रधानमंत्री आवास योजना/स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक/क्षेत्रीय समन्वयक (एनआरएलएम), तकनीकी सहायक (मनरेगा/प्रधानमंत्री आवास), विकास विस्तार अधिकारी, सहायक विकास विस्तार अधिकारी एवं संकाय सदस्य (बीपीआरसी) उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
भाई बन पुलिस ने निभाया फर्ज, लौटाया 19 बच्चों का बचपन
रक्षाबंधन पर सुनी कलाइयों पर बंधेंगे रक्षा के धागे
बलरामपुर : रक्षाबंधन सिर्फ एक धागा बांधने का पर्व ही नहीं है, बल्कि यह रिश्तों के भरोसे, सुरक्षा के संकल्प और प्रेम के अभिव्यक्ति का प्रतीक है। इस वर्ष बलरामपुर-रामानुजगंज में यह पर्व एक खास मायने लेकर आया। ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत पुलिस ने रक्षक बनकर न केवल गुमशुदा बच्चों को खोज निकाला बल्कि कई परिवारों की खुशियाँ लौटाई, जिससे किसी माँ, किसी बहन के आँसू फिर से खुशियों के आँसू में बदल गए। पुलिस प्रशासन ने भाई की भूमिका निभाते हुए जिले के 19 गुमशुदा नाबालिग बच्चों को उनके परिवार से मिलवाया। ये वे मासूम थे जिनका बचपन कहीं भीड़ में खो गया था, कहीं मजबूरी में छूट गया था और कहीं शोषण की अंधेरी गलियों में गुम हो गया था। लेकिन रक्षाबंधन से ठीक पहले, ऑपरेशन मुस्कान 2025 के तहत उन्हें सुरक्षित घर वापस लाया गया। पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देश पर 1 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक जिले में चलाए गए इस अभियान में कुल 19 नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया गया, जिनमें 13 बच्चियां और 06 बालक शामिल हैं। ये बच्चे न केवल छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से, बल्कि चेन्नई, महाराष्ट्र, तेलंगाना, दिल्ली जैसे दूरस्थ राज्यों से भी खोजे गए।
आंसु से मुस्कान तक का अभियान
पुलिस बच्चों के अधिकारों के रक्षा करने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इस अभियान में पुलिस की ज़मीनी मेहनत और मानवीय संवेदना साफ झलकती है। सीमावर्ती गांवों से लेकर शहरी झुग्गियों तक, पुलिसकर्मियों ने दिन-रात एक कर अभियान चलाया। उन्होंने न केवल पुराने गुमशुदगी के रिकॉर्ड खंगाले, ऑपरेशन मुस्कान के तहत थानों में गुमशुदा बच्चों की पुरानी फाइलों को संज्ञान में लेते हुए तत्परता से कार्रवाई की गई। इस 1 महीने के अभियान में गहनता से जांच पड़ताल की गई। जिन बच्चों को लंबे अरसे से अपने परिवार से मिलने की उम्मीद नहीं थी उन बच्चों की पहचान की गई और पुलिसकर्मियों के समर्पण, कड़ी मेहनत और अथक प्रयास का परिणाम है कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बच्चों को सुरक्षित व ससम्मान उनके परिजनों को सौंपा गया।
गुमशुदगी से घर वापसी तक का सफर
ग्राम पुरसवाडीह निवासी जो पेशे से एक साधारण किसान हैं, ने अपनी बेटी के मिलने वाले दिन को याद कर हुए भावुक स्वर में कहा कि मैं गांव का एक सीधा-साधा किसान हूं। वे बताते हैं कि तमिलनाडु का नाम तो सुना था, पर कभी सोचा नहीं था कि मेरी बेटी वहाँ पहुँच जाएगी। जिस दिन वो बिना कुछ बताए घर से चली गई, जैसे हमारे जीवन का कोई बड़ा हिस्सा ही टूटकर अलग हो गया। कई दिन तक समझ नहीं आया क्या करें, कहाँ जाएँ। लेकिन पुलिस ने हमें सिर्फ आश्वासन नहीं दिया, भरोसा भी दिलाया और वो भरोसा निभाया। ऑपरेशन मुस्कान के ज़रिए मेरी बेटी को हजारों किलोमीटर दूर तमिलनाडु से खोजकर वापस लाया गया। जिस दिन थाने से फोन आया कि आपकी बेटी मिल गई है खुशी के आँसू खुद-ब-खुद बहने लगे। वे कहते हैं कि मेरी खुशी लौटाने के लिए मैं पुलिस और इस पूरे अभियान का सदैव ऋणी रहूँगा।
ग्राम खजुरियाडीह निवासी ने बताया कि रिश्तेदार में आयी बालिका 1 जनवरी को अपने घर ग्राम क्योझर जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वह अपने घर नहीं पहुंची। वे बताते है कि पहले तो यही सोचा कि कहीं रिश्तेदारों के यहाँ गई होगी। पूरे गाँव और आस-पास में पता किया, सब जगह खोजबीन की। लेकिन सात दिन बीत गए, और उसका कुछ पता नहीं चला। तब हमने चांदो थाना जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसके बाद हर दिन और हर रात एक ही सवाल रह गया था मेरी बेटी अब कहाँ होगी । हर आहट पर लगता था कि शायद वो आ गई और उसके आने की आस में हमारी निगाहें दरवाजे पर टिक जाती थीं। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, तो मिलने की आस भी धीरे-धीरे छूटती गई।फिर ऑपरेशन मुस्कान के तहत जब पुलिसवालों ने बताया कि हमारी बेटी दिल्ली में सकुशल मिली है और उसे लेकर लौट रहे हैं तो यक़ीन ही नहीं हुआ। ऐसा लगा जैसे हमारी सूनी दुनिया में फिर से उजाला लौट आया हो। आज मेरी बेटी घर में है, हँसती है, बात करती है इससे बड़ी कोई दौलत नहीं। उन्होंने इसके लिए शासन प्रशासन पुलिस और ऑपरेशन मुस्कान से जुड़ी पूरी टीम के प्रति तहेदिल से आभार प्रकट किया।
ऑपरेशन मुस्कान के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल ने बताया की यह अभियान उन बच्चों के लिए चलाया गया है जो किसी कारणवश अपने घरों से बिछुड़ गए थे या गुमशुदा थे। अभियान में जिले की महिला एवं बाल संरक्षण इकाई, चाईल्ड लाईन, थाना स्तरीय पुलिस टीमों व अन्य संबंधित एजेंसियों का सक्रिय सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान का मुख्य उद्देश्य गुमशुदा, बेसहारा एवं तस्करी के शिकार बच्चों की पहचान कर उन्हें सुरक्षा देना है। बच्चों को ढूंढने में आधुनिक तकनीक, सोशल मीडिया, एवं स्थानीय खुफिया नेटवर्क का कुशलतापूर्वक उपयोग किया गया। बलरामपुर पुलिस की इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को बधाई दी एवं आमजन से अपील की कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर जागरूक रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के आकांक्षी विकासखंड शंकरगढ़ में आकांक्षी ब्लॉक फेलो के 1 पद आउटसोर्सिंग प्रक्रिया के माध्यम से ऐजेंसी/कंपनी/फर्म/एनजीओ के चयन के लिए निर्धारित प्रारूप में रूची की अभिव्यक्ति सीलबंद लिफाफे में 06 अगस्त 2025 तक कार्यालय जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज में आमंत्रित की गई थी। प्राप्त आवेदनों को 06 अगस्त दोपहर 03 बजे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सह अध्यक्ष जिला समिति के कार्यालय कक्ष में समिति के समक्ष खोला गया। जिसके उपरांत पात्र/अपात्र सूची जिले के वेबसाइट एवं कार्यालय जिला पंचायत के सूचना पटल में चस्पा कर दी गई है। इस संबंध में 12 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे तक दावा-आपत्ति कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट का अवलोकन एवं जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज से संपर्क किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशानुसार जिले में अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में जिले में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं आम नागरिकों को सुगम मार्ग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अनुविभागीय अधिकारी के श्री आनंद राम नेताम एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री प्रणव राय के नेतृत्व में बलरामपुर मुख्यालय चांदो चौक में सार्वजनिक नाली पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। सार्वजनिक नाली पर कब्जा कर मुख्य मार्ग को संकरा बना दिया गया था जिस पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इस दौरान संबंधितों को अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी भी दी गई कि कोई पुनः अतिक्रमण करता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि जिले में अवैध अतिक्रमण से आम नागरिकों के दैनिक आवागमन को कठिन बना दिया था। विशेषकर स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यागजनों को चलने में भारी कठिनाईयांे का समाना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि सड़कें और नालियां जैसे शासकीय संपत्ति पर यदि कोई अतिक्रमण करता है तो नियमानुसार कार्यवाही भी की जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने जानकारी दी है कि जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की पूर्ति हेतु वॉक इन इंटरव्यू 31 जुलाई एवं 01 अगस्त 2025 को आयोजित की गई थी। वॉक इन इंटरव्यू के पश्चात अभ्यर्थियों के शैक्षणिक दस्तावेजों एवं जारी चयन के आधार पर मेरिट सूची जारी किया गया है। अभ्यर्थी मेरिट सूची का अवलोकन जिले के वेबसाइट एवं कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बलरामपुर के सूचना पटल का अवलोकन कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने जानकारी दी है कि क्रीड़ा परिसर महाराजगंज में रिक्त सीटों की पूर्ति के लिए 16 से 19 जून 2025 एवं 27 व 28 जून 2025 तक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराजगंज के परिसर में शारीरिक परीक्षण लिया गया था। उक्त शारीरिक परीक्षण में भाग लेने वाले छात्रों का मेरिट सूची का भी प्रकाशन किया गया था। वर्तमान में संस्था प्रवेश हेतु चयन सूची जारी किया गया है। संबंधित छात्र/अभिभावक संस्था के अधीक्षिका श्रीमती विनीता भगत मोबाईल नंबर 79993-81763 से संपर्क कर प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण करा सकते हैं। प्रवेश के समय कक्षा 5वीं, 6वीं, 7वीं, 8वीं, 10वीं की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 04 नग फोटो, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, अभिभावक का आधार कार्ड एवं फोटो लाना अनिवार्य है।