बलरामपुर : मतदाता सुविधा केेन्द्र में निर्धारित शुल्क देकर प्राप्त कर सकते है एपिक कार्ड
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जानकारी के अनुसार मतदाताओं की सुविधा हेतु जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज के समस्त तहसील में कॉमन सर्विस सेंटर सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के समन्वय से मतदाता सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है।
जहां से मतदाता अपना एपिक कार्ड निर्धारित शुल्क जमा कर प्राप्त कर सकते हैं। तहसील बलरामपुर में मतदाता निर्धारित शुल्क में एपिक कार्ड प्राप्त करने के लिए श्री राहुल मिश्रा मोबाइल नंबर 7974602133 से संपर्क कर सकते हैं।
इसी प्रकार तहसील रामानुजगंज में सीताराम गुप्ता मोबाईल नंबर 9617993871, तहसील वाड्रफनगर में श्री अशोक यादव मोबाईल नंबर 6268735885, तहसील राजपुर में श्री राकेश यादव मोबाईल नंबर 7526502547, तहसील शंकरगढ़ में रमेश पन्ना मोबाईल नंबर 9131670512 तथा तहसील कुसमी में श्री रितेश तिवारी मोबाईल नंबर 96444 43026 से संपर्क कर अपना वोटर आईडी प्राप्त कर सकते हैं। किसी प्रकार की समस्या होने पर जिले के टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।
Leave A Comment