ऑनलाइन सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता पर संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) महिला एवं बाल विकास विभाग, बेमेतरा (छ.ग.) द्वारा भारत सरकार की योजना अंतर्गत ऑनलाइन सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन शासकीय पं. जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा में किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन महिला सशक्तिकरण (हब) मिशन शक्ति अंतर्गत जिला मिशन समन्वयक श्री राजीव कुमार वर्मा के नेतृत्व में हुआ।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, ऑनलाइन एवं बैंकिंग धोखाधड़ी, डेटा चोरी, सॉफ्टवेयर पाइरेसी, डी-डॉस हमलों और साइबर जासूसी जैसे खतरों के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन सुश्री सोनाली गुहा (साइबर फॉरेनसिक - लेब एक्सपर्ट) ने साइबर सुरक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने सोशल मीडिया एवं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के सुरक्षित उपयोग, साइबर बुलिंग, फिशिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव, महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए विशेष सुरक्षा टिप्स, मोबाइल फोन, ईमेल आईडी, व्हाट्सएप, यूपीआई और बैंकिंग लेनदेन को सुरक्षित रखने के उपाय बताए। साथ ही ओटीपी और पासवर्ड की सुरक्षा तथा साइबर अपराध की शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती वीणा त्रिपाठी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री व्योम श्रीवास्तव, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, महाविद्यालय के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Leave A Comment