ब्रेकिंग न्यूज़

कोरबा : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा में कैरियर गाइडेंस, बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों से सीधी बात तथा सम्मान समारोह संपन्न हुआ
 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कोरबा : जिलाधीश श्रीमती किरण कौशल के शिक्षा के विकास एवं बच्चों को कैरियर गाइडेंस  प्रदान करने की की अवधारणा तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पाण्डेय के बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करने संबंधित महत्वपूर्ण कार्यक्रम बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों से सीधी बात का कार्यशाला कोविड-19 के प्रोटोकॉल को पालन करते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा में चरामेति फाउंडेशन , एलआईसी सिल्वर जुबली फाउंडेशन एवं विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा के व्याख्याता श्री राकेश टंडन  के मार्गदर्शन  तथा प्रभारी प्राचार्य श्री  जी.पी. लहरें  के निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुआ .
No description available.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री धीरज उपाध्याय सहायक शाखा प्रबंधक एलआईसी कोरबा ने विद्यार्थियों को एलआईसी के क्षेत्र में कैरियर संबंधित मार्गदर्शन प्रदान किया .
No description available.
 
श्री सुरेंद्र गुप्ता एमडीआरटी एवं वरिष्ठ अभिकर्ता एलआईसी कोरबा के द्वारा छात्र छात्राओं को बैंकिंग सेवा तथा एलआईसी संबंधित विविध जानकारी प्रदान की गई .चरामेति फाउंडेशन के  संस्थापक श्री प्रशांत महतो द्वारा विद्यार्थियों को किस तरह से परीक्षा की तैयारी करें, समय प्रबंधन तथा निरंतर अभ्यास से संबंधित विविध जानकारियां प्रदान की गई.
No description available.

उनके द्वारा यह भी बताया गया कि कोई विद्यार्थी यदि पढ़ाई लिखाई में भी कमजोर है तो उनको मेहनत से कार्य कर आगे बढ़ना चाहिए, निराश कभी नहीं होना चाहिए ,जीवन में सफलता के बहुत सारे आयाम हैं . कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री घनश्याम प्रसाद श्रीवास सदस्य विधिक सेवा जिला कोरबा के द्वारा  विधिक साक्षरता संबंधित जानकारी प्रदान की गई .

प्राचार्य श्री जीपी लहरें ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि कोविड-19 कि इस चुनौतियों परीक्षण में विद्यार्थियों को सतत प्रयास करते रहना चाहिए तथा अपने शिक्षकों से संपर्क में रहकर अध्ययन अध्यापन करें एवं जीवन में सफलता के उच्च मंजिल को हासिल करें.
 
संस्था के व्याख्याता श्री राकेश टंडन ने विद्यार्थियों को आपसी सहयोग कर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा कि मनुष्य के लिए महत्वपूर्ण उसकी मजबूत सांसे एवं अच्छे कर्म है .

इसलिए स्वस्थ रहने के लिए अच्छे और संतुलित भोजन करें तथा नियमित व्यायाम करें . जीवन में सकारात्मक कार्य करते हुए मानवता की रक्षा करें तथा अच्छे से अध्ययन अध्यापन कर अपने शिक्षकों माता पिता एवं गांव का नाम रोशन करें .
 
कार्यक्रम में व्याख्याता श्री पी.पी . अंचल द्वारा बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए का काव्य पाठ किया गया. कार्यक्रम का संचालन श्री अनुज कुमार जांगड़े ने किया. कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन श्री पी.

खांडे द्वारा किया गया. एलआईसी गोल्डन जुबली फाउंडेशन द्वारा शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला उतरदा के विद्यार्थी विनीता कांत , नेहा नेताम ,निलाक्षी टंडन शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला उतरदा के छात्र शुभम सरोते, तिलेश्वर प्रसाद, देव प्रकाश शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा दसवीं के विद्यार्थी कुमारी किरण,  दीपेश सागर,  अश्वनी कुमार कक्षा 12वीं के विद्यार्थी राज राठौर,  अवधेश कुमार तथा पंकज कुमार साहू को मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा के प्रांगण में संचालित  विद्यालय कन्या प्राथमिक शाला, बालक प्राथमिक शाला, कन्या माध्यमिक शाला, बालक माध्यमिक शाला एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा के समस्त शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य एवं शिक्षा तथा विद्यालय के विकास के योगदान के लिए चरामेति फाउंडेशन द्वारा कोरबा जिला के प्रथम महिला नेत्रदानी स्वर्गीय श्रीमती सुशीला देवी  की स्मृति में शिक्षा सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया.

संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री जी.पी. लहरे व्याख्याता श्री पी. पी. अंचल , श्री पी .खांडे , श्री उत्तम सिंह मरावी, श्री एन. के. पाटले ,श्री अनुज कुमार जांगड़े, श्रीमती नीलिमा सोनी, श्रीमती ममता मांडले, श्री राकेश टंडन ,श्री सुधीर कुमार चंद्रा, श्रीमती निर्मला शर्मा, श्रीमती सुशीला पैगोर ,शिक्षकगण श्री सी. आर. आदित्य,श्री सी. डी. कुर्रे ,श्रीमती संगीता भारद्वाज, श्री राजेंद्र कैवर्त, सुश्री वंदना लहरें , श्री गौतम प्रसाद रात्रे, श्री अरविंद पैगोर, श्रीमती चंद्रप्रभा यादव, श्रीमती सीमा मिरी, श्री नरेंद्र  कुमार कवर,  श्रीमती नंदिता थवाईत, श्री संतोष कुमार आर्मो , श्रीमती चांदनी सोनी, लिपिक श्रीमती शीलू ध्रुव ,श्री संदीप सूर्यवंशी तथा भृत्यगण श्री दिलहरण सिंह राजपूत, श्री प्रभात कुमार मिश्रा , श्री हरिशंकर श्रीवास, श्री राम कुमार कोरवा, श्री चंद्रशेखर राठौर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर  सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में चरामेति फाउंडेशन के सदस्यगण श्री दीपक जायसवाल, श्री गिरीश राठौर, श्री आकाश दास, ग्राम सरपंच श्री ओकांर सिंह नेटी, जनभागीदारी विकास समिति के अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला उपस्थित थे.

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook