ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : कलेक्टर ने खुटपाली व्यपवर्तन योजना का किया निरीक्षण
बलरामपुर : विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम कोटपाली में कनहर नदी पर व्यपवर्तन योजना निर्माणाधीन है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने खुटपाली व्यपवर्तन योजना का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली।
No description available.

कलेक्टर ने खुटपाली व्यपवर्तन योजना के प्रारंभ होने की तिथि, लागत, पूर्ण-अपूर्ण, अधोसंरचना, भूअर्जन तथा मुआवजा राशि वितरण के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।
No description available.
 
अधिकारियों ने कलेक्टर को बताया कि सिंचाई रकबा बढ़ाने के उद्देश्य से खुटपाली व्यपवर्तन योजना प्रारंभ की गई थी। योजना से आदिवासी बाहुल्य बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कृषकों को शीघ्र सिंचाई तथा जलापूर्ति संभव होगी तथा एआईबीपी के अंतर्गत पांच चरणों में योजना को पूर्ण किया जायेगा।

कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ ने निर्माण स्थल पर पहुंच कर निर्माणाधीन संरचनाओं का निरीक्षण किया तथा योजना के तकनीकी पक्षों की सूक्ष्म जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से योजना के निर्माण से होने वाले लाभ के बारे में चर्चा की तथा इन्डेक्स मैप के माध्यम से योजना की आधारभूत जानकारी जैसे डायवर्सन वियर साईट, जलग्रहण क्षेत्र, नहर की लाईन तथा डूब क्षेत्र के संबंध में जाना।

जलसंसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री यूएस राम ने कलेक्टर को बताया कि खुटपाली व्यपवर्तन योजना में निजी, शासकीय तथा वनभूमि कुल 110 हेक्टेयर भूमि प्रभवित होगी, किन्तु योजना से किसी भी प्रकार का विस्थापन नहीं होगा अतः पुनर्वास की आवश्यकता नहीं है।

योजना के प्रथम चरण से 10 गांव के कुल 1373 कृषक लाभान्वित होंगे तथा प्रथम चरण में व्यपवर्तन वियर एवं 11 किमी. नहर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। योजना में कुल 75 किमी नहर का निर्माण किया जायेगा जिससे 65 ग्राम के 7514 कृषक लाभान्वित होंगे तथा खरीफ के मौसम में 9830 हेक्टेयर, रबी में 6458 तथा ग्रीष्म ऋतु में 490 हेक्टेयर कुल 16778 हेक्टेयर रकबा सिंचित होगा।

कलेक्टर श्री धावड़े ने योजना से प्रभावित ग्रामीणों के भूअर्जन के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए उनका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्माण कार्यों को गुणवत्ता मानकों के अनुरूप करने के साथ ही यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये ताकि कृषकों के खेतो तक पानी पहुंचे तथा उनके आय में वृद्धि हो।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook