बलरामपुर : जिले के 393 स्वास्थ्यकर्मियों को अब तक लगाया गया कोरोना वैक्सीन
(With TNI News Service inputs)
कोविशील्ड वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित तथा इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं-सीएमएचओ
बलरामपुर : कोरोना से बचाव तथा इसके रोकथाम के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रथम चरण में वैक्सीन लगाया जा रहा है। 16 जनवरी 2021 से कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरूआत हुई है, जिसमें जिले के अग्रिम पंक्ति के चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता कोरोना की वैक्सीन लगा रहे हैं।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री बसंत कुमार सिंह, अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर राजीव तिवारी, आयुष चिकित्सक आर.के.सिंह को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया।

जिले में चिन्हांकित टीकाकरण सत्र स्थल जिला चिकित्सालय बलरामपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजगंज एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी, जिला बलरामपुर में टीकाकरण किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बसंत सिंह ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है तथा इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं है। आमतौर पर किसी भी वैक्सीन के लगाने से हल्का दर्द, हल्का बुखार तथा सिर दर्द हो सकता है लेकिन इससे घबराये नहीं, वैक्सीन अवश्य लगवायें।
अब तक जिले में कुल 393 हितग्राहियों का सुरक्षित टीकाकरण किया गया है जिसमें जिला चिकित्सालय बलरामपुर के 155, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजगंज के 154 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी के 84 स्वास्थ्यकर्मी शामिल है।
Leave A Comment