बलरामपुर : मतदाता दिवस की तैयारियों के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लिया वीडियो काॅन्फ्रेंस
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
मतदाता दिवस के अवसर पर लांच होगा ई-इपिक कार्ड

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने जिला निर्वाचन अधिकारी तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मतदाता दिवस की तैयारियों के बारे में चर्चा करते हुए ई-इपिक के बारे महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। मतदाताओं को प्रोत्साहित तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से भारत में प्रतिवर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है तथा उन्हें हर चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भविष्य की नींव रखता है। संयुक्त जिला कार्यालय भवन के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्याम धावडे तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालेश्वर राम उपरोक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि मतदाताओं को शपथ दिलाने के साथ ही विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उन्हें अधिकार के प्रति जागरूक किया जाए। साथ ही उन्होंने ई-इपिक कार्ड के बारे में बताया कि मतदाता दिवस के अवसर पर इसे लांच किया जाएगा तथा अन्य पहचान पत्रों की तरह इसका डिजिटल उपयोग मान्य होगा।
मतदाता सामान्य तकनीकी जानकारी तथा प्रक्रिया द्वारा आसानी से इसे डाऊनलोड कर पाएंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि ई-इपिक पूर्ण रूप से सुरक्षित होगा तथा संबंधित मतदाता ही इसका उपयोग कर पाएंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े तकनीकी जानकारों ने ई-इपिक के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा इसे डाउनलोड करने की पूरी प्रकिया के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। ई-इपिक डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले मतदाता की पहचान सुनिश्चित की जाएगी, उसके पश्चात ही इसका उपयोग किया जा सकेगा। ऐसे मतदाता जिन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के दौरान अपना नाम मतदाता सूची में पंजीेकृत कराते समय मोबाईल नंबर दर्ज कराया हो, वे अपने मोबाईल या कम्प्यूटर पर वोटर हेल्पलाईन मोबाईल ऐप या वोटर पोर्टल डाॅट ईसीआई डाॅट जीओव्ही डाॅट ईन अथवा एनएसव्हीपी डाॅट इन के उपयोग से ई-ईपिक डाउनलोड कर सकेंगे। शेष ऐसे मतदाता जिन्होंने अपना मोबाईल नंबर मतदाता सूची में दर्ज नहीं कराया है, वे 1 फरवरी 2021 से केवायसी डाॅट ईसीआई डाॅट जीओव्ही डाॅट ईन मंे केवाईसी पूर्ण कर ई-इपिक डाउनलोड कर सकेंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने अधिकारियों को मतदाता दिवस आयोजित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि नए मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराएं तथा विभिन्न गतिविधियों में उन्हें शामिल करें। ई-इपिक के बारे में भी मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश उन्होंने दिए। कलेक्टर श्री धावड़े ने कहा कि जिले में अंतिम प्रकाशन की तिथि तक कुल 507457 मतदाता हैं जिनमें 255900 पुरुष तथा 251555 महिला मतदाता शामिल हैं।
Leave A Comment