ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : खेल अकादमी में प्रवेश के लिए 20 फरवरी तक करें आवेदन

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


हाॅकी, एथलेटिक्स एवं तीरदांजी के लिए दिया जायेगा निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण

बलरामपुर : खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष में जिला बिलासपुर में खेलों इंडिया योजना के तहत खेलो इंडिया सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस प्रारंभ किया जा रहा है। यह सेंटर आवासीय खेल अकादमी होगी, जिसमें हॉकी ,एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इसी प्रकार जिला रायपुर में भी खेल विभाग द्वारा राज्य स्तरीय खेल अकादमी प्रारंभ किया जा रहा है जिसमंे हॉकी ,एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी का प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा।
 
इन दोनों खेल अकादमी में जिन बालक-बालिकाओं को प्रवेश मिलेगा उन्हें आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, दुर्घटना बीमा, खेल प्रशिक्षण की सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी।

अकादमी में प्रवेश के लिए 9 से 17 वर्ष के बालक-बालिकाएं जो हॉकी, एथलेटिक्स, तीरदांजी में रुचि रखते है वे चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते है। जिला स्तरीय सेलेक्शन ट्रायल फरवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा जिसके लिए स्थान एवं तिथि की सूचना पृथक से दी जाएगी। जिला स्तरीय सेलेक्शन ट्रायल में चयनित बालक-बालिकाओं को राज्य स्तरीय सेलेक्शन ट्रायल में सम्मिलित किया जायेगा।

राज्य स्तरीय सेलेक्शन ट्रायल में भाग लेने हेतु आने-जाने का व्यय खेल विभाग द्वारा वहन किया जाएगा तथा राज्य स्तरीय सेलेक्शन ट्रायल में चयनित बालक-बालिकाओं को पात्रता संबंधी अन्य योग्यता पूर्ण करने की स्थिति में ही अकादमी में प्रवेश दिया जाएगा।

बलरामपुर रामानुजगंज जिले के ऐसे खिलाड़ी जिनकी आयु 17 वर्ष से कम है तथा जो बिलासपुर या रायपुर के खेल अकादमी में  प्रवेश लेने के इच्छुक हैं वे अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, पूर्ण पता एवं मोबाइल नंबर की जानकारी तथा खेल का नाम अपने अभिभावक के सहमति पत्र के साथ प्रभारी अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग बलरामपुर में 20 फरवरी तक जमा करा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9584113737 में संपर्क किया जा सकता है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook