ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : थल सेना रैली भर्ती का आयोजन 12 मार्च तक

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के ठहरने हेतु की गई है व्यवस्था

बलरामपुर : जिला रोजगार अधिकार बलरामपुर ने बताया है कि थल सेना भर्ती रैली दुर्ग पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में 03 फरवरी से 12 मार्च 2021 तक आयोजित की जा रही है। जिला बलरामपुर-रामानुजगंज से जो आवेदक ने मई 2020 को ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन किया गया है, ऐसे आवेदक इस रैली में शामिल हो सकते हैं।

भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए प्री मैट्रिक-पोस्ट मैट्रिक आदर्श कन्या छात्रावास शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास उतईरोड दुर्ग को नियत किया गया है। इसके लिए सम्पर्क नम्बर 89592-05391, 97543-92582, 90989-82001 तथा 93018-48093 की ड्यूटी लगाई गयी है।

इसी प्रकार प्री मैट्रिक-पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति, जनजाति बालक छात्रावास मालवीय नगर चौक दुर्ग के लिए सम्पर्क नम्बर 96302-41759, 97533-77641 है। प्री मैट्रिक-पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति जनजाति बालक छात्रावास दुर्ग जीआरडी स्कूल के पीछे के लिए 85188-56668, 95846-03145, 83570-99096 तथा 97553-33316 है।

इसी प्रकार रैन बसेरा बस स्टैण्ड दुर्ग के लिए 91654-44717 तथा 81204-07245 है। सेना भर्ती से संबंधित सभी जानकारी हेतु नोडल अधिकारी श्री बी.बी पंचभाई अपर कलेक्टर सम्पर्क नम्बर 94255-62041 तथा सहायक नोडल अधिकारी श्री आर.के.कुर्रे 94076-10778 उपसंचालक रोजगार तथा कन्ट्रोल रूम नम्बर 078823-20001 है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook