IND vs AUS 4th T20I : चौथे टी20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया, सीरीज में ली 2-1 की बढ़त
IND vs AUS 4th T20I : भारत ने क्वींसलैंड के कैरारा ओवल के मैदान पर खेले गए चौथे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हरा दिया है. भारत के लिए 168 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 70 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती 2 विकेट अक्षर पटेल ने चटकाए. अक्षर ने मैथ्यू शॉर्ट को पवेलियन का रास्ता दिखाया. मैथ्यू शॉर्ट 19 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद उन्होंने जोस इंगलिस को क्लीन बोल्ड किया. जोश इंगलिस 11 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए.
ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका शिवम दुबे ने दिया. उन्होंने कप्तान मिचेल मार्श को पवेलियन का रास्ता दिखाया. मार्श 24 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए. फिर शिवम दुबे ने टिम डेविड को चलता किया. टिम डेविड 9 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए. फिलिप को अर्शदीप सिंह ने आउट किया. फिलिप 10 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए. वरुण ने ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा. ग्लेन मैक्सवेल सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने.
17वें ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लिए. पहले उन्होंने मार्कस स्टोयनिस को आउट किया. स्टोयनिस 19 गेंद पर 17 रन बनाए. इसके बाद जेवियर बार्टलेट को चलता किया. जेवियर बार्टलेट खाता भी नहीं खोल पाए.
ऐसी रही भारत की बल्लेबाजी
भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में टीम के लिए सबसे ज्यादा 39 गेंद पर 46 रन बनाए. वहीं अभिषेक शर्मा 21 गेंद पर 28 रन बनाए. जबकि शिवम दुबे 22 रन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 20 रनों का योगदान दिया. आखिरी में अक्षर पटेल ने 11 गेंदों पर नाबाद 21 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम के स्कोर को 167 तक पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस और एडम जम्पा ने 3-3 विकेट चटकाए. जेवियर बार्टलेट और मार्कस स्टोयनिस को 1-1 सफलता मिली.


.jpeg)
.jpeg)


.jpg)
.jpg)




.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment