बलरामपुर : खाद्य व्यवसाय के लिए अनुज्ञप्ति हेतु ऑनलाइन माध्यम से ही होगा भुगतान
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बलरामपुर-रामानुजगंज के अंतर्गत समस्त निजी व सार्वजनिक खाद्य दुकानों के संचालकों को जानकारी देते हुए कहा कि किराना दुकान, रेडी-टू-ईट तथा अन्य सभी खाद्य पदार्थों के व्यवसाय हेतु अनुज्ञप्ति बनाने या नवीनीकरण कराने के लिए ट्रेजरी चालान के माध्यम से शुल्क भुगतान की प्रक्रिया को जनवरी 2021 से बंद कर दिया गया है।
भारत सरकार के निर्देशानुसार खाद्य व्यवसाय के अनुज्ञप्ति हेतु जनवरी 2021 से रोजर पेमेंट (क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग) के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने समस्त खाद्य व्यवसाय करने वाले संचालकों को अनुज्ञप्ति तथा नवीनीकरण बनाने हेतु ऑनलाइन भुगतान करने को कहा है।
Leave A Comment