बलरामपुर : खेल अकादमी के प्रवेश हेतु जिला स्तरीय चयन ट्रायल सम्पन्न
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बलरामपुर : खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष में जिला बिलासपुर में खेलों इंडिया योजना के तहत खेलो इंडिया सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस प्रारंभ किया जा रहा है। यह सेंटर आवासीय खेल अकादमी होगी, जिसमें हॉकी ,एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार जिला रायपुर में भी खेल विभाग द्वारा राज्य स्तरीय खेल अकादमी प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें हॉकी ,एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी का प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा।

रायपुर एवं बिलासपुर की खेल अकादमी में प्रवेश हेतु जिला स्तरीय चयन ट्रायल 25 और 26 फरवरी को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के प्रांगण में संपन्न हुआ। चयन ट्रायल में 9 से 17 वर्ष आयु तक के बालक-बालिकाओं ने भाग लिया, जिसमें चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय ट्रायल हेतु रायपुर में सम्मिलित किया जाएगा। ट्रायल में जिन बालक-बालिकाओं को प्रवेश मिलेगा उन्हें आवास भोजन शैक्षणिक व खेल परिधान दुर्घटना बीमा खेल प्रशिक्षण की सुविधाएं खेल विभाग द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
Leave A Comment