- Home
- मुख्य समाचार
-
हैदराबादः तेलंगाना के हैदराबाद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां के शादनगर कस्बे में अज्ञात व्यक्तियों ने 25 साल की लेडी डॉक्टर की प्रियंका रेड्डी की हत्या आग लगाकर कर दी. उसका जला शव गुरुवार को पाया गया. घटना की जानकारी सामने आने के बाद प्रियंका रेड्डी को न्याय दिलाने की मुहिम शुरू हो गई है. इसके लिए ट्विटर पर #RIPPriyankaReddy ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, गुरुवार को प्रियंका रेड्डी का झुलसा हुआ शव रंगा रेंड्डी जिले के शादनगर कस्बे के निकट चतनपल्ली पुल पर पाया गया. प्रियंका रेड्डी शादनगर के अपने घर से कोल्लूरू गांव में एक पशु चिकित्सालय में अपने ड्यूटी के लिए निकली थी. बुधवार को उन्होंने टोल प्लाजा के नजदीक अपनी स्कूटी पार्क की और कैब से काम पर पहुंची. रात में जब वह लौटी तो उन्होंने पाया कि उनकी स्कूटी पंक्चर है.प्रियंका ने अपनी बहन को स्थिति के बारे में बताया और यह भी जाहिर किया कि उन्हें डर लग रहा है क्योंकि आसपास सिर्फ ट्रक और अनजान लोग हैं. इस पर बहन ने उन्हें टोल प्लाजा जाने या फिर स्कूटी छोड़ कैब से आने को कहा. प्रियंका ने बहन को बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें मदद ऑफर की है और उन्होंने थोड़ी देर से कॉल बैक करने की बात कही.रिपोर्ट्स के अनुसार, बहन ने पुलिस को बताया कि कुछ ही मिनट बाद जब प्रियंका को कॉल किया गया तो उनका फोन स्विच ऑफ आने लगा.परेशान परिवार ने पहले टोल प्लाजा पहुंच खुद प्रियंका को तलाशने की कोशिश की, जब वह नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.गुरुवार सुबह पुलिस को हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे के पास एक महिला का जला हुआ शव दिखाई देने की जानकारी मिली.घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर प्रियंका के परिवार से संपर्क किया जिन्होंने कपड़ों और गले के लॉकेट के आधार पर शव प्रियंका का होने की पुष्टि की. मामले में पुलिस ने जांच शुरू करते हुए सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दिए हैं. साथ ही में इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है कि प्रियंका को किसने मदद ऑफर की थी. -
नोएडा: थाना बिसरख क्षेत्र में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के साथ बुधवार शाम को हुई मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश उमेश पंडित गोली लगने से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश का एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक एके- 47 राइफल व कारतूस तथा एक कार बरामद की।
एसटीएफ के एसएसपी राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि एसटीएफ नोएडा यूनिट ने एक सूचना के आधार पर बिसरख थानाक्षेत्र में एक कार को जांच के लिए रोका। कार में कुख्यात बदमाश उमेश पंडित अपने साथियों के साथ अत्याधुनिक हथियार से लैस होकर जा रहा था। बदमाश ने एसटीएफ टीम को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी।
एसएसपी ने बताया कि एसटीएफ ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई। पुलिस बल द्वारा चलाई गई गोली उमेश पंडित को लगी और वह घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी पर आईजी मेरठ जोन द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है।
उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश के ऊपर नोएडा, दिल्ली सहित कई जगहों पर हत्या, हत्या के प्रयास व रंगदारी के 15 से ज्यादा मामले चल रहे हैं। यह बदमाश कुख्यात रणदीप भाटी गैंग का शार्प शूटर है। उन्होंने कहा कि एसटीएफ द्वारा मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाश से एके-47 की बरामदगी से यह पता चलता है कि नोएडा व ग्रेटर नोएडा में सक्रिय कुख्यात गैंगस्टरों के पास अत्याधुनिक हथियार हैं। इससे पूर्व भी कई गैंगवार में अत्याधुनिक हथियारों का प्रयोग हुआ है। -
दिल्ली
उत्तर प्रदेश में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कल रात बड़ा हादसा हो गया। उन्नाव के निकट एक तेज रफ्तार बस टायर फटने के कारण पलट गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ तब ज्यादातर यात्री सो रहे थे। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस में सवार 30 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को पुलिस की मदद से कन्नौत के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि करीब 20 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। इन्हें कानपुर रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही उन्नाव के डीएम और एसपी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों से मुलाकात की, और अस्पताल प्रशासन से सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा। -
नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल की तीन और उत्तराखंड की एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. अब तक के रुझान में खड़गपुर सदर विधानसभा और करीमपुर सीट से सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) आगे चल रही है. वहीं कालियागंज से टीएमसी उम्मीदवार ने जीत हासिल कर ली है.
पिथौरागढ़ में छठे राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. बीजेपी की चन्द्रा पंत 1446 वोट से आगे चल रही हैं. बीजेपी की चन्द्रा पंत को अभी तक 16,237 और कांग्रेस की अंजू लुंठी को 14,791 वोट मिले हैं. सपा के मनोज कुमार भट्ट को 546 वोट, नोटा को 548 वोट मिले हैं.
-
एजेंसी
नई दिल्लीः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युद्ध में घायल हुए सैनिक और उनके परिवार के सरकारी आवास में रहने की अवधि बढ़ाने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके तहत वह तीन महीने से एक साल तक सरकारी आवास में रह सकेंगे. बुधवार को इस संबंध में जारी एक संशोधित विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी.
इस संशोधित विज्ञप्ति को जारी किए जाने के पहले कई पूर्व सैनिकों ने सोशल मीडिया पर रक्षा मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान पर ऐतराज जताया. उस बयान में भूलवश कहा गया था कि सिंह ने युद्ध में मारे गए जवानों के परिवारों के लिए सरकारी आवास रखने की अवधि वर्तमान तीन महीने से बढ़ाकर एक वर्ष करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है.
सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों ने कहा कि इस तरह की सुविधा मृतक सैनिकों के परिवारों के लिए पहले से उपलब्ध है. वर्तमान में, नियमों के मुताबिक शहीद हुए सैनिकों के परिजन और विधवाओं को दो साल तक सरकारी आवास में रहने की सुविधा मिलती है जिसे मामले की स्थिति को देखते हुए डेढ़ साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है.
रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि मंगलवार की प्रेस विज्ञप्ति में गलती से कुछ विवरण का जिक्र हुआ और भूल के लिए गहरा खेद है .
-
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सियासी घमासन से भारत रत्न सचिन तेंदुलकर परेशान हो गए हैं. दरअसल, उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर के नाम का ट्विटर हैंडल बनाकर #iamwithdevendra tweet वायरल किया गया. सवाल उठे तो सचिन को खुद ट्विटर पर सफाई देनी पड़ी. सचिन ने कहा है कि उनके बेटे या बेटी का ट्विटर पर कोई अकाउंट ही नहीं है.
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरे बेटे अर्जुन और बेटी सारा ट्विटर पर नहीं हैं. @jr_tendulkar नाम का ट्विटर अकाउंट अर्जुन को गलत तरीके से प्रस्तुत कर रहा है. यह व्यक्तित्वों और संस्थानों के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण ट्वीट पोस्ट कर रहा है.'' उन्होंने ट्विटर इंडिया से अनुरोध किया कि इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए. -
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को सम्पत्ति का मालिकाना हक प्रदान करने के लिए लोकसभा में पेश किए गए विधेयक को बहुत बड़ा धोखा बताया. आम आदमी पार्टी ने मांग की कि इन क्षेत्रों में निवासियों के घरों की रजिस्ट्री विधानसभा चुनाव से पहले हो जानी चाहिए. राजधानी दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने अनाधिकृत कॉलोनियों के कुछ निवासियों को विधानसभा चुनावों से पहले और अन्य को चुनाव के बाद रजिस्ट्री की सुविधा मुहैया कराने की योजना बनाई है. आप ने कहा, ''पार्टी का मानना है कि यह विधेयक दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के नाम पर भारी धोखाधड़ी है. बीजेपी आगामी चुनाव से पहले जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. जब तक इसमें मकानों की रजिस्ट्री सुनिश्चित नहीं की जाती है, तब तक इस विधेयक का लोगों के लिए कोई मतलब नहीं है. दिल्ली के लोग लंबे समय से अपनी रजिस्ट्री की प्रतीक्षा कर रहे हैं.''
गौरतलब है कि दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को सम्पत्ति का मालिकाना हक प्रदान करने वाला विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पेश किया गया. आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने निचले सदन में अप्राधिकृत कॉलोनी निवासी संपत्ति अधिकार मान्यता विधेयक पेश किया. -
IANS की खबर
सुल्तानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने के लिए एक पुलिस उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. बता दें, कादीपुर पुलिस स्टेशन में तैनात उपनिरीक्षक आनंद गौतम ने 2016 और 2018 के बीच ये टिप्पणियां लिखी थीं, तब उन्हें चेतावनी दी गई थी. हालांकि उन्होंने चेतावनी के बावजूद उन्हें हटाया नहीं था. अब सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हिमांशु कुमार ने उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं.
एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रैंक के अधिकारी को कानूनी कार्रवाई शुरू करने से पहले, गौतम के ट्विटर और फेसबुक पोस्ट की समीक्षा करने के लिए कहा गया है, जिसमें प्रधानमंत्री के खिलाफ छह और आरएसएस और भाजपा के खिलाफ चार टिप्पणियां शामिल हैं.
एसपी ने कहा, 'निलंबित अधिकारी को अपने आचरण को लेकर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है. जिला पुलिस का सोशल मीडिया सेल सभी पुलिस कर्मियों के सोशल मीडिया अकाउंट की समीक्षा करेगा. सभी को आपत्तिजनक पोस्ट से परहेज करने की चेतावनी जारी की गई है.' बता दें, निलंबित उपनिरीक्षक के आपत्तिजनक पोस्ट को स्थानीय भाजपा नेताओं द्वारा कादीपुर एसएचओ ओम वीर सिंह के संज्ञान में लाया गया, जिन्होंने दावा किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री की छवि को भी धूमिल करने की कोशिश की.
-
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में बिदोली के पास यमुना में नहाते समय एक लड़की की डूब जाने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि और दो अन्य लोग लापता हैं. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 वर्षीय नगमा का शव बुधवार की शाम को नदी से निकाला गया. जानकारी के अनुसार नगमा के साथ दो अन्य लड़की जिनका नाम गुल्लो (12) और अनिला (15) है वो भी नगमा के साथ नदी में गई थी.
पुलिस ने बताया कि नगमा का शव तो नदी से निकाला जा चुका है लेकिन गुल्लो और अनिला का अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि दोनों गायब हुई लड़कियों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि अभी इस बारे में ठीक प्रकार से कुछ नहीं कहा जा सकता कि दोनों लड़कियां कहां हैं और क्या वो भी नगमा के साथ नदीं में नहाने गईं थी या नहीं.वहीं, एक अन्य घटना में, शामली जिले के पाथेड़ गांव में आमिर नामक 18 वर्षीय एक किशोर बुधवार को यमुना नदी में नहाते समय डूब गया. पुलिस ने बताया कि गोताखोरों की मदद से आमिर का शव नदी से निकाल लिया गया है और इस बात की जांच की जा रही है कि आमिर की मौत के पीछे की सच्चाई क्या है, पुलिस अभी इस बात की पड़ताल कर रही है कि क्या सच में आमिर की मौत नदी में डूबने से हुई है या फिर कहीं कोई और वजह तो नहीं. -
गोवा : आज लोकसभा चुनाव की मतगणना पूरे देश में की जा रही है और शुरुआती रुझानो को देखते हुए राजग बहुमत मिलने की खुशी का जश्न मना रहा है लेकिन इस बीच भाजपा के लिए बुरी खबर है। उत्तम हिन्दू न्यूज की खबर के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद रिक्त हुई पणजी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार गुरुवार को पराजित हो गए हैं। भाजपा का इस सीट पर 1994 से कब्जा था। भाजपा के सिद्धार्थ कुंकोलेंकर को कांग्रेस के एंटानोसियो मोंसेरेट ने 1,758 वोटों से हरा दिया है। मोंसेरेट को 8,748 वोट मिले, जबकि कुंकोलेंकर को 6,990 वोट मिले।
-
मध्यप्रदेश : मध्य प्रदेश के सीहोर में एक मतगणना केंद्र पर सीहोर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर की हार्टअटैक से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रतन सिंह ठाकुर मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती देखने पहुंचे थे, लेकिन अचानक वो बेहोश होकर गिर पड़े.
मतगणना केंद्र पर मौजूद लोगों ने बताया कि सीहोर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर अपने साथियों के साथ मतगणना केंद्र पर आए थे. तभी वो नतीजे देखते हुए गश खाकर कुर्सियों पर गिर पड़े. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई.मालूम हो कि देशभर में लोकसभा चुनाव की काउंटिंग चल रही है. रुझानों में बीजेपी 300 पार आंकड़े पार करती हुई दिखाई दे रही है. मध्य प्रदेश में खासकर बीजेपी बड़ी जीत की ओर है. कांग्रेस के कई दिग्गज नेता हारते हुए दिखाई दे रहे हैं.2014 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में बीजेपी ने बड़ी बाजी मारी थी. यहां की 29 लोकसभा सीटों में से 27 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था. जबकि कांग्रेस केवल 2 ही सीटें जीत पाई थी.हालांकि, मोदी लहर होने के बावजूद मध्य प्रदेश की गुना और छिंदवाडा सीट बीजेपी कांग्रेस से नहीं छीन पाई थी. लेकिन इस बार कांग्रेस की बची सीटें भी जाते हुए दिखाई दे रही है. -
चंडीगढ़ः पंजाब में कुल 13 लोकसभा सीटों में से आठ पर कांग्रेस ने बढ़त बरकरार रखी हुई है जबकि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और भाजपा दो-दो सीटों पर आगे चल रहे हैं. निर्वाचन आयोग से मिले ताजा रुझान के मुताबिक, आम आदमी पार्टी संगरुर से आगे है. कांग्रेस अमृतसर, फरीदकोट, आनंदपुर साहिब, जालंधर, खडूर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला सीटों पर आगे चल रही है जबकि अकाली दल बठिंडा और फिरोजपुर सीटों पर आगे चल रही है. खडूर साहिब सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जसबीर सिंह डिम्पा शिअद प्रत्याशी और पूर्व एसजीपीसी प्रमुख बीबी जागीर कौर से 50,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं.
पटियाला सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी प्रनीत कौर शिअद प्रत्याशी सुरजीत सिंह रखरा के खिलाफ 38,000 ये अधिक मतों के अंतर से आगे चल रही हैं. अमृतसर से मौजूदा सांसद और कांग्रेस उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार हरदीप सिंह पुरी से 27,000 से अधिक मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.फिरोजपुर सीट से शिअद प्रमुख और उम्मीदवार सुखबीर सिंह बादल कांगेस प्रत्याशी और मौजूदा सांसद शेर सिंह घुबाया के खिलाफ 55,000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. केंद्रीय मंत्री और शिअद उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल अपने प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वारिंग से 6,627 मतों से आगे चल रही हैं.कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी आनंदपुर साहिब सीट पर अकाली दल उम्मीदवार और मौजूदा सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा से 11,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं. भाजपा उम्मीदवार सोम प्रकाश होशियारपुर (आरक्षित) सीट से अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस प्रत्याशी राज कुमार छब्बेवाल से 13,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं.फरीदकोट सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद सादिक अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी और शिअद उम्मीदवार गुलजार सिंह रानिके से 22,000 मतों से आगे चल रहे हैं. लुधियाना में कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी और लोक इंसाफ पार्टी के उम्मीदवार सिमरजीत सिंह बैंस से 22,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं.फतेहगढ़ साहिब सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अमर सिंह शिअद उम्मीदवार दरबार सिंह गुरु से 24,000 मतों से आगे चल रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा उम्मीदवार सन्नी देओल गुरदासपुर से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ से 40,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं. जालंधर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार संतोख सिंह चौधरी शिअद उम्मीदवार चरणजीत सिंह अटवाल से 7,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं. आप के भगवंत मान संगरूर में कांग्रेस उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों से 31,000 से अधिक मतों आगे चल रहे हैं.
















.jpg)
.jpg)




