बलरामपुर : वन अधिकार मान्यता के निरस्त आवेदनों पर सुनवाई हेतु शिविर का आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला स्तरीय वन अधिकार समिति के द्वारा वन अधिकार मान्यता के निरस्त आवेदनों को स्वप्रेरणा से पुनर्विचार कर सुनवाई हेतु विकासखण्डवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
विकासखण्डवार शिविर हेतु निर्धारित तिथि अनुसार विकासखण्ड बलरामपुर में 15 फरवरी, राजपुर में 17 फरवरी, रामचन्द्रपुर में 18 फरवरी, शंकरगढ़ में 19 फरवरी, वाड्रफनगर में 22 फरवरी तथा कुसमी में 24 फरवरी 2021 की तिथि नियत की गई है।
विकासखण्ड कुसमी में उक्त सुनवाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में होनी है तथा शेष विकासखण्डों में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सुनवाई होगी।
अतः ऐसे आवेदक जिनके आवेदन ग्राम स्तरीय वन अधिकार समिति/ग्राम सभा/अनुभाग स्तरीय वन अधिकार समिति के द्वारा निरस्त किये गये हैं, वे अपने दावे से संबंधित अभिलेखीय साक्ष्य के साथ उक्त तिथि को जिला स्तरीय समिति के समक्ष सुनवाई हेतु उपस्थित होवें।
उपस्थित न होने पर दावा के समर्थन में अभिलेखीय साक्ष्य उपलब्ध न कराये जाने पर जिला स्तरीय समिति द्वारा दावा निरस्त किया जावेगा।
Leave A Comment