बलरामपुर : मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने की गोधन न्याय योजना की समीक्षा
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज में गोधन न्याय योजनान्तर्गत समीक्षा बैठक विगत दिवस संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष श्रीमती तुलिका प्रजापति मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्यक्षता में रखी गई थी। बैठक में गोधन न्याय योजना की विस्तृत समीक्षा की गई।

समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की धीमी प्रगति तथा पोर्टल में ऑनलाईन एन्ट्री नहीं होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि गौठान नोडल अधिकारियों के काम के प्रति उदासीनता के कारण अपेक्षित प्रगति नहीं आ पा रही है। उन्होंने सबसे कम पोर्टल में ऑनलाईन एन्ट्री नहीं करने वाले नोडल अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
वहीं ऐसे नोडल अधिकारियों जो अब तक वर्मी टांका एवं वर्मी खाद की एन्ट्री कम है उसे दो दिवस के अन्दर पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति ने गोधन न्याय योजनान्तर्गत वर्मी टांका निर्माण से खाद बनाने की प्रक्रिया एवं वर्मी टांके में केचुंआ की सही मात्रा एवं वर्मी टांका शेड निर्माण की जानकारी ली।
उन्होंने नोडल अधिकारियों से कहा कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले योजना नरूवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी अंतर्गत गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण का चक्र चलते रहना चाहिए ताकि गौठान आत्मनिर्भर बन सके। गौठान में गोबर खरीदी नियमित रूप से करें और उसे पोर्टल में भी प्रतिदिन एन्ट्री करें।
बैठक में उप संचालक कृषि अजय अनंत, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें श्री बी.पी सतनामी सहित जिले के सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment