ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : निष्प्रयोज भण्डार सामग्रियों की होगी नीलामी
बलरामपुर : जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी श्री एन. खलखो ने बताया कि बलरामपुर जिले के निष्प्रयोज्य भण्डार सामग्रियों की नीलामी 15 जनवरी 2021 दिन शुक्रवार को कार्यालयीन समय में नगर सेना कार्यालय बलरामपुर स्थित होमगार्ड कैम्प परिसर में किया जाना है।

निष्प्रयोज्य घोषित सामग्रियों में होमगार्ड जवानों की वर्दी सामग्री जैसे बूट एंकल, जंगल बूट, शर्ट खाखी काॅटन, फुलपेंट खाखी काॅटन, शर्ट टेरीकाट, फुलपेंट टेरीकाट, बरसाती मय टोप्पी, जर्सी खाखी, अंगोला शर्ट, हाफ पैन्ट, मोजा नायलोन, कैप बैरेट उल, मोजा जोड़ उनी कंबल, दरी, मच्छरदानी काॅटन, ग्राउण्ड शीट, ब्राउन पी.टी. शू, मच्छरदानी नायलोन, स्क्वायर मैट्रेस, केन, लाईन बेडिंग, बेल्ट लेदर काला, आॅफिस चेयर, आॅफिस टेबल सम्पूर्ण सामग्री एक ही लाट में नीलामी की जावेगी।

इच्छुक खरीददार नीलामी तिथि के एक दिन पूर्व कार्यालयीन समय में आकर नीलामी की जाने वाली सामग्री को देख सकेंगे। प्रत्येक खरीददार को बोली लगाने के पूर्व राशि रूपये 1 हजार मात्र प्रतिभूति के रूप में जमा करना अनिवार्य होगा। जिस खरीददार की बोली स्वीकार नहीं होगी उन खरीददार की जमा राशि वापस कर दी जायेगी।

खरीददार की उच्चतम बोली पर्यवेक्षक अधिकारी के द्वारा स्वीकार किये जाने पर सम्पूर्ण राशि जमा कर उसी दिन ही सम्पूर्ण सामग्रियों को उठाना होगा। बोली लाॅट मे जहां है जितना है के आधार पर स्वीकार होगी। नीलामी बोली की स्वीकृत अथवा अस्वीकृति के सम्पूर्ण अधिकारी नीलामी कमेटी की होगी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook