ब्रेकिंग न्यूज़

ओलंपियाड में द्वितीय स्थान प्राप्त कर चिराग गर्ग ने जिले का बढ़ाया मान

 'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'

 
शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम ने किया सम्मानित

बलरामपुर : सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा सीएससी ई-गवर्नेंस इण्डिया के तत्वाधान में आयोजित ओलंपियाड 2020 में विकासखण्ड राजपुर के ग्राम बघिमा के छात्र चिराग गर्ग ने गणित विषय में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले एवं राज्य का गौरव बढ़ाया है। राजधानी रायपुर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर बच्चों एवं गुरूजनों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया। ज्ञात है कि ग्राम बघिमा के कक्षा 11वीं के छात्र चिराग गर्ग को गणित विषय में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर शिक्षा मंत्री ने पुरूस्कृत कर हौसला अफजाई की।

शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम ने कहा कि सीएससी द्वारा आयोजित ओलंपियाड विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने का एक उचित माध्यम है। ओलंपियाड में भाग लेकर विद्यार्थी न केवल अपनी क्षमता का विकास करते है अपितु उन्हें राष्ट्र स्तर के मंच में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी प्राप्त होता है। इस दौरान सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के राज्य प्रमुख श्री मदन मोहन राउत ने अपने उद्बोधन में बताया कि पिछले वर्ष सीएससी द्वारा हिन्दी, अंग्रेजी, गणित विज्ञान, भौतिकी, रसायन आदि विषयों पर ओलंपियाड का आयोजन किया गया था। जिसमें पूर देश से 2 लाख 4 हजार बच्चों ने भाग लिया तथा छत्तीसगढ़ से 11 हजार बच्चों ने अपनी सहभागिता दर्ज की, जो सराहनीय है। छत्तीसगढ़ राज्य के हिस्से में कुल 10 पुरूस्कार आये है जो कि देश के अन्य विकसित राज्यों जैसे गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक, मध्यप्रदेश तथा अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook