ब्रेकिंग न्यूज़

 दीपका नगर पालिका के विकास योजना बनी, चार फरवरी तक दावा आपित्तयां ली जाएंगी
कोरबा : कोरबा जिले के दीपका नगर पालिका परिषद क्षेत्र के विकास की योजना नगर एवं ग्राम निवेश विभाग ने तैयार कर ली है। आज इसका प्रकाशन मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं कटघोरा विधायक श्री पुरूषोत्तम कंवर ने दीपका नगर पालिका कार्यालय में किया। योजना के संबंध में जन सामान्य से दावा आपित्तयां  अगले 30 दिन की अवधि में चार फरवरी तक ली जाएंगी। 
 
योजना प्रकाशन सह प्रदर्शनी आयोजन कार्यालय में दीपका के विकास की अनवरत विकास से आमजनों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया। इसके साथ जन प्रतिनिधियों एवं आम जनता ने इस संबंध में आयोजित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। दीपका विकास योजना के मानचित्र तथा योजना के संबंध में दावा आपत्तियां एवं सुझाव चार फरवरी तक लिए जाएंगे। दावा आपत्ति कर्ता सीएमओ कार्यालय दीपका नगर पालिका, कलेक्टर कार्यालय कोरबा तथा उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय कोरबा में दावा आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, जनपद पंचायत कटघोरा की अध्यक्ष श्रीमती लता कंवर भी मौजूद रही।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook