बलरामपुर : कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने सयुंक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने इंग्लिश मीडियम स्कूल, हाट बाजार क्लिनीक योजना, पेंशन प्रकरणों, तथा विभागीय कार्यों के साथ ही जल जीवन मिशन की कार्ययोजना पर जिला स्तरीय समिति के सदस्यों के साथ चर्चा की।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति ने बैठक में गोधन न्याय योजना की विस्तृत समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों को जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, संबल एवं किसान गाइड का वितरण किया गया।

कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने समय सीमा में लंबित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों से जिले में इंग्लिश मीडियम स्कूल में जारी निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने को कहा।

बैंकिंग सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने अग्रणी बैंक मैनेजर से कहा कि पेंशन प्रकरणों में बैंक से जुड़ी दिक्कतों को दूर किया जाए। उन्होंने उप संचालक समाज कल्याण को शत-प्रतिशत पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए डोर टू डोर सर्वे की कार्ययोजना तैयार करने को कहा ताकि प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को निर्धारित पेंशन की प्राप्ति सुनिश्चित की जा सके।
कलेक्टर ने विभागीय कार्यों एवं दायित्वों की समीक्षा करने की जानकारी देते हुए कहा कि अधिकारी पूर्ण जानकारी के साथ आगामी समय-सीमा की बैठक उपस्थित हो।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति ने समय-सीमा की बैठक में गोधन न्याय योजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि वर्मी टांके की तकनीकी दिक्कतों को दूर किया जा रहा है।
जिन गोठानों में वर्मी कम्पोस्ट तैयार है वहां से खाद उठाव में तेजी लाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि गौठानों में पेड़ों के रख-रखाव की जिम्मेदारी चरवाहों को दी जाएगी तथा उन्हें अन्य विभाग में संचालित रोजगारोन्मुखी कार्यों से जोड़ा जाएगा।
साथ ही मनरेगा के अंतर्गत 100 दिवस कार्य पूर्ण कर चुके अकुशल श्रमिको का श्रम विभाग में पंजीयन कराया जाएगा ताकि उन्हें विभागीय योजनाओं का लाभ मिले।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।
Leave A Comment