बलरामपुर : वनाधिकार पत्र के निरस्त प्रकरणां पर पुनर्विचार कर सुनवाई करेगी जिला स्तरीय समिति विकासखण्ड स्तर पर
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले की अधिकांश आबादी वनक्षेत्रों में निवास करती है तथा आजीविका के लिए प्रारंभिक रूप से वनोपजों एवं कृषि पर निर्भर हैं। राज्य शासन द्वारा वनाधिकार पत्र के माध्यम से इन क्षेत्रों में निवासरत लोगों की हितों की रक्षा करते हुए शासकीय योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने सक्रियता के साथ पात्र हितग्राहियो को वनाधिकार पत्र प्रदान किये है तथा इसी क्रम में उन्होंने जिले में वनाधिकार पत्र के निरस्त प्रकरणों पर पुनर्विचार करने के लिए समस्त विकासखण्डों में सुनवाई हेतु तिथि निर्धारित करने के निर्देश दिये थे।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आर.के. शर्मा ने बताया है कि जिले में निरस्त प्रकरणों की कुल संख्या 53 हजार 769 है जिनकी सुनवाई जिला स्तरीय वनाधिकार समिति करेगी तथा पात्र पाये जाने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। सुनवाई हेतु विकासखण्डवार तिथि निर्धारित की गई है।
विकासखण्ड बलरामपुर में 15 फरवरी 2021, राजपुर में 17 फरवरी, रामानुजगंज में 18 फरवरी, शंकरगढ़ में 19 फरवरी, वाड्रफनगर में 22 फरवरी को संबंधित मुख्यालय के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निरस्त प्रकरणों में पुनर्विचार कर सुनवाई की जायेगी।
साथ ही 24 फरवरी को कुसमी के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उक्त सुनवाई का स्थान निर्धारित किया गया। सहायक आयुक्त आदिवासी ने पुनर्विचार के लिए लंबित आवेदन के आवेदकों से उक्त तिथि में वनाधिकार पत्र के संबंध में कोई प्रमाणित दस्तावेज के साथ उपस्थित होने को कहा है।
Leave A Comment