वायरल हुई सचिन तेंदुलकर के बेटे की फेक ट्विट, सचिन ने कहा- वे ट्विटर पर है ही नहीं
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सियासी घमासन से भारत रत्न सचिन तेंदुलकर परेशान हो गए हैं. दरअसल, उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर के नाम का ट्विटर हैंडल बनाकर #iamwithdevendra tweet वायरल किया गया. सवाल उठे तो सचिन को खुद ट्विटर पर सफाई देनी पड़ी. सचिन ने कहा है कि उनके बेटे या बेटी का ट्विटर पर कोई अकाउंट ही नहीं है.
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरे बेटे अर्जुन और बेटी सारा ट्विटर पर नहीं हैं. @jr_tendulkar नाम का ट्विटर अकाउंट अर्जुन को गलत तरीके से प्रस्तुत कर रहा है. यह व्यक्तित्वों और संस्थानों के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण ट्वीट पोस्ट कर रहा है.'' उन्होंने ट्विटर इंडिया से अनुरोध किया कि इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.
Leave A Comment