ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : आगामी शिक्षा सत्र से राजपुर एवं शंकरगढ़ में प्रारम्भ होगा अंग्रेजी माध्यम स्कूल
 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ चिन्हित स्थल का अवलोकन कर दिए दिशा-निर्देश

बलरामपुर : बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य शासन द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किया गया है।
No description available.
 
वर्तमान में जिले के 04 विकासखण्डों में अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित हैं तथा शेष विकासखण्डों में आगामी शिक्षा सत्र से स्कूल प्रारम्भ किया जाएगा।

कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने विकासखण्ड राजपुर तथा शंकरगढ़ में आगामी शिक्षण सत्र से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रजी माध्यम स्कूल प्रारम्भ करने के लिए चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया।
 
उन्होंने अधिकारियों की टीम के साथ निरीक्षण के दौरान वस्तुस्थिति की जानकारी ली तथा अनुपयोगी और जर्जर हो चुके भवनों को डिसमेंटल करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए आवश्यकतानुसार अधोसंरचनाओं का निर्माण की कार्ययोजना तैयार की जाए।

कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने विकासखण्ड मुख्यालय शंकरगढ़ के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर पहुंचकर प्राचार्य से भवन में उपलब्ध कक्षाओं की संख्यात्मक जानकारी ली। उन्होंने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए निर्धारित कक्षाओं, प्रयोगशाला भवनों तथा खेल मैदान के लिए चिन्हित भूमि का अवलोकन किया।

इसके पश्चात् उन्होंने विकासखण्ड राजपुर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर के परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अंग्रेजी माध्यम स्कूल के भवन निर्माण हेतु स्थल निर्धारण किया। उन्होंने प्राचार्य से बात कर स्कूल के लिए आबंटित भूमि की जानकारी ली तथा तहसीलदार को खेल मैदान के लिए भूमि आरक्षित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो, यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने आगामी शिक्षा सत्र से इन स्कूलों को प्रारम्भ किया जाना है, अतः समय-सीमा को ध्यान में रखते हुए अधिकारी भवन निमाण का कार्य पूर्ण करने को कहा।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी0एक्का, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शंकरगढ़ श्री प्रमोद सिंह, तहसीलदार श्री सुरेश राय सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook