बलरामपुर : पेंशन प्रकरण के निराकरण हेतु प्रस्तुत करें अपना आवेदन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर ने बताया कि बलरामपुर विकासखण्ड के अंतर्गत जिन सेवानिवृत्त शिक्षक संवर्ग एवं अन्य कर्मचारी जिनकी सेवानिवृत्ति 31 दिसम्बर 2020 तक हुई है, के सेवानिवृत्ति पर देय पेंशन एवं अन्य स्वत्वों का भुगतान आज पर्यन्त तक नहीं हुआ है, उनके पेंशन प्रकरण के निराकरण के संबंध में 08 से 10 फरवरी 2021 तक विकासखण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया था।
परन्तु जिन सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा निर्धारित तिथि में आवेदन पत्र शिविर में प्रस्तुत नहीं किया गया, वे अपना आवेदन 16 फरवरी 2021 तक बनारस रोड, गांधीनगर स्थित कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, सरगुजा संभाग अंबिकापुर में सीधे प्रस्तुत कर सकते हैं।
Leave A Comment