ब्रेकिंग न्यूज़

 हाट बाजार क्लिनिक योजना से ग्रामीणों को मिल रहा है स्वास्थ्य लाभ
अब तक 1250 मरीजों का किया गया है उपचार 

बलरामपुर : मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने, आम नागरिकों तक पहुंच बढ़ाने, उन्हें गुणवत्तापूर्ण इलाज एवं जरूरतमंदों को निःशुल्क उपचार एवं दवाईयां उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न स्वास्थ्य सेवायें प्रारंभ की है।
No description available.
 
स्वास्थ्य विभाग द्वारा खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना सहित विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
No description available.

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में हाट बाजार क्लिनिक योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों और वनांचलों में वहां मौजूदा स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त डाॅक्टरों द्वारा विभिन्न बीमारियों की जांच और दवाईयों की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। जिले के साप्ताहिक हाट बाजारों में पहुंचने वाले ग्रामीण क्लिनिक में स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निःशुल्क उपचार व दवाईयां प्राप्त कर रहे हैं।
No description available.

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 6 विकासखण्डों के 76 हाट बाजारों में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना का संचालन किया जा रहा है जिसमें चिकित्सकों एंव पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा गैर संचारी रोगों जैसे मधुमेह, रक्तचाप, मलेरिया तथा मौसमी बीमारियों की जांच कर इलाज किया जा रहा है।
No description available.

कोविड-19 के कारण लम्बे समय तक हाट बाजारों का संचालन बंद कर दिया गया था किन्तु स्थितियों के आंकलन उपरांत प्रशासन द्वारा दूरस्थ अंचलों में स्वास्थ्य जरूरतों को देखते हुए इसे 17 दिसम्बर 2020 से पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया।
 
हाट बाजारों का संचालन प्रारंभ होते ही हाट बाजार क्लिनिक योजना की पुनः शुरूआत हुई जिससे ग्रामीणों को अब सहजता से स्वास्थ्य सुविधा मिलनी प्रारंभ हो गई है।

हाट बाजार क्लिनिक के पुनः प्रारंभ होने के पश्चात अब तक कुल 1250 मरीजों का उपचार किया गया है। जिसमें 711 पुरूष तथा 539 महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ मिल चुका है। समस्त विकासखण्डों में अब नियमित रूप से हाट बाजार संचालित हो रहे हैं।

हाट बाजारों में संबंधित क्षेत्र के चिकित्सक व आरएचओ तथा एएनएम अपने साथ एण्टी मलेरिया दवाई, एन्टी डायरियल, पेन किलर, मल्टी विटामिन, एन्टी पायरेटिक, ओआरएस व आयरन जैसी दवाईयों के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हंै एवं एनीमिया जांच, मलेरिया एवं गैर संचारी रोगों की जांच कर दवाईयां दी जा रही है। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए आमजनों को जागरूक कर नाक व मुंह ढ़कने की महत्व समझाया जा रहा है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook