प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जनजातीय क्षेत्रों में विकास हेतु जिले वर्चुअली 129.15 करोड़ से अधिक की लागत के विकास कार्यों का किया लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
5.80 करोड़ लागत के पीएम जनमन योजना अंतर्गत 8 बहुउद्देशीय केंद्रों और जनजातीय बहुउद्देशीय विपणन केंद्र का हुआ लोकार्पण
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत 44 करोड़ लागत के छात्रावास, आश्रम भवनों का हुआ भूमिपूजन
79.35 करोड़ से अधिक की लागत के दो एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भवन का हुआ शिलान्यास
जशपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जनजातीय क्षेत्रों के विकास हेतु वर्चुअली 129.15 करोड़ से अधिक की लागत के विकासकार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने रणजीता स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिकात्मक तौर पर इन विकासकार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इनमें 79 करोड़ 35 लाख 22 हजार रुपए लागत के दो एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भवन का शिलान्यास, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत 44 करोड़ की लागत के 16 छात्रावास एवं आश्रम भवन का भूमिपूजन, 01 करोड़ की लागत के जनजातीय बहुउद्देशीय विपणन केंद्र और पीएम जनमन योजना अंतर्गत 4 करोड़ 80 लाख रुपए लागत के 8 बहुउद्देशीय केंद्रों का लोकार्पण कार्य शामिल है।

इस अवसर पर पद्म श्री जागेश्वर यादव, छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभूनाथ चक्रवती, कृष्ण कुमार राय, नगर पालिका जशपुर अध्यक्ष श्री अरविंद भगत, जनपद पंचायत अध्यक्ष जशपुर श्री गंगाराम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, नगर पालिका जशपुर उपाध्यक्ष श्री यश प्रताप सिंह जूदेव, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

प्रधानमंत्री ने 79 करोड़ 35 लाख 22 हजार रुपए लागत के जिन 02 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भवन का शिलान्यास किया। उनमें 39 करोड़ 67 लाख 85 हजार रुपए लागत से जशपुर में बनने वाली एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भवन और 39 करोड़ 67 लाख 85 हजार रुपए लागत से मनोरा विकासखंड के ग्राम ढेंगनी में बनने वाली एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भवन का निर्माण कार्य शामिल है।

इसी प्रकार उन्होंने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत 44 करोड़ की लागत के 16 छात्रावास एवं आश्रम भवन का भूमिपूजन किया गया। प्रत्येक निर्माण की लागत 2 करोड़ 75 रुपए है। इनमें विकासखंड जशपुर अंतर्गत-अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम गिरला मनोरा विकासखंड अंतर्गत- अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम झरगांव, अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम गीधा दुलदुला विकासखंड अंतर्गत-अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम चराईडांड़, बगीचा विकासखंड अंतर्गत-शा०बालक आश्रम बुरजूडीह,

अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम डोभ, नवीन आदिवासी बालक आश्रम कुरूमढोंड़ा,नवीन आदिवासी बालक आश्रम कुसुमटोली बच्छरांव,नवीन आदिवासी बालक आश्रम बेड़ेकोना, नवीन आदिवासी बालक आश्रम झपरा, नवीन आदिवासी बालक आश्रम गुरम्हाकोना, नवीन आदिवासी बालक आश्रम चलनी, अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम, हर्राडीपा, शा० प्री मैट्रिक बालक छात्रावास सन्ना, शा० प्री मैट्रिक बालक छात्रावास पण्ड्रापाठ कांसाबेल विकासखंड अंतर्गत-अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम, चोंगरीबहार का निर्माण शामिल है।
इसी प्रकार उन्होंने बगीचा के महादेवडांड़ में 01 करोड़ की लागत के जनजातीय बहुउद्देशीय विपणन केंद्र और बगीचा विकासखंड में ही पीएम जनमन योजना अंतर्गत 4 करोड़ 80 लाख रुपए लागत के 8 बहुउद्देशीय केंद्रों का लोकार्पण किया। यह केंद्र ग्राम रोकड़ा के जामुनजोबला, ग्राम सन्ना के बलादरपाठ में, ग्राम कुटमा के लाईनपारा में , ग्राम सारूढाप में , ग्राम महनई के कसईपानी में, ग्राम बुटंगा के रंगपुर में , ग्राम सामरबार के झुमराडोमर में और ग्राम लरंगा के लोढेनापाठ में निर्मित किया गया है।

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)
Leave A Comment