- Home
- खेल
-
एजेंसी
ऋषभ पंत चोटिल होने के बाद करीब छह महीने के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे, तो वहीं चिंता यह चली है कि फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज में भारतीय विकेटकीपर कौन होगा शुक्रवार को कार दुर्घटना में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद अब यह बहुत ही मुश्किल है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी में शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा ले सकें. पंत की जो स्थिति है, उसके हिसाब से वह अगले पांच से तीन-चार महीनों के लिए सक्रिय क्रिकेट से दूर रहने को मजबूर हो सकते हैं. और ऐसे में यह भी संभव है कि दिल्ली कैपिटल्स को उनकी जगह किसी और को कप्तान चुनना पड़े. ऐसे में नई सेलेक्शन कमिटि के सामने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए एक चैलेज दो विकेटकीपर बल्लेबाजों का चयन करना होगा.
भारतीय टेस्ट विकेटकीपर के स्थान के लिए अब अचानक दौड़ शुरू हो जायेगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि नौ फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला में खेलने के लिये तीन खिलाड़ियों केएस. भरत, उपेंद्र यादव और सफेद गेंद के विशेषज्ञ ईशान किशन में से किसे चुना जाता है. हालांकि, पंत के हुए ‘एक्स-रे' और ‘सीटी स्कैन' की रिपोर्ट में कोई फ्रेक्चर, मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में कोई चोट नहीं आया है, लेकिन उनके घुटने और टखने में कई ‘लिगामेंट टीयर' के कारण वह निश्चित रूप से काफी समय तक बाहर रहेंगे.
ऐसे में अब नयी चयन समिति के पास तीन विकल्प होंगे. या तो भारत "ए" के दो विकेटकीपर भरत और उपेंद्र मुख्य टीम में शामिल होंगे या फिर बायें हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज किशन टीम में जगह बनाएंगे. बहरहाल, इस विषय पर पूर्व स्टंपर सबा करीम ने कहा कि इस स्थिति में ईशान किशन सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं. उन्होंने कहा कि यह सही है कि केएस भरत को टेस्ट टीम के लिए तैयार किया जा रहा है, लेकिन मेरा मानना है कि ईशान इसके लिए मौजूद सर्वश्रेष्ठ विकल्प है. खासतौर पर यह देखते हुए जैसी भूमिका पंत बल्लेबाजी में निभा रहे थे, उसमें ईशान एकदम फिट बैठते हैं. -
एजेंसी
कुल 405 खिलाड़ी ऑक्शन में उतरे थे, जिसमें से सिर्फ 80 खिलाड़ियों पर बोली लगी। इनमें से 29 खिलाड़ी विदेशी रहे। 10 टीमों को मिलाकर कुल 206.5 की रकम खिलाड़ियों को खरीदने के लिए थी। इसमें से सिर्फ 167 करोड़ रुपये खर्च हुए। आईपीएल-2023 का मिनी ऑक्शन विदेशी क्रिकेटरों के लिए मेगा ऑक्शन बन गया। आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों ने विदेशी क्रिकेटरों पर दिल खोलकर पैसे लुटाए। बोली इतनी बड़ी लगी कि आईपीएल इतिहास के सारे रिकॉर्ड टूट गए। इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को 18.5 करोड़ और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन 17.50 करोड़ रुपये के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे पहले दो क्रिकेटर बन गए। करन को पंजाब किंग्स और ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने खरीदा।
मिनी ऑक्शन शुक्रवार को ढाई बजे शुरू और रात करीब पौने नौ बजे खत्म हुआ। यानी ऑक्शन करीब छह घंटे चला। कुल 405 खिलाड़ी ऑक्शन में उतरे थे, जिसमें से सिर्फ 80 खिलाड़ियों पर बोली लगी। इनमें से 29 खिलाड़ी विदेशी रहे। 10 टीमों को मिलाकर कुल 206.5 की रकम खिलाड़ियों को खरीदने के लिए थी। इसमें से सिर्फ 167 करोड़ रुपये खर्च हुए। इसमें से 103.95 करोड़ यानी 62.25 फीसदी राशि ऑलराउंडर्स के खाते में गई। जो रूट, लिटन दास, जोशुआ लिटिल, रीस टॉप्ली, फिल सॉल्ट, विल जैक्स, सिकंदर रजा पहली बार आईपीएल खेलते दिखेंगे। वहीं, केन विलियम्सन को नया घर मिला। पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद से खेलने वाले विलियम्सन को इस साल डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस ने खरीदा। इंग्लिश टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स पर पिछली साढ़े 12 करोड़ रुपये की बोली का भी रिकॉर्ड टूट गया। उन्हें 16.25 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा। वह आईपीएल ऑक्शन इतिहास के संयुक्त रूप से तीसरे महंगे क्रिकेटर बन गए। वहीं, पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन करने वाले वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को लखनऊ ने 16 करोड़ में खरीदकर चौंका दिया।
इसी के साथ पूरन नीलामी इतिहास में एक और रिकॉर्ड बना दिया। विकेटकीपर के तौर पर अब तक सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले विकेटकीपर मुंबई के ईशान किशन (15.25 करोड़) थे। किसी को उम्मीद नहीं थी कि पूरन पर इतनी बोली लगेगी। पूरन सिर्फ आईपीएल नहीं, टी20 वर्ल्ड कप में भी खराब फॉर्म में रहे थे। बोली के सबसे महंगे टॉप-5 क्रिकेटर विदेशी रहे, जिन्हें कुल मिलाकर साढ़े 81 करोड़ रुपये में खरीदा गया। इनमें करन के अलावा, कैमरन ग्रीन (17.50 करोड़), बेन स्टोक्स (16.25 करोड़), निकोलस पूरन (16 करोड़) और हैरी ब्रुक (13.25 करोड़) शामिल हैं।
मुकेश, विवरांत, मयंक डागर बने करोड़पति
भारतीय क्रिकेटरों में सबसे महंगे बिकने वाले मयंक अग्रवाल रहे। उन्हें हैदराबाद ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा। हर बोली की तरह इस बार अनजान चेहरों पर टीम मालिकों ने उम्मीदों से ज्यादा रुपये लुटाए। बेहद कठिन शुरुआती दिन काटने वाले बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को साढ़े पांच करोड़ में दिल्ली ने खरीदा, तो जम्मू कश्मीर के ऑलराउंडर विवरांत शर्मा पर 2.60 करोड़ और हिमाचल प्रदेश के स्पिनर मयंक डागर पर हैदराबाद ने 1.8 करोड़ रुपये की मोटी राशि लगाई। हरिद्वार में जन्मे उत्तराखंड के राजन कुमार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 70 लाख रुपये में खरीदा। पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलने वाले शिवम मावी अनकैप्ड भारतीय क्रिकेटरों में सबसे महंगे रहे। उन्हें गुजरात ने छह करोड़ में खरीदा।
हैरी ब्रुक को हैदराबाद ने 13.25 करोड़ में खरीदासैम करन के लिए मुंबई इंडियंस और पंजाब में जमकर संघर्ष चला। दोनों ही टीमें टी-20 विश्व कप के मैन ऑफ द टूर्नामेंट को छोड़ने को तैयार नहीं थीं, लेकिन मुंबई के पास ज्यादा राशि शेष नहीं होने के कारण उन्हें रुकना पड़ा। हालांकि, मुंबई ने करन की कमी अगली बोली में ग्रीन के रूप में पूरी कर ली। सनराइजर्स हैदराबाद ने एशियाई धरती पर शानदार प्रदर्शन करने वाले इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रुक को 13.25 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि में खरीदा। इसके बाद इस टीम ने दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन पर सवा पांच करोड़ रुपये की मोटी राशि खर्च की। वहीं, राजस्थान ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर को 5.75 करोड़ की मोटी राशि में खरीदा। आरसीबी ने 75 लाख के बेस प्राइस वाले इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली को 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा।
आयरलैंड के जोशुआ लिटिल ले उड़े 4.40 करोड़
आयरलैंड के लिए टी-20 में सौ से अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल को गुजरात ने 4.40 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। लिटिल टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक भी ले चुके हैं। वह आईपीएल में खेलने वाले आयरलैंड के पहले प्लेयर होंगे। वहीं, हैदराबाद ने इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद को उनके बेस प्राइस दो करोड़ में खरीदा। आरसीबी ने इंग्लैंड के ही ऑलराउंडर विल जैक्स को 3.2 करोड़ रुपये में लिया। भारत के खिलाफ टी-20 में शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज राइली रूसो को 4.60 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। ईशांत, रहाणे, जयदेव, चावला, अमित बेस प्राइस में खरीदे गए ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, जयदेव उनादकट जैसे अनुभवी क्रिकेटर आईपीएल की बोली में जगह पाने में सफल रहे। तीनों को उनके बेस प्राइस 50 लाख में क्रमश: दिल्ली, चेन्नई और लखनऊ ने खरीदा। भारतीय क्रिकेटर पीयूष चावला और अमित मिश्रा को 50-50 लाख में मुंबई और लखनऊ ने अपनी टीम में शामिल किया। पिछली बार 14 करोड़ में हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन को दो करोड़ में गुजरात ने खरीदा। हिमाचल प्रदेश के वैभव अरोड़ा को 60 लाख में केकेआर ने अपनी टीम में शामिल किया।
रूट और शाकिब को आखिरी राउंड में खरीदा गया
इंग्लैंड के जो रूट, दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को पहले राउंड में कोई खरीदार नहीं मिला था। हालांकि, एक्सलरेटेड ऑक्शन के दौरान सभी को खरीदार मिल गया। रूट की बेस प्राइस एक करोड़ रुपए थी और उन्हें इसी रकम में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा। रुसो की बेस प्राइस दो करोड़ रुपए थी और उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 4.60 करोड़ रुपये में खरीदा। रूट पहली बार आईपीएल खेलते दिखेंगे। रूसो 2014 और 2015 के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा थे। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा। शाकिब 1.50 करोड़ और लिटन 50 लाख रुपये में बिके।जैम्पा और मोहित शर्मा भी बिकेऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा को राजस्थान रॉयल्स ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा। वेस्टइंजडीज के अकील हुसैन को सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके बेस प्राइस एक करोड़ रुपये में खरीदा। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को गुजरात टाइटंस ने उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा। दक्षिण अफ्रीका के तब्रेज शम्सी, अफगानिस्तान के मुजीब-उर रहमान, इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन और न्यूजीलैंड के एडम मिल्न नहीं बिके। इसके अलावा श्रीलंका के कुसल मेंडिस, कप्तान दासुन शनाका और इंग्लैंड के टॉम बैंटन भी अनसोल्ड रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री करेंगे ट्रॉफी का अनावरण
मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में होगा स्वागत समारोह
रायपुर : हॉकी वर्ल्ड ट्रॉफी 24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ पहुंचेगी। राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ट्रॉफी का अनावरण करेंगे। हॉकी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को हॉकी इंडिया नई दिल्ली द्वारा देश के विभिन्न 16 राज्यों में भ्रमण कराया जा रहा हैं। अंतिम पड़ाव में यह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच रही है। गौरतलब है कि ओडिशा में 13 से 29 जनवरी 2023 तक एफआईएच ओडिशा मेन्स वर्ल्ड कप आयोजित किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता भुवनेश्वर और राउरकेला में संपन्न होगी।
हॉकी वर्ल्ड ट्रॉफी रायपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में इस ट्रॉफी के स्वागत के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल होंगे। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री निवास में सुबह 10.30 बजे आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री बघेल हॉकी वर्ल्ड ट्रॉफी का अनवारण भी करेंगे।
छत्तीसगढ़ हॉकी के महासचिव श्री मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि यह पहला मौका है, जब हॉकी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी रायपुर आ रही है। इसके पूर्व 23 दिसंबर 2022 को फील्ड मार्शल के.एम. करिअप्पा स्टेडियम बेंगलुरू (कर्नाटक) में एक भव्य समारोह में ट्रॉफी को छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष श्री फिरोज अंसारी को सौंपा जाएगा।
श्री अंसारी बेंगलुरू से यह ट्राफी लेकर सुबह 9 बजे फ्लाइट से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुचेंगे, जहां बाजे-गाजे के साथ ट्रॉफी का स्वागत किया जाएगा। सभी खिलाड़ी तथा खेल संघ के पदाधिकारी वहां से ट्रॉफी को लेकर सुबह 10.30 बजे मुख्यमंत्री निवास पहुचेंगे। कार्यक्रम के बाद ट्रॉफी को रैली के रूप में शहर के नेताजी सुभाष स्टेडियम ले जाया जाएगा। वहाँ से शहर के एक बड़े मॉल और तेलीबांधा मरीन ड्राइव में आम जनता के लिये प्रदर्शन के लिए ले जाया जाएगा। इसके बाद यह ट्रॉफी विश्व कप आयोजन स्थल भुवनेश्वर के लिये रवाना होगी।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन तथा ‘छत्तीसगढ़ हॉकी‘ ने सभी खिलाड़ी और खेलप्रेमी जनता से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है। -
एजेंसी
FIFA World Cup : में क्वार्टर फाइनल के मैच खत्म हो गए हैं और 4 टीमों ने सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है. इस बार भी कई रोमांचक मैच देखने को मिले. सुपर 16 राउंड के बाद क्वार्टर फाइनल राउंड में भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. खासकर इंग्लैंड और पुर्तगाल का वर्ल्ड कप से बाहर होना फैन्स को हैरान कर गया. बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में फ्रांस, अर्जेंटीना, क्रोएशिया और मोरक्को की टीम पहुंच गई है.
क्वार्टर फाइनल में किस टीम को मिली जीत# क्रोएशिया ने ब्राजिल को पेनल्टी शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई (4-2)# अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने का कमाल किया (4-3)# मोरक्को ने पुर्तगाल को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही# फ्रांस ने इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह (2-1)सेमीफाइनल के मुकाबले14 दिसंबर- अर्जेंटीना बनाम क्रोएशिया (12.30 रात में)15 दिसंबर - फ्रांस बनाम मोरक्को (रात 12:30 बजे)
तीसरे स्थान का मैच17 दिसंबर 2022 - रात 8:30 बजे, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम
फाइनल18 दिसंबर 2022 - रात 8:30 बजे, लुसैल स्टेडियम
भारत में किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्टफीफा विश्व कप का लाइव टेलीकास्ट भारत में Sports 18 चैनल पर होगा.
भारत में ऑनलाइन स्ट्रीमिंगफीफा विश्व कप का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Jio Cinema app पर होगा. -
एजेंसी
Bangladesh vs India 3rd odi: रोहित शर्मा चोट के कारण तीसरे वनडे से बाहर हो चुके हैं, तो केएल राहुल इस मैच में कप्तानी करने जा रहे हैं. पिछले दो वनडे मैचों में पिछड़ने के बाद टीम इंडिया शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में मेजबानों से चटगांव में भिड़ेगी. बांग्लादेश के खिलाफ पहले से ही 2-0 की अजेय बढ़त हासिल है. पहले वनडे में बांग्लादेश एक विकेट, तो दूसरे मैच में उसे पांच रन से जीत मिली. वहीं, अब जबकि रोहित शर्मा पहले से ही चोट के कारण तीसरे वनडे से बाहर हो चुके हैं, तो इस आखिरी मैच में केएल राहुल के कप्तानी संभालने की उम्मीद है. और हालात को देखते हुए केएल राहुल पर खासा दबाव होगा कि वह भारत को सूपड़ा साफ होने से बचाए.
अब जबकि चोट के कारण कुलदीप सेन और दीपक चाहर भी सीरीज से बाहर हो गए हैं, तो संभावना यही है कि रजत पाटीदार शनिवार को अपने वनडे करियर का आगाज करेंगे. और उनके इस मैच में नंबर पांच पर खेलने की उम्मीद है. वहीं, पिछले मैच में नई ओपनिंग जोड़ी के फ्लॉप रहने के बाद केएल राहुल तीसरे वनडे में पारी शुरू करने की फिर से जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. ऐसे में कोहली नंबर तीन, अय्यर नंबर चार, सुदंर छह पर और अक्षर पटेल नंबर सात पर खेलने उतरेंगे.
जहां, बल्लेबाजी में रजत पाटीदार नंबर पांच पर आएंगे, तो बॉलिंग में कुलदीप सेन की जगह कुलदीप यादव को मिलने जा रही है. शारदूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक ये तीन पेसर हैं, जो इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं. पिछले मैच की तुलना में पाटीदार और कुलदीप यादव ये दो बदलाव तय हैं. ऐसे में तीसरे वनडे में भारत की यह इलेवन मैदान पर उतरेगी. -
एजेंसी
FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप के सुपर 16 राउंड में ब्राजिल ने साउथ कोरिया को 4-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.फीफा वर्ल्ड कप के सुपर 16 राउंड में ब्राजिल ने साउथ कोरिया को 4-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. अब 5 बार की विश्व चैंपियन ब्राजिल का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला क्रोएशिया से होगा. साउथ कोरिया के कि खिलाफ मैच में ब्राजिल की ओऱ से पहला गोल मैच के 7वें मिनट में हुआ, विनीशियस जूनियर ने ब्राजिल की ओर से पहला गोल दागा तो वहीं नेमार ने 13वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल करके ब्राजिस को 2-0 से बढ़त दिला दी. 29वें मिनट में रिचार्लिसन ने गोल करके मैच को पूरी तरह से ब्राजिल की ओर मोड़ दिया. इसके बाद लुकस पकेटा ने 36वें मिनट में गोल करके ब्राजिल को 4-0 से आगे कर दिया, यहां से मैच पूरी तरह से ब्राजिल के खेमें पहुंच गया.
हालांकि साउथ कोरिया ने मैच के 76वें मिनट में गोल करके स्कोर को किसी तरह से 4-1 तक ले जाने में सफलता हासिल की. साउथ कोरिया की ओर से पाइक सियुंग हो ने गोल करके मैच में गोल करने का खाता खोला लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी. आखिर में मैच का समय जब खत्म हुआ तो ब्राजिल 4-1 से साउथ कोरिया से आगे था.पेले को किया नमनमैच के बाद ब्राजिल के खिलाड़ियों ने इस जीत को महान फुटबॉलर पेले को समर्पित किया. बता दें कि पेले इस समय अपनी खराब तबीयत के कारण अस्पताल में भर्ती हैं. ब्राजील के खिलाड़ियों ने जीत के बाद पेले के नाम का बैनर लेकर पोज देते रहे और उन्हें याद किया.बता दें कि ब्राजील के महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले को ‘ ट्यूमर' के उपचार की जरूरतों के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे. पेले ने 1958, 1962 और 1970 में ब्राजील को विश्व कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए 92 मैचों में 77 गोल किये है. वह ब्राजील के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी है.नेमार ने बनाया रिकॉर्डनेमार फीफा वर्ल्ड कप के तीन अलग-अलग संस्करणों में गोल करने वाले तीसरे ब्राजीलियाई खिलाड़ी बन गए हैं. यही उपलब्धि इससे पहले रोनाल्डो और पेले ने भी हासिल की थी. -
एजेंसी
अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान ने भारत के अगले कप्तान को लेकर अपनी राय दी है. बता दें कि हाल के समय में भारतीय टीम को लगातार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. बड़े से बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम को हार नसीब हो रही है.
अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान ने भारत के अगले कप्तान को लेकर अपनी राय दी है. बता दें कि हाल के समय में भारतीय टीम को लगातार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. बड़े से बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम को हार नसीब हो रही है. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. यही नहीं खबर ये भी है कि आने वाले समय में रोहित को टी-20 की कप्तानी पद से हटाया जा सकता है. कई दिग्गजों का मानना है कि टी-20 में यदि रोहित कप्तान नहीं रहे तो हार्दिक पंड्या को कप्तान बना देना चाहिए. ऐसे में अब राशिद खान ने भी अपनी राय दी है और कहा कि हार्दिक टीम इंडिया का नेतृत्व करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. उनके अंदर भारत का कप्तान बनने का काबिलियत है और वो एक सफल कप्तान बन सकते हैं.ANI न्यूज एजेंसी के साथ बात करते हुए राशिद ने अपनी बात रखी है. बता दें कि आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी हार्दिक ने की थी और कप्तान के तौर पर अपने पहले ही आईपीएल में हार्दिक ने गुजरात को चैंपियन बना दिया था. हार्दिक औऱ राशिद एक साथ गुजरात टाइटंस की टीम की ओर से खेले थे. ऐसे में राशिद को लगता है कि हार्दिक भारत के लिए अच्छे कप्तान साबित होंगे और यह जिम्मेदारी लेने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. राशिद ने आगे ये भी बताया कि अगले कप्तान का नाम देना भारतीय क्रिकेट बोर्ड का फैसला है, लेकिन मुझे उनकी कप्तानी में खेलने में काफी मजा आया.बता दें कि हार्दिक ने हाल ही में न्यूजीलैंड के दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी की थी. वनडे में शिखर कप्तान थे तो वहीं टी-20 सीरीज में हार्दिक की कप्तानी में भारत ने सीरीज को 1-0 से जीत लिया था. दरअसल, अगले साल 50 ओवर वाला विश्व कप होना है. ऐसे में रोहित का वनडे और टेस्ट में कप्तान बने रहना तय माना जा रहा है, लेकिन दूसरी ओर टी-20 की कप्तानी में फेरबदल होने की भरपूर संभावनाएं नजर आ रही है. 2024 में एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. ऐसे में टीम मैनेजमेंट अभी से रणनीति बनाने के लिए कप्तानी में फेरबदल करने की योजना बना रहा है. -
एजेंसी
World Cup 2022: इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया छह अंकों, दो जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. जबकि डेनमार्क के नाम एक ड्रॉ और दो हार के साथ सिर्फ एक अंक है और वो टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं मैथ्यू लेकी के एकमात्र गोल ने ऑस्ट्रेलिया को 2006 के बाद पहली बार फीफा वर्ल्ड कप के राउंड ऑफ 16 में पहुंचा दिया. कतर के अल जनाब स्टेडियम में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया ने डेनमार्क पर 1-0 से जीत हासिल की. पहला हाफ गोल रहित जाने के बाद लेकी ने दूसरे हाफ में 60वें मिनट पर गोल दागा और अपनी टीम को अगले दौर में प्रवेश कराया.
इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया छह अंकों, दो जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. जबकि डेनमार्क के नाम एक ड्रॉ और दो हार के साथ सिर्फ एक अंक है और वो टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.पहले गोल की खोज में दोनों टीमें ने लगातार प्रयास किए लेकिन पहले हाफ में किसी को सफलता नहीं मिली और स्कोरलाइन गोलरहित रहा. 58वें मिनट में लिंडस्टॉर्म के फाउल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को फ्री-किक मिली. मिलोस डेगेनेक ने फ्री किक ली लेकिन इससे गोलकीपर को बिल्कुल भी परेशानी नहीं हुई.
मैच के 60वें मिनट में, मैथ्यू लेकी ने खुद को एक डिफेंडर के आमने-सामने की स्थिति में पाया, लेकिन चुनौती पर काबू पाते हुए उसे पीछे छोड़ दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम को बढ़त दिलाने के लिए उन्होंने गेंद को गोल पोस्ट के कोने डाल इसका जश्न मनाया.जैसे-जैसे मिनट बीतते गए, डेनमार्क पूरी तरह से बेरंग और मैच से बाहर दिख रहा था. पिछड़ने के बाद उन्होंने बराबरी का गोल करने का इरादा नहीं दिखाया.आखिरी सीटी के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की जीत के साथ अंतिम 16 में प्रवेश किया. -
एजेंसी
FIFA World Cup : कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप के मैच के दौरान एक शख्स लाइव मैच के दौरान मैदान पर घुस आया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप के मैच के दौरान एक शख्स लाइव मैच के दौरान मैदान पर घुस आया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो शख्स मैदान के अंदर आया उसके हाथ में इंद्रधनुषी झंडा था और साथ ही उसके टी- शर्ट पर "ईरानी महिला का सम्मान" लिखा हुआ था. वह शख्स लगभग 30 सेकंड तक मैदान पर था, आखिर में सिक्योरिटी गार्ड ने उसे पकड़कर मैदान से बाहर ले गए. सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर फैन्स रिएक्ट भी कर रहे हैं. पुर्तगाल के खिलाड़ी रूबेन नेव्स ने इस घटना पर अपनी राय दी है और कहा है कि, 'हम जानते हैं कि इस विश्व कप के आसपास क्या हुआ है...यह होना सामान्य है.'
अपनी बात आगे कहते हुए फुटबॉलर ने कहा, ' बेशक, हम सब भी उनके साथ हैं, ईरान के साथ भी, ईरानी महिलाओं के साथ भी. इसलिए मुझे उम्मीद है कि ऐसा आगे नहीं होगा, उस शख्स को कुछ भी नहीं होगा, क्योंकि हम उसके संदेश को समझते हैं, और मुझे लगता है कि पूरी दुनिया भी इसे समझती है.' प्रेस एजेंसी एजीआई द्वारा प्रदर्शनकारी की पहचान इतालवी मारियो फेरी के रूप में की गई है.
बता दें कि उन्होंने पहले भी इसी तरह के विरोध प्रदर्शन किए हैं, जिसमें ब्राजील में 2014 विश्व कप भी शामिल है, जहां उन्होंने गरीबी में रहने वाले बच्चों का मुद्दा उठाया था. समलैंगिक अधिकार और इंद्रधनुषी झंडे का इस्तेमाल कतर में विश्व कप में एक ज्वलंत मुद्दा बन चुका है, जहां समलैंगिकता अवैध है. दरअसल यह इस तरह का इंद्रधनुषी झंडा समलैंगिक गर्व की पहचान को दर्शाता है. यही वजह है कि जब भी समलैंगिकता को लेकर कोई शख्स अपनी बात लोगों के सामने लाने की कोशिश करता है तो इस तरह से झंडा का उपयोग करता है.
वहीं, फीफा विश्व कप में पुर्तगाल ने उरुग्वे को हराकर अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया है. फीफा विश्व कप का फाइनल 18 दिसंबर को होना है. -
एजेंसी
पुर्तगाल फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो पांच अगल-अगल वर्ल्ड कप में गोल स्कोर करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.पुर्तगाल vs घाना : फीफा वर्ल्ड कप में गुरुवार को पुर्तगाल फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने घाना के खिलाफ 65वें मिनट पर गोल कर इतिहास रच दिया. दोहा के स्टेडियम 974 में खेले जा रहे ग्रुप H के मैच में घाना की टीम द्वारा फाउल किए जाने पर पुर्तगाल को पेनाल्टी का मौका मिला. 37 वर्षीय ने मौके का फायदा उठाते हुए अपनी टीम के लिए और इस मैच का पहला गोल दागा. रोनाल्डो अब पांच अगल-अगल वर्ल्ड कप में गोल स्कोर करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
इसी के साथ उन्होंने पेले और जर्मनी के यूवे सीलर और मिरोस्लाव क्लोज को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने चार वर्ल्ड कप में स्कोर किया था.
रोनाल्डो का ये 118वां अंतरराष्ट्रीय गोल था. वह पहले ही दुनिया के सबसे ज्यादा गोल स्कोर करने वाले खिलाड़ी है. अब उनका ये वर्ल्ड रिकॉर्ड और बड़ा हो चुका है. पुर्तगाली फुटबॉलर ने ये उपलब्धि सितंबर 2021 में हासिल की थी, जब उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ गोल स्कोर कर अली डेई के 109 गोल के रिकॉर्ड को तोड़ा था.
फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो और मैनचेस्टर यूनाइटेड मंगलवार को "आपसी समझौते" के साथ अलग हो गए. यह रोनाल्डो के हाल ही में ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन के साथ एक इंटरव्यू में क्लब और उसके वर्तमान मैनेजर एरिक टेन हैग के खिलाफ गंभीर आरोपों के बाद हुआ, जिससे विवाद छिड़ गया था.
पियर्स मॉर्गन को दिए इंटरव्यू में रोनाल्डो ने कई मुद्दों पर मैनचेस्टर यूनाइटेड की आलोचना की थी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि क्लब के कुछ मालिक उन्हें 'जबरन बाहर' करने की कोशिश कर रहे हैं. -
एजेंसीफीफा विश्व कप 2022 : ब्राजील ने अपने फीफा विश्व कप 2022 की शुरुआत उम्मीद के अनुसार करते हुए सर्बिया पर 2-0 की शानदार जीत दर्ज की और इस दौरान टोटेनहम हॉटस्पर के स्ट्राइकर रिचर्डसन ने गजब गोल करके अपनी टीम के चेहरे पर मुस्कान लाने में मुख्य भूमिका निभाई। गुरुवार को हुए इस मुकाबले में ब्राजील के पक्ष में हालांकि सब कुछ ठीक नहीं जा सका क्योंकि उनके कप्तान और स्टार स्ट्राइकर नेमार को टखने की चोट के बाद काफी दिक्कत में देखा गया।
ये ग्रुप जी में ब्राजील का ओपनिंग मुकाबला था और मैच के 80वें मिनट में नेपार को हटा दिया गया। उनको लंगड़ाते हुए देखा गया था और उनके दाहिने टखने में सूजन की एक तस्वीर निश्चित रूप से ब्राजील के खेमें में हड़कंप मचाने के लिए काफी है। इसके चलते ट्विटर पर नेमार को लेकर जबरदस्त ट्रेंड भी देखा गया। ब्राजील के फैंस भी सकते में हैं।
मैनचेस्टर यूनाइटेड के एंटनी ने नेमार को रिप्लेस किया जिसके बाद कप्तान को बेंच पर आइस-पैक उपचार प्राप्त करते देखा गया था। इससे पहले नेमार ने ब्राजील मैच में जल्द ही टॉप फॉर्म को प्रदर्शन किया और रिचर्डसन के पहले गोल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।हालांकि, ब्राजील के कोच टिटे को भरोसा है कि नेमार कतर में होने वाले विश्व कप में खेलना जारी रखेंगे।
टिटे ने कहा, "हमें विश्वास है कि नेमार खेलना जारी रखेंगे, वह विश्व कप में खेलना जारी रखेंगे। मैंने नहीं देखा कि नेमार को चोट लगी है। और उनमें इससे उबरने की क्षमता है। इसके अलावा, ब्राजील टीम के डॉक्टर रोड्रिगो लैसमर ने खेल के बाद कहा कि नेमार की चोट का आकलन करने के लिए उन्हें 24-48 घंटे की आवश्यकता होगी।
अब ग्रुप जी में टॉप पर चल रहे ब्राजील का अगला मुकाबला सोमवार को स्विट्जरलैंड से होगा। स्विस टीम ने गुरुवार को कैमरून को 1-0 से हराकर 3 अंक बटोरे थे।
-
एजेंसी
फीफा वर्ल्ड कप का 22वां संस्करण 20 नवंबर को कतर में शुरू हो चुका है, जिसमें 32 टीमें भाग लें रही हैं. टूर्नामेंट का अभी ग्रुप चरण से शुरू हुआ है जिसमें 32 टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैच खेल रही हैं. फीफा विश्व कप में इस बार 32 टीमें हैं जिन्हें 8 ग्रुप में 4-4 टीमों के साथ बांटा गया है. फीफा वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है. अबतक ग्रुप A और ग्रुप B के सभी 8 टीमों ने एक-एक मैच खेल लिया है. इस दौरान ग्रुप A में नीदरलैंड, इक्वाडोर ने अपने-अपने मैच जीत लिए हैं तो वहीं, सेनेगल और होस्ट देश कतर को अपने 1-1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी ओर ग्रुप B में इंग्लैंड और यूएसए को जीत मिली है. इसके अलावा वेल्स और ईरान का एक-एक मैच ड्रा रहा है.
ग्रुप A में नीदरलैंड्स पहले नंबर पर
ग्रुप ए में नीदरलैंड्स की टीम 3 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर है तो वहीं क्वाडोर टीम के पास भी 1 मैच के बाद 3 फ्वाइंट्स हैं और वो दूसरे नंबर पर है.ग्रुप B में इंग्लैंड पहले नंबर पर
ग्रुप बी में इंग्लैंड के पास 3 प्वाइंट्स हैं और वह पहले नंबर पर है. वही, वेल्स टीम ने एक मैच ड्रा खेला है जिसके कारण वह दूसरे नंबर पर है लेकिन उसके प्वाइंट केवल 1 हैं.
18 दिसंबर को होंगे फाइनल मैच
फीफा वर्ल्ड कप का 22वां संस्करण 20 नवंबर को कतर में शुरू हो चुका है, जिसमें 32 टीमें भाग लें रही हैं. टूर्नामेंट का अभी ग्रुप चरण से शुरू हुआ है जिसमें 32 टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैच खेल रही हैं. फीफा विश्व कप में इस बार 32 टीमें हैं जिन्हें 8 ग्रुप में 4-4 टीमों के साथ बांटा गया है. हर ग्रुप की टीमें अपने ग्रुप में शामिल टीमों के साथ 1-1 मैच खेलेगी. इसके बाद हर ग्रुप से टॉप 2 पर रहने वाली टीम राउंड ऑफ-16 में प्रवेश करेगी. राउंड ऑफ-16 में नॉकआउट मैच शुरू होंगे. यानि जो भी टीम अपने मैच जीतेगी वो टीम टूर्नामेंट में आगे बढ़ती जाएगी. राउंड ऑफ-16 में 8 मैच होंगे. यहां से जीतने वाली टीम क्वार्टर फाइनल मैच में पहुंचेगी, जहां 4 मैच होंगे. क्वार्टर फाइनल में 8 टीमें पहुंचेगी. क्वार्टर फाइनल जीतने वाली 4 टीमें सेमीफाइनल में जाएगी और फिर सेमीफाइनल जीतने वाली टीम को 18 दिसंबर को फाइनल मैच खेलने होंगे. -
इंग्लैंड अब वर्ल्ड क्रिकेट में पहली ऐसी टीम बन गई है जिसके पास वनडे और टी20 वर्ल्ड कप दोनों खिताब है। इंग्लैंड ने इससे पहले 2019 वर्ल्ड कप अपने घर जीता था। दोनों टाइटल इस समय इंग्लिश टीम के पास है।
इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटाकर इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इंग्लैंड अब वर्ल्ड क्रिकेट में पहली ऐसी टीम बन गई है जिसके पास वनडे और टी20 वर्ल्ड कप दोनों खिताब है। इंग्लैंड ने इससे पहले 2019 वर्ल्ड कप अपने घर जीता था। यह दोनों टाइटल इस समय इंग्लिश टीम के पास है। इससे पहले कोई टीम ऐसा नहीं कर पाई है।
इस जीत के साथ जोस बटलर की टीम ने वेस्टइंडीज की भी बराबरी कर ली है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले वेस्टइंडीज ही एकमात्र ऐसी टीम थी जिसके पास दो टी20 वर्ल्ड कप टाइटल थे। इस टीम ने 2012 और 2016 में ये ट्रॉफी उठाई थी। पाकिस्तान पर जीत के साथ इंग्लैंड के पास भी दो टी20 वर्ल्ड कप के खिताब हो गए हैं। इंग्लैंड इससे पहले 2010 में चैंपियन बनी थी।
बात मुकाबले की करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 138 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड को शुरुआत तो अच्छी मिली, मगर बीच में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की। स्टोक्स शुरुआत में थोड़ा जूझ रहे थे, मगर उन्हें अपनी क्षमता पर भरोसा था जिस वजह से उन्होंने दबाव में आकर भी अपना विकेट थ्रो नहीं किया।
इंग्लैंड की जीत में शाहीन अफरीदी की चोट ने भी अहम भूमिका निभाई। ब्रुक्स का कैच पकड़ने के दौरान अफरीदी चोटिल हो गए थे। 16वें ओवर में जब वह गेंदबाजी करने आए तो मात्र 1 गेंद डालने के बाद वह असहज महसूस करने लगे और उन्होंने मैदान छोड़ दिया। यहां से इंग्लैंड ने प्रहार करना शुरू किया और मात्र 18 गेंदों में मैच खत्म कर दिया। इंग्लैंड को इस वर्ल्ड कप में एकमात्र हार का सामना आयरलैंड के खिलाफ करना पड़ा था, इसके अलावा ये टीम टूर्नामेंट का कोई मैच नहीं हारी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दी बधाई और शुभकामनाएं
रायपुर : छत्तीसगढ़ की प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी सु़श्री किरण अग्रवाल को अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने भारतीय शतरंज टीम का कोच नियुक्त किया है। सुश्री किरण आगामी 13 नवम्बर से 23 नवम्बर तक श्रीलंका में आयोजित होने जा रही कामनवेल्थ चेस चौम्पियनशिप में शामिल होने वाली 16 सदस्यीय भारतीय टीम में बतौर कोच शिरकत करेंगी। कोच बनाए जाने पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि उनके खेल कौशल और अनुभव का लाभ भारतीय टीम को मिलेगा। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने उन्हें बधाई दी और कहा की नई खेल प्रतिभाओं को तराशने में उनका अहम योगदान रहा है। उनके मार्गदर्शन में भारतीय शतरंज टीम अपना अच्छा प्रदर्शन अवश्य करेगी। इससे पूर्व 2004 में दुर्ग जिले के भिलाई की किरण अग्रवाल ने भारतीय शतरंज टीम की कोच बनने का गौरव हासिल किया था।
किरण अग्रवाल को कोच बनाये जाने पर प्रदेश के शतरंज खिलाडियों में हर्ष व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि शतरंज ओलंपियाड के समय छत्तीसगढ़ में टॉर्च रिले लाया गया था तथा टॉर्च थामने का सौभाग्य भी किरण को मिला था। सुश्री किरण के अलावा प्रवीण थिप्से, व्ही रविचंद्रन एवं प्रसन्नजीत दत्ता भी भारतीय शतरंज टीम के कोच बनाए गए हैं।
किरण अग्रवाल की उपलब्धियां
सुश्री किरण अग्रवाल प्रदेश की एकमात्र महिला शतरंज खिलाड़ी है, जिन्हें वीमेन फीडे मास्टर का टाइटल विश्व शतरंज महासंघ द्वारा प्रदत्त किया गया है। किरण ने लंदन, दुबई, जर्मनी, यूगोस्लाविया, बांग्लादेश, दोहा (कतर) जैसे लगभग 15 से अधिक प्रमुख देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने प्रदर्शन से प्रतिद्वंदियों को लोहा मनवा चुकी हैं। इनकी उपलब्धियों को देखते हुए तात्कालीन मध्यप्रदेश सरकार ने 1986 में उन्हें विक्रम एवार्ड से नवाजा था। -
एजेंसी
आखिर के ओवरों में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 25 गेंदों में 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी पारी में सूर्यकुमार ने छह चौके और चार छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 244 का रहा। टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में जिम्बाब्वे को 187 रन का लक्ष्य दिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और रोहित 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने पारी संभाली। राहुल ने अर्धशतक लगाया। इसके बाद आखिर के ओवरों में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 25 गेंदों में 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी पारी में सूर्यकुमार ने छह चौके और चार छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 244 का रहा।
सूर्यकुमार मौजूदा समय में टी20 के नंबर वन बल्लेबाज हैं। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ यह रैंकिंग हासिल की थी। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 35 रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। सूर्यकुमार एक कैलेंडर ईयर यानी एक साल में टी20 अंतरराष्ट्रीय में हजार रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्यकुमार ने साल 2022 में 28 टी20 मैचों की 28 पारियों में 44.60 की औसत और 186.54 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 1026 रन बनाए हैं। वह इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
ओवरऑल एक कैलेंडर ईयर में हजार रन बनाने वाले सूर्यकुमार दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले पाकिस्तान के रिजवान ने 2021 में 29 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1326 रन बनाए थे। अब सूर्यकुमार के पास रिजवान को पीछे छोड़ने का मौका होगा। वह रिजवान को पीछे छोड़ने से बस 300 रन दूर हैं। अगर ऐसा होता है तो सूर्यकुमार एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। सूर्यकुमार ने इस साल एक शतक भी लगाया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 117 रन की पारी खेली थी। इस साल सूर्यकुमार ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक शतक और नौ अर्धशतक लगाए हैं।भारत के लिए आखिरी पांच ओवर में सूर्यकुमार ने 56 रन जोड़े। वह भारत के लिए आखिरी पांच ओवरों में सबसे ज्यादा रन (इंडिविजुअल) बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। आखिरी पांच ओवर में सबसे ज्यादा इंडिविजुअल स्कोर बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। उन्होंने दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी पांच ओवर में 63 रन बनाए थे। वहीं, दूसरे स्थान पर युवराज सिंह हैं। उन्होंने 2007 में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी पांच ओवर में 58 रन बनाए थे।
सूर्यकुमार ने 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। वह टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। युवराज सिंह ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था, जो कि भारत के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे तेज अर्धशतक है। वहीं, केएल राहुल ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी। युवराज ने 2007 वर्ल्ड कप में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था और यह तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है। सूर्यकुमार की पारी चौथे स्थान पर है।
सूर्यकुमार ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह किसी एक टी20 वर्ल्ड कप के संस्करण में 100 से ज्यादा गेंद (ओवरऑल) खेलने वाले बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में 193.26 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी हैं। उन्होंने 2010 टी20 वर्ल्ड कप में 175.70 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।सूर्यकुमार टी20 रैंकिंग में नंबर वन वाले ओवरऑल 23वें बल्लेबाज हैं। वहीं, वह यह मुकाम हासिल करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। इससे पहले विराट कोहली सितंबर 2014 से लेकर दिसंबर 2017 के बीच 1013 दिनों तक नंबर वन टी20 बैटर रह चुके हैं। 863 रेटिंग पॉइंट भारतीय बल्लेबाज द्वारा हासिल किया गया दूसरा बेस्ट रेटिंग पॉइंट है। कोहली ने सितंबर 2014 में 897 रेटिंग पॉइंट हासिल किया था।
सूर्यकुमार के नाम एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के
सूर्यकुमार ने साथ ही एक कैलेंडर ईयर में टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इस साल (2022) अब तक कुल 59 छक्के लगाए हैं। इस मुकाम को छूने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं। इससे पहले एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड मोहम्मद रिजवान के नाम था। रिजवान ने 2021 में 42 छक्के लगाए थे। वहीं, मार्टिन गुप्टिल ने भी 2021 में 41 छक्के लगाए थे और वह तीसरे नंबर पर हैं। -
एजेंसी
टी20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम ने तीसरा मैच जीत लिया है। भारत ने अपने चौथे मैच में बांग्लादेश को पांच रन से हराया। इसके साथ ही भारत के लिए सेमीफाइनल की राह बेहद आसान हो गई है। वहीं, पाकिस्तान, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे जैसी टीमों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब टीम इंडिया अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रहकर सेमीफाइनल खेल सकती है या दक्षिण अफ्रीका के बाद दूसरे स्थान पर रह सकती है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के अलावा कोई भी टीम दूसरे ग्रुप में भारत से ज्यादा अंक नहीं हासिल कर पाएगी।
भारत के पास चार मैच के बाद छह अंक हैं। अंक तालिका में भारतीय टीम पहले स्थान पर है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को अब अपना आखिरी मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ जीतना है। यह मैच हारने पर भी टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच सकती है, लेकिन तब भारत को किस्मत के सहारे की जरूरत होगी। आइए जानते हैं सुपर-12 राउंड में दूसरे ग्रुप में सभी टीमों के लिए सेमीफाइनल के समीकरण क्या हैं?
भारतीय टीम के लिए अब सेमीफाइनल की राह बेहद आसान है। भारत के पास चार मैच के बाद तीन जीत के साथ छह अंक हैं। भारत को अपना आखिरी मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है। यह मैच जीतने पर भारतीय टीम आठ अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। जिम्ब्बावे ने पाकिस्तान के खिलाफ उलटफेर जरूर किया था, लेकिन भारत का रिकॉर्ड इस टीम के खिलाफ शानदार है और टीम इंडिया आसानी से यह मैच जीत सकती है। जिम्बाब्वे के खिलाफ हारने पर भी भारत सेमीफाइनल में पहुंच सकता है, लेकिन तब टीम इंडिया को किस्मत के सहारे की जरूरत होगी।
दूसरे ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका की टीम सबसे बेहतर स्थिति में है और इस टीम का सेमीफाइनल खेलना लगभग तय है। तीन मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका के पास पांच अंक हैं। अफ्रीकी टीम अब तक कोई मैच नहीं हारी है। इस टूर्नामेंट में यह टीम है, जो अब तक अजेय है। दक्षिण अफ्रीका ने भारत और बांग्लादेश को हराया है, जबकि जिम्बाब्वे के साथ उसका मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। अब दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकी दो मैचों में से कोई एक जीतना है।
अगर दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान से हार भी जाता है तो वह अगले मैच में नीदरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। वहीं, बाकी दोनों मैच जीतने पर दक्षिण अफ्रीका नौ अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंचेगा।
भारत के खिलाफ हार के साथ ही बांग्लादेश के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। चार मैच के बाद इस टीम के पास चार अंक हैं और आखिरी मैच में बांग्लादेश को पाकिस्तान का सामना करना है। अगर, बांग्लादेश की टीम यह मैच जीत भी जाती है तो उसके पास छह अंक होंगे। बांग्लादेश का रन रेट भी -1.2 का है। ऐसे में भारतीय टीम अपना आखिरी मैच हारने पर भी बांग्लादेश से ऊपर रहेगी, क्योंकि भारत का रन रेट +0.746 का है। इस स्थिति में बांग्लादेश को उम्मीद करनी होगी कि दक्षिण अफ्रीका अपने बाकी दोनों मैच हार जाए। दक्षिण अफ्रीका के दोनों मैच हारने पर पाकिस्तान और बांग्लादेश का मैच वर्चुअल क्वार्टर फाइनल होगा और इसे जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।
जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर किया था, लेकिन बांग्लादेश और नीदरलैंड से हारने के बाद यह टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। चार मैच के बाद जिम्बाब्वे के पास तीन अंक हैं। आखिरी मैच में उसे भारत से भिड़ना है। इस स्थिति में जिम्बाब्वे की हार तय मानी जा रही है। आखिरी मैच जीतने पर भी इस टीम के पास सिर्फ पांच अंक होंगे और भारत अंक तालिका में उससे ऊपर रहेगा। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के दोनों मैच हारने पर पाकिस्तान के पास चार अंक हो जाएंगे। इस स्थिति में बांग्लादेश और पाकिस्तान का मैच जीतने वाली टीम छह अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
पाकिस्तान ने तीन में से सिर्फ एक मैच जीता है। तीन मैच के बाद पाकिस्तान के पास सिर्फ दो अंक हैं। हालांकि, पाकिस्तान की टीम अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। इसके लिए उसे अपने दोनों मैच जीतने होंगे और दुआ करनी होगी कि भारत या दक्षिण अफ्रीका अपना आखिरी मैच हार जाएं। इस स्थिति में पाकिस्तान के पास छह अंक होंगे। अगर भारत अपना आखिरी मैच हारता है तो उसका रन रेट पाकिस्तान से काफी कम होगा और पाकिस्तान बेहतर रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। वहीं, दक्षिण अफ्रीका अगर दोनों मैच हार जाता है तो अफ्रीका के पास पांच अंक ही रहेंगे और पाकिस्तान छह अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।
नीदरलैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। नीदरलैंड ने चार मैच खेले हैं और सिर्फ एक में जीत हासिल की है। इस टीम के पास दो अंक हैं। आखिरी मैच जीतने पर भी यह टीम चार अंक ही हासिल कर पाएगी। इस स्थिति में दक्षिण अफ्रीका और भारत सहित कई टीमें नीदरलैंड से आगे होंगी और सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। नीदरलैंड का आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ है और अफ्रीकी टीम को मात देना नीदरलैंड के लिए मुश्किल होगा। -
एजेंसी
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने चौथे मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगी। ये मैच जीतना भारत के लिए काफी जरूरी है। मुकाबला डेढ़ बजे बजे शुरू होगा।
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 35वां मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। सेमीफाइनल के लिहाज से ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ की तेज और उछाल भरी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी कुछ बिंदुओं पर सोचने के लिए मजबूर हो गए होंगे। बांग्लादेश की टीम उलटफेर करती रही है, लेकिन इस मैच में भारत जीत के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा।
साउथ अफ्रीका पर्थ में पिछले रविवार को भारत को एक लो स्कोरिंग मैच में 5 विकेट से हराकर टेबल टॉपर बना है। प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर मौजूद है, जबकि बांग्लादेश की टीम तीसरे स्थान पर है। भारत अगर ये मैच जीतता है तो वह टेबल में पहले नंबर पर पहुंच जाएगा और सेमीफाइनल के करीब पहुंच जाएगा। वहीं बांग्लादेश अगर जीतती है तो वह भी सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार बन जाएगी और भारत की टेंशन बढ़ जाएगी।
खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत का पलड़ा बांग्लादेश पर भारी रहा है। भारत ने 10 मुकाबले जीते हैं, जबकि बांग्लादेश की टीम सिर्फ 1 मैच जीत सकी है। दिनेश कार्तिक पिछले मैच में चोटिल हो गए थे और ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ पंत को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली पहले ही बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं जबकि रोहित शर्मा ने नीदरलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया था। लेकिन पंत को अंतिम एकादश में नहीं रखने का फैसला सभी को चुभ रहा है।
एडिलेड में मौसम साफ नजर आ रहा है। वेदर फॉरकास्ट पर अगर नजर डालें तो एडिलेड में दोपहर तीन बजे (ऑस्ट्रेलियाई समय के मुताबिक) से पांच बजे के बीच बारिश की आशंका है, वहीं शाम छह बजे से आठ बजे के बीच बारिश की आशंका कम है। भारत का मैच ऑस्ट्रेलियाई समय के मुताबिक शाम 6:30 बजे से खेला जाना है।
केएल राहुल अभी तक तीन मैचों में केवल 22 रन बना पाए हैं। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ वह पूरी तरह से विफल रहे, जिससे इस सलामी बल्लेबाज के खेल को लेकर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि राहुल अंतिम एकादश में बने रह सकते हैं। क्योंकि द्रविड़ का उन पर बहुत भरोसा है। बांग्लादेश की टीम को टी20 क्रिकेट में कमजोर माना जाता है और उसके आक्रमण के सामने राहुल के लिए फॉर्म में वापसी करने का आदर्श मौका होगा।
ऋषभ पंत को भले ही शीर्ष क्रम में उतारने की मांग उठ रही हो लेकिन भारत बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टी20 विश्वकप के सुपर 12 मैच में खराब फॉर्म में चल रहे लोकेश राहुल के साथ ही मैदान पर उतर सकता है।
भारत बनाम बांग्लादेश संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
नजमुल हुसैन शान्तो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), यासिर अली, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद
-
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एफआईएच प्रो लीग के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 4-3 से हराया। भारत के लिए मंदीप सिंह ने अंतिम क्वार्टर में दो गोल करके मैच में बढ़त बनाते हुए जीत दिलाई। अंतिम क्वार्टर में मंदीप सिंह के दो मैदानी गोल की मदद से भारत ने शुक्रवार को अपना एफआईएच लीग अभियान न्यूजीलैंड पर 4-3 की जीत से शुरू किया। मंदीप ने 51वें और 56वें मिनट में गोल दागे। भारतीय टीम तीसरे क्वार्टर के अंत में 2-3 से पीछे चल रही थी।
विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज टीम के लिये मंदीप मोर ने 13वें और कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 41वें मिनट में गोल किए। दुनिया की नौंवे नंबर की टीम न्यूजीलैंड के लिये सैम लेन ने 22वें और 35वें मिनट में दो गोल दागे जबकि एक अन्य गोल जेक स्मिथ ने 34वें मिनट में किया।
न्यूजीलैंड ने शुरू में अधिक आक्रामक रूख अपनाया। भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने शुरू में ही एक लंबी रेंज के शॉट का बचाव किया। भारत को हालांकि मैच का पेनल्टी कॉर्नर मिल गया लेकिन शमशेर सिंह इसका फायदा नहीं उठा सके।
नीलकांत शर्मा ने मोर को सटीक पास दिया जिन्होंने आराम से गोल किया और न्यूजीलैंड के गोलकीपर डॉमिनिक डिक्सन कुछ नहीं कर सके। भारत ने दबदबा बनाया हुआ था और दूसरे क्वार्टर में इस बढ़त को दोगुना करने के लिये प्रयासरत था। लेकिन न्यूजीलैंड ने पहले ही पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर बराबरी हासिल कर ली।
सैम लेन के शॉट को सुरेंदर कुमार ने रोक दिया। मेहमान टीम ने रिव्यू लिया, जिसमें दिखा कि गेंद सुरेंदर के पैर से छूकर गयी और फिर लेन ने कॉर्नर से गोल कर दिया। इसके तुरंत बाद न्यूजीलैंड को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इस बार कृष्ण बहादुर पाठक ने इसे रोक दिया और सिमोन चाइल्ड का प्रयास विफल रहा।
पहले हाफ के बाद स्कोर 1-1 से बराबर था। तीसरे क्वार्टर में मुकाबला रोमांचक रहा जिसमें न्यूजीलैंड ने 34वें और 35वें मिनट में दो गोल कर दिये। भारत ने कप्तान हरमनप्रीत की मदद से 41वें मिनट में पेनल्टी पर किये गोल किया जिससे स्कोर 2-3 हो गया। तीसरे क्वार्टर के अंत में टीम 10 खिलाड़ियों के साथ थी क्योंकि सुमित को पीला कार्ड (खेल से 10 मिनट के लिये बाहर) दिखाया गया था। न्यूजीलैंड ने दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये लेकिन गोल नहीं हुआ।
अंतिम क्वार्टर में भारत सात मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेला जिसके बाद मंदीप ने दो गोल कर टीम को जीत दिलाई। मोहम्मद रहील ने भारत के लिये पदार्पण किया। भारत अब रविवार को यहां स्पेन से खेलेगा।