कोरबा : साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत स्वयं सेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरबा : पढ़ना लिखना अभियान के तहत जिले के चिन्हांकित एक हजार चार स्वयं सेवी शिक्षकों का दो दिवसीय राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रशिक्षण आज से शुरू हो गया है।
प्रशिक्षण का आयोजन संचालक राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर श्री डी. राहूल वेंकट के मार्ग दर्शन में 23 फरवरी से 24 फरवरी तक किया जाएगा।
राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के द्वारा पढ़ना-लिखना अभियान के सफल एवं गुणवत्ता पूर्ण संचालन की अपेक्षा रखते हुए स्वयं सेवी शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण कराया जा रहा है।
केन्द्र प्रवर्तित योजना पढ़ना-लिखना अभियान का आगाज असाक्षरों को चिन्हांकित कर साक्षर करने के उद्देश्य से किया गया है। इसके लिए 14 दिसंबर 2020 से 22 दिसंबर 2020 तक अभियान चलाकर चयनित ग्राम पंचायतों, नगर पालिका एवं नगर निगम के वार्डों से असाक्षरों का चिन्हांकन कर पोर्टल में एंट्री किया गया।
जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कोरबा ने बताया कि राज्य के द्वारा जिले को 10 हजार असाक्षरों का सर्वे करने लक्ष्य प्राप्त हुआ था। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के कुशल मार्गदर्शन एवं सीईओ जिला पंचायत एवं जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण तथा जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में लगभग 10 हजार 424 असाक्षरों को चिन्हांकित कर पोर्टल में एंट्री किया गया है। प्रति 10 असाक्षरों के पीछे एक स्वयं सेवी शिक्षक का चयन किया गया है।
Leave A Comment