प्रेक्षक श्री देहारी ने स्ट्रांग रूम का जायजा लिया, सुरक्षा एवं प्रकाश की बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए
जशपुर : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री आई.आर.देहारी ने रविवार को जशपुर एवं कुनकुरी का दौरा कर नगरपालिका चुनाव के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम, सामग्री वितरण केन्द्र एवं मतगणना केन्द्र का जायजा लिया। सामान्य प्रेक्षक श्री देहारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी को उक्त स्थलों पर प्रकाश एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री आई.एल.ठाकुर, कुनकुरी और कोतबा के रिटर्निंग आॅफिसर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सामान्य प्रेक्षक श्री देहारी ने नगरपालिका परिषद जशपुर के निर्वाचन के लिए स्थानीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला में बनाए गए स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। उन्होंने अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी को स्ट्रांग रूम सहित मतगणना हाॅल में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर श्री ठाकुर ने बताया कि नगरपालिका जशपुर के निर्वाचन के लिए सामग्री का वितरण, वापसी एवं मतगणना का कार्य बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल में होगा। इसअवसर पर सामान्य प्रेक्षक श्री देहारी ने बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल स्थित मतदान केन्द्रांे का भी अवलोकन किया। यहां वार्ड क्रमांक 14 के लिए एक तथा 15 के लिए दो मतदान केन्द्र बनाया गया है।
सामान्य प्रेक्षक श्री देहारी इसके पश्चात् कुनकुरी पहुंचकर वहां के बालक हायर सेकेण्डरी सलियाटोली स्थित स्ट्रांग रूम सामग्री वितरण केन्द्र तथा मतगणना केन्द्र का मुआयना किया। उन्होंने रिटर्निंग आॅफिसर एवं एसडीएम श्री रवि राही तथा लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ को स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष में आवश्यक मरम्मत का कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से मजबूत बेरिकेटिंग व जाली लगाए जाने के भी निर्देश दिए। सामान्य प्रेक्षक ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के भी निर्देश दिए।
Leave A Comment