बलरामपुर : कलेक्टर ने की ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यों की समीक्षा
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वास्थ्य तथा मूलभूत अधोसंरचनाओं का निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय में पूर्ण करें -कलेक्टर
बलरामपुर : अभियंता तथा तकनीकी कार्यों में संलग्न अधिकारी गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने में सक्षम हैं इसलिए वे पूरी जिम्मेदारी और क्षमता के साथ अपना कार्य करें।

उक्त बातें कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारियों, इंजीनियरों तथा सीजीएमएसी के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कही।

उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा किये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की वर्तमान स्थित की जानकारी ली तथा निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने पर अधिकारियों की सराहना की।

कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य तथा मूलभूत अधोसंरचनाओं से जुड़े निर्माण की जिम्मेदारी विभाग को दी गई हैं। इन अधोसंरचनाओं का निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय में पूर्ण किया जाये।
सभी निर्माण कार्यो का संबंध मूलभूत जरूरतों से है इसलिए अधिकारी गंभीरता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य पूर्ण करें। उन्होंने विकासखण्ड कुसमी के जोकापाट स्थित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर का कार्य प्रारंभ न होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारी से लंबित कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने को कहा।
उन्होंने पूर्व में दिये गये निर्देशों को दोहराते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी संस्थाओं की अधोसंरचना व्यवस्थित तथा गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए, इनके निर्माण में किसी भी प्रकार के लापरवाही होने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर श्री धावड़े ने समीक्षा के दौरान एक-एक कर सभी लंबित निर्माण कार्यों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और कहा कि अधिकारी जिम्मेदारी के साथ कार्य पूर्णतः की तिथि बताएं और निर्धारित तिथि तक उसे पूर्ण भी करें।
उन्होंने जिले के विभिन्न विकासखण्डों में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन, सांस्कृतिक कला कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष तथा अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा की। बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी श्री आर.के.शर्मा ने भी तीन छात्रावासों के निर्माण कार्य लंबित होने की जानकारी कलेक्टर को दी।
उक्त बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता श्री जितेन्द्र देवांगन, डीपीएम सुश्री स्मृति एक्का सहित संबंधित विभाग अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave A Comment