ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : मुख्यमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि विज्ञान केेन्द्र के नवीन प्रशासनिक भवन का किया शुभारंभ

 (With TNI News Service inputs)


केन्द्र के वैज्ञानिक सहित जिले के कृषक रहे उपस्थित

बलरामपुर : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के 35 वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि विज्ञान केन्द्र, बलरामपुर के नवीन प्रशासनिक भवन का शुभारंभ किया।
No description available.
 
मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जिलांे में नवीन कृषि तथा उद्यानिकी महाविद्यालय एवं छात्रावास भवन का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया।
 
मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित डिजिटल कृषि पंचांग एवं कृषि दर्शिका-2021 का विमोचन किया गया।

 कार्यक्रम में 6 नए कृषि, उद्यानिकी महाविद्यालय, एक कृषि विज्ञान केन्द्र, 14 महाविद्यालयों एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों के भवनों का लोकार्पण एवं 34 भवनों का शिलान्यास किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र बलरामपुर के वैज्ञानिक तथा लगभग 30 कृषक इस कार्यक्रम में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम सेे शामिल हुए।

वीडियों काॅन्फ्रेंंिसंग के माध्यम से कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चैबे ने अपने उदबोधन सत्र में प्रदेश के समस्त किसानों, छात्रों एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे प्रदेश में 46 महाविद्यालय, 8 अनुसंधान केन्द्र एवं 27 कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा शिक्षा, अनुसंधान एवं प्रसार का कार्य किया जा रहा है एवं प्रति वर्ष लगभग 3200 छात्र कृषि के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेते हैं।

वर्तमान में कृषि एवं उद्यानिकी महाविद्यालयों में लगभग 8000 छात्र अध्ययन कर रहे हैं तथा प्रतिवर्ष विद्यार्थियों की प्रवेश क्षमता में वृद्धि की जा रही हैं ताकि प्रदेश के छात्रों को कृषि शिक्षा के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हो सके।

गत दो वर्षाें में कृषि से संबंधित 8 महाविद्यालय खोले हैं तथा अगले शैक्षणिक सत्र से 8 नए महाविद्यालय प्रारंभ करने जा रहे हैं के संबंध में जानकारी प्रदान की एवं कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने पिछले 2 वर्षाें में फसलों की लगभग 34 प्रजातियां विकसित की है।

इन फसलों के बीजों को कृषकों तक पहुचाया जा रहा है एवं प्रदेश के समस्त कृषि विज्ञान केन्द्र कृषि विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कृषि मंत्री श्री चैबे ने कहा कि उन्नतशील कृषि तकनीकों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की कृषि एवं किसानों का कल्याण हमारी पहली प्राथमिकता है एवं इसके लिए हम प्रदेश के कृषि शिक्षा, अनुसंधान एवं प्रसार के नेटवर्क को मजबूत करेंगे।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख वैज्ञानिक श्री व्ही.एन. गौतम, विषयवस्तु विशेषज्ञ सुश्री आरती कुजूर, कृषि वैज्ञानिक सहित क्षेत्र के कृषक उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook