ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : पुलिस अधिक्षक ने लगवाया कोरोना का टीका

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


बलरामपुर : कोविड-19 संक्रमण से बचाव तथा वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए देशव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान प्रारंभ किया गया है। इसी क्रम में तीसरे चरण में पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई है।
No description available.

जिले के पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जिला चिकित्सालय स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में कोरोना का टीका लगवाया। स्वास्थ्यकर्मियों ने वैक्सीनेशन सेंटर में पुलिस अधीक्षक के नाम व अन्य व्यक्तिगत जानकारी का सूची से मिलान कर फॉर्म भरा।

तत्पश्चात प्रशिक्षित स्वास्थकर्मियों ने पुलिस अधिक्षक को वैक्सीन की जानकारी देकर टीका लगाया। इसके बाद उन्हें आधे घण्टे तक ऑब्जरवेशन रूम में रखा गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूर्णरूप से सुरक्षित है तथा इसे लगाने में घबराने की जरूरत नहीं है।

अतः ऐसे कर्मचारी जिनका पंजीयन हो चुका है वे बिना डर-भय के वैक्सीन जरूर लगवायें और इसे प्रोत्साहित करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 बसंत कुमार सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ0 आर. के. त्रिपाठी, डॉ0 राजू तिवारी उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook