बलरामपुर : जिला योजना समिति के गठन हेतु निर्वाचन सम्पन्न
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला योजना समिति के गठन हेतु नगरीय निकाय के निर्वाचित सदस्यों में से 01 सदस्य एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से 07 सदस्य कुल 08 सदस्यों का निर्वाचन पीठासीन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री विजय कुजूर के अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। पीठासीन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर ने सभी 08 निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदाय किया।

जिला योजना समिति के गठन हेतु शहरी क्षेत्र से 02 अभ्यर्थी श्री धरमसिंह एवं पूरनचंद जायसवाल ने नामांकन दाखिल किया, जिसमें शहरी क्षेत्र के निर्वाचित कुल 73 पार्षदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इस मतदान में धरमसिंह को 30 एवं पूरनचंद जायसवाल को 32 मत मिले एवं 11 मतो को निरस्त किया गया। मतों की गणना पश्चात् श्री पूरनचंद जायसवाल 02 मतों के अंतर से निर्वाचित हुए।

इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र से 07 सदस्यों के निर्वाचन हेतु कुल 08 अभ्यर्थियों ने निर्वाचन में भाग लिया। उक्त निर्वाचन में जिला पंचायत के 14 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इस मतदान में जिला योजना समिति के ग्रामीण क्षेत्र हेतु सदस्य के रूप में श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, श्री अंकुश सिंह, श्रीमती पुष्पा नेताम, श्री विनोद जायसवाल, श्री रामचरितर सोनवानी, श्री राजेश यादव एवं श्रीमती हीरामुनी निकुंज निर्वाचित हुई।
जिला योजना समिति के निर्वाचन में जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री आर0बी0चैरसिया, सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री लगन राम पैकरा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave A Comment