पार्षद पद के 74 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित, 4 निर्दलीय प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया
जशपुर : नगरपालिका परिसर जशपुर के 20 वार्डोें के लिए कुल 74 उम्मीदवारांे को कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफिसर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया। इससे पूर्व 4 निर्दलीय अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। एक ही वार्ड के कई निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा एक जैसे चुनाव चिन्ह की मांग प्राथमिकता से की गई थी। ऐसी स्थिति में निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आबंटन लाॅट निकालकर किया गया। आज नामांकन के आखिरी दिन जिन चार निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया है। उनमें वार्ड क्रमांक 01 से मानकी भगत, वार्ड क्रमांक 02 से मदन सोनी, वार्ड क्रमांक 05 से शबाना अंसारी तथा वार्ड क्रमांक 13 से शम्भु कंसेर शामिल है।
रिटर्निंग आफिसर द्वारा चुनाव मैदान में शेष रह गए 74 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आबंटन किया गया। जिसके अनुसार नगरपालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 01 से दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अनुज कुमार को कमल तथा इंडियन नेशनल कांगे्रस के प्रत्याशी प्रदीप खेस्स को हाथ चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 2 से इंडियन नेशनल कांगे्रस के उम्मीदवार सहस्त्रांशु पाठक को हाथ, भारतीय जनतापार्टी के संतोष सिंह को कमल, निर्दलीय उम्मीदवार नारायण सिंह को उगता सूरज, रामचरण सिंह को पतंग, सत्येन्द्र कुमार पाठक को सीढ़ी, शिव कुमार ठाकुर को दो पत्तियां, वार्ड क्रमांक 03 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेश गुप्ता को कमल, इंडियन नेशनल कांगे्रस के सूरज चैरसिया को हाथ, निर्दलीय उम्मीदवार भोला शंकरसोनी को उगता सूरज, कमलकांत वर्मा को बरगत का पेड़, संतोष सोनी को दो तलवार एक ढाल, वार्ड क्रमांक 4 से भारतीय जनता पार्टी के राधेश्याम को कमल इंडियन नेशनल कांग्रेस के शिवनाथ राम को हाथ, वार्ड क्रमांक 05 से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार शकीना परवीन अन्सारी को कमल, इंडियन नेशनल काग्रेस की तरन्नुम निसा को हाथ, निर्दलीय उम्मीदवार जिन्नत शाहीन उगता सूरज, लीलावती सोनी को तराजू, सुनीता बाई को दो पत्तियां चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।
इसी तरह वार्ड क्रमांक 6 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लालदेव राम को कमल, इंडियन नेशनल कांगे्रस के प्रभातचन्द्र सन्यासी को हाथ तथा निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन राम को उगता सूरज, वार्ड क्रमांक 7 से भारतीय जनता पार्टी की पिंकी लकड़ा को कमल, इंडियन नेशनल कांगे्रस की वर्षा कच्छप को हाथ , निर्दलीय प्रत्याशी फुलमनी लकड़ा को उगता सूरज एवं उर्मीला भगत को पतंग, वार्ड क्रमांक 8 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गणेश साहू को कमल, इंडियन नेशनल कांगे्रस के सुबोध चैरसिया को हाथ, निर्दलीय प्रत्याशी सतीशकुमार गुप्ता को उगता सूरज, वार्ड क्रमांक 09 भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नीतू गुप्ता को कमल, इंडियन नेशनल कांगे्रस के रीता चैरसिया को हाथ , निर्दलीय प्रत्याशी मनीषा चैहान को दो पत्तियां, सुनिता गुप्ता को उगता सूरज, वार्ड क्रमांक 10 के इंडियन नेशनल कांगे्रस के प्रतीक सिंह को हाथ, भारतीय जनता पार्टी सतीश वर्मा को कमल,, निर्दलीय प्रत्याशी भरत गुप्ता को उगता सूरज चिन्ह मिला है।
वार्ड क्रमांक 11 से इंडियन नेशनल कांगे्रस के असलम अंसारी को हाथ, भारतीय जनता पार्टी फैजान सरवर को कमल तथा निर्दलीय प्रत्याशी बाल गोविंद रजक को तराजू, वार्ड क्रमांक 12 से इंडियन नेशनल कांगे्रस के वासुदेव राम को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के ओमान आलोक टोपनो को कमल, वार्ड क्रमांक 13 से इंडियन नेशनल कांगे्रस के तारकेशवर सिंह को हाथ, भारतीय जनता पार्टी विक्रांत सिंह को कमल तथा निर्दलीय प्रत्याशी अनुज सिंहा को उगता सूरज, अशोक सिंह थापा को दो पत्तियां, हरमीत पहवा को सिलाई मशीन तथा प्रदीप कुमार सिंह को दो तलवार एक ढाल, वार्ड क्रमांक 14 से इंडियन नेशनल कांगे्रस की किरण कांति सिंह को हाथ, भारतीय जनता पार्टी नरेश चन्द्र साय को कमल तथा निर्दलीय प्रत्याशी देववरदान कश्यप को उगता सूरज, वार्ड क्रमांक 15 से भारतीय जनता पार्टी की अंजेला खेस्स को कमल, इंडियन नेशनल कांगे्रस की अंजलीना केरकेट्टा को हाथ, तथा निर्दलीय प्रत्याशी रेखा कश्यप को उगता सूरज, वार्ड क्रमांक 16 के इंडियन नेशनल कांगे्रस से दुर्गा भगत को हाथ, भारतीय जनता पार्टी की मालती भगत को कमल तथा निर्दलीय प्रत्याशी फिलसिता खाखा को छाता, मुक्ति नायक को उगता सूरज, मुन्नी बाई को सीढ़ी, वार्ड क्रमांक 17 से इंडियन नेशनल कांगे्रस के ललिता प्रकाश को हाथ एवं भारतीय जनता पार्टी मुकेश्वर इंदवार को कमल, वार्ड क्रमांक 18 से इंडियन नेशनल कांगे्रस की ममता सन्यासी को हाथ, भारतीय जनता पार्टी की सुनीताराज नायक को कमल तथा निर्दलीय प्रत्याशी कमला सन्यासी को उगता सूरज तथा ममता नायक को दो पत्तियां चुनाव चिन्ह मिला है। वार्ड क्रमांक 19 से भारतीय जनता पार्टी की कुन्ती यादव को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस की सावित्री बरेठ को हाथ तथा निर्दलीय शैलेन्द्री यादव को उगता सूरज तथा वार्ड क्रमांक 20 से इंडियन नेशनल कांग्रेस की गीतिका बड़ाईक को हाथ, भारतीय जनता पार्टी की रूबी शर्मा को कमल, निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु वार्मा को बिजली का बल्ब, ममता मिश्रा को चश्मा, रमा ताम्रकार को उगता सूरज तथा वेदप्रकाश तिवारी को पतंग चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।
Leave A Comment