ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा बैठक

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा



गौठान में विभिन्न अजीविकामूलक गतिविधियों से जुड़ी महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार करें

बलरामपुर : मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन श्री अमिताभ जैन ने राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग आयुक्तों, कलेक्टरों तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक ली।
No description available.

मुख्य सचिव श्री जैन ने पूर्व निर्धारित बिन्दुओं पर कलेक्टरों से योजनाओं के प्रगति की वर्तमान स्थिति तथा बेहतर क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
 
उन्होंने गोधन न्याय योजना के तहत तैयार वर्मी कम्पोस्ट के शत-प्रतिशत विक्रय, जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा देने, गौठान को मल्टी एक्टिविटी सेंटर के रूप में विकसित करने के लिए योजनाओं का कन्वर्जेंस, किसानों को धान के अतिरिक्त अन्य फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित करना, कोविड-19 वैक्सीनेशन के निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति तथा नेशनल हाईवे के राज्य में चलित कार्यों को गति प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन के सहयोग संबंधी विषयों पर विस्तृत समीक्षा की।

मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने समस्त कलेक्टरों को सर्वप्रथम गौठान में उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग एवं विक्रय हेतु विभागवार कार्य योजना तैयार करने को कहा। कृषकों को जैविक खेती के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए कार्यशाला, किसान संगोष्ठी, चैपाल, होर्डिंग तथा अन्य परम्परागत संचार माध्यमों का प्रयोग करने को कहा।

फसल प्रदर्शन के माध्यम से कृषकों को जैविक खेती से अवगत कराएं ताकि इसकी उपयोगिता का पता चल सके और वे समझ पाए की जैविक खाद के प्रयोग से उत्पादकता में कोई कमी नहीं आती है। मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने गौठान निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि मल्टी एक्टिविटी सेंटर के रूप में विकसित करने के लिए योजनाओं का कन्वर्जेंस कराया जाए।

गौठान में विभिन्न अजीविकामूलक गतिविधियों से जुड़ी महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार किया जाए ताकि उनकी आय में वृद्धि हो । मुख्य सचिव श्री जैन ने धान के अतिरिक्त अन्य फसलों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय कृषि योजना, फसल प्रोत्साहन योजना तथा बीज प्रदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से कृषकों को प्रोत्साहित किया जाए।

उन्होंने कोविड-19 वैक्सीनेशन के निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए सभी जरूरी कदम उठाने को कहा। इस अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय बलरामपुर के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैंकरा, उप संचालक कृषि श्री अजय अनंत, सहायक संचालक उद्यान श्री पतराम पैंकरा सहित अन्य अधिकार उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook