ब्रेकिंग न्यूज़

 मतदान केन्द्रों का मुआयना किया प्रेक्षक
जशपुर : सामान्य प्रेक्षक श्री आई.आर.देहारी ने रविवार को कुनकुरी का दौरा कर नगरपंचायत चुनाव के लिए बनाए गए कई मतदान केन्द्रांे का मुआयना किया। सामान्य प्रेक्षक ने इस दौरान अधिकारियों को मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाआंे जैसे पेयजल, छाया, शौचालय, प्रकाश आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम श्री रवि राही, तहसीलदार अविनाश चैहान, एसडीओ लोकनिर्माण विभाग तथा नगरपंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री साहू उपस्थित थे।
 
सामान्य पे्रक्षक श्री देहारी ने नगरपंचायत कुनकुरी के सभी मतदान केन्द्रों में वोटिंग के दिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने तथा संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दिए। सामान्य प्रेक्षक श्री देहारी ने शासकीय कन्या प्राथमिक शाला स्थित वार्ड क्रमांक 13 एवं 14 के लिए स्थापित मतदान केन्द्र का मुआयना किया। एसडीएम श्री रवि राही ने बताया कि वार्ड क्रमांक 13 के अंतर्गत धोबीपारा, थानापरिसर, खेल मैदान तथा आदर्श नगर आता है। इसी तरह वार्ड 14 वृन्दावन वार्ड के अंतर्गत हाॅलीक्रास चर्च रोड, टोंगरटोली, संतअन्ना शामिल है। सामान्य प्रेक्षक ने शासकीय कन्या हायरसेकेण्डरी स्कूल स्थित गोकूल वार्ड क्रमांक 15 तथा शासकीय कन्या माध्यमिक शाला कुनकुरी में नेहरू वार्ड क्रमांक 10 के लिए स्थापित मतदान केन्द्र का मुआयना किया। सामान्य प्रेक्षक ने मतदान के दिन अधिकारियों को माॅनिटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आचार संहिता का कड़ाई से पालन होना चाहिए। मतदान दिवस के दिन सभी राजनीतिक दलों एवं अभ्यार्थियों के पड़ाल मतदान केन्द्र के 200 मीटर के दायरे के बाहर हों, इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook