बलरामपुर : कलेक्टर ने कनहर सिंचाई परियोजना का किया अवलोकन
प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों से की बात, भू-अर्जन प्रकरणों के शीघ्र निराकरण तथा सर्व सुविधायुक्त पुनर्वास व्यवस्था करने के दिए निर्देश
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ से प्रवाहित होने वाली कन्हर नदी पर उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले के दुधी तहसील में अमवार तथा कुदरी गांव में कन्हर सिंचाई परियोजना के लिए डैम का निर्माण कराया जा रहा है।

उक्त डैम के निर्माण के कारण उत्तरप्रदेश से लगने वाले छत्तीसगढ के सीमावर्ती छः गांव प्रभावित होंगे। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने निर्माणाधीन डैम तथा प्रभावित क्षेत्र का अवलोकन किया एवं डूब क्षेत्र के ग्रामीणों से बात की।

छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश के सीमा पर बनने वाले कन्हर सिंचाई परियोजना से विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के त्रिशुली, झारा, कुशफर, सेमरवा, कामेश्वरनगर तथा धौली गांव प्रभावित हो रहा है।

डैम का अवलोकन करने पहुंचे कलेक्टर श्री धावड़े ने तकनीकी विशेषज्ञों से सिंचाई परियोजना की सूक्ष्म जानकारी ली तथा पावर पॉइंट के माध्यम से निर्माणाधीन संरचनाओं की उपयोगिता समझी एवं परियोजना से होने वाले लाभ के बारे में जाना।
कन्हर सिंचाई परियोजना के अधिशासी अभियंता विनय कुमार सिंह ने कलेक्टर श्री धावड़े को बताया कि परियोजना की लागत लगभग 22 अरब रुपए है तथा छत्तीसगढ़ राज्य की 360 हेक्टेयर भूमि परियोजना डैम निर्माण से डूब क्षेत्र में आने के कारण प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित होगी एवं 32 परिवार विस्थापित होंगे।
क्षतिपूर्ति राशि शासन के पक्ष में हस्तांतरित कर दी गई है तथा विस्थापितों के लिए मुआवजा राशि एवं पुनर्वास की व्यवस्था का कार्य तेजी से चल रहा है। कलेक्टर श्री धावड़े ने सिंचाई परियोजना से आसपास के क्षेत्र में होने वाले प्रभाव के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि विस्थापितों को सभी सुविधाएं दी जाएगी तथा उनको अधिकार से वंचित न किया जाएगा।
इसके पश्चात कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने ग्राम त्रिशूली पहुंचकर सिंचाई परियोजना के विस्थापित परिवार के सदस्यों से बात करते हुए कहा कि उन्हें सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। ग्राम त्रिशूली में विस्थापित परिवारों के लिए कॉलोनी के निर्माण कार्य जारी है जिसमें स्कूल एवं सड़क का निर्माण पूर्ण हो चुका है तथा आवास निर्माण के लिए राशि शीघ्र प्रदान की जाएगी।
उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज को भूअर्जन प्रकरण का शीघ्र निराकरण कर प्रभावितों को मुआवजा राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे निश्चिंत रहे उनके अधिकारांे का हनन नहीं होगा। कलेक्टर तथा ग्रामीणों के बीच आत्मीयता के साथ संवाद हुआ और आमजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की।
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज श्री अभिषेक गुप्ता, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री उमाशंकर राम सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave A Comment