बलरामपुर : लंबित प्रकरणों पर विभागवार चर्चा करते हुए शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने धान खरीदी कार्य व्यवस्थित एवं अच्छे ढ़ंग से सम्पन्न होने पर अधिकारियों को दी बधाई
बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने समय-सीमा में लंबित प्रकरणों पर विभागवार चर्चा करते हुए शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

उन्होंने विषम परिस्थितियों में भी विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य व्यवस्थित एवं अच्छे ढंग से सम्पन्न होने पर सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला खाद्य अधिकारी, विपणन अधिकारी, सहायक पंजीयक सहकारिता, सहायक प्रबंधक नान एवं सभी नोडल अधिकारियों को बधाई दी।

बैठक में कलेक्टर ने समय-सीमा में लंबित प्रकरणों पर विभागवार चर्चा करते हुए शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने हाऊसिंग बोर्ड द्वारा जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालयों में बन रहे कर्मचारी आवास निर्माण के प्रगति की जानकारी विभाग के अधिकारी से लेते हुए 30 अप्रैल 2021 तक हैण्डओवर करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से जिले में संचालित शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों के ड्रेस कोड के संबंध में एवं स्कूल में चल रहे निर्माण कार्यों के प्रगति कीे जानकारी लेते हुए निर्माण एजेन्सियों से निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।
कोविड-19 के वैक्सीनेशन की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को आने वाले सप्ताह में अपने क्षेत्र का भ्रमण कर सुपोषण अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में अण्डा व गर्म भोजन का वितरण, स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के अंतर्गत सूखा राशन का वितरण, मोहल्ला क्लास का संचालन एवं उचित मूल्य दुकान के संचालन की जानकारी लेने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने महात्मा गांधी रोजगार गांरटी योजना के अंतर्गत कार्यरत मजदूरों की संख्या के बारे में जानकारी ली। जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रवेश पैंकरा में बताया कि वर्तमान में मनरेगा के अंतर्गत जिले में 50 हजार मजदूर कार्य कर रहे हैं।
कलेक्टर श्री धावडे़ ने सर्व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक निर्माण कार्य स्वीकृत कर मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री धावड़े ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट प्रारंभ करने के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी लेते हुए इसे 28 फरवरी से प्रारंभ करने के निर्देश दिये ताकि आने वाले समय में मरीजों को इस आशय से अन्यत्र कहीं जाना न पड़े।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, हाट बाजार क्लिीनिक योजना तथा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के संचालन के बारे में संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर क्रियान्वयन का कार्य गंभीरतापूर्वक करने को कहा।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर ने जन शिकायत पोर्टल तथा मुख्यमंत्री जनचैपाल में लंबित विभिन्न विभाग की प्रकरणों की समीक्षा की तथा उन्हें शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
समय-सीमा की बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा सर्व कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।
Leave A Comment