ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर :  संसदीय सचिव श्री चिंतामणी महाराज नवदम्पतियों को दिया आशीर्वाद

  द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


बलरामपुर : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड कुसमी के ग्राम चान्दो में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया।
No description available.
 
लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व तथा पर्यटन विभाग के संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक श्री चिंतामणी महाराज के मुख्य आतिथ्य में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 50 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया।
No description available.

चान्दो में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर संसदीय सचिव श्री चिंतामणी महाराज एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने 50 नवदम्पतियों को आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता योजना के अंतर्गत नव दम्पत्तियों को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है जिसमें 14000 रुपए की उपहार सामग्री, वर-वधु के लिए 5000 रुपये की श्रृंगार सामग्री, वधु को बैंक ड्राफ्ट के रूप में 1000 रुपए तथा सामूहिक विवाह आयोजन की तैयारी हेतु 5000 रुपए प्रति कन्या प्रदान किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री अंकुश सिंह, श्रीमती हीरामणी निकुंज, जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री हुमन्त सिंह, उपाध्यक्ष श्री हरीष मिश्रा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री जे. आर. प्रधान क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व आम नागरिकगण उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook