ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक सम्पन्न

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'


पुनर्विचार के प्रकरणों की जांच कर आगे की कार्यवाही करें-कलेक्टर

बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित की गई।
No description available.
बैठक में वन अधिकार मान्यता पत्र के निरस्त प्रकरणों के लिए आयोजित पुनर्विचार शिविरों के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से कहा कि प्रकरणों की जांच तथा स्थल निरीक्षण उपरांत आगे की कार्यवाही भी पूर्ण कर ली जाए।
No description available.

बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने समिति के सदस्यों को अवगत कराते हुए कहा कि 53 हजार 769 प्रकरणों के पुनर्विचार  हेतु विकासखण्डवार शिविर आयोजित किए गए थे। साथ ही साथ शिविर में वनाधिकार मान्यता के नवीन आवेदन भी लिए गए, जिनके निराकरण के लिए कार्यवाही जारी है।
No description available.

कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित करते हुए कहा कि निरस्त प्रकरणों के पुनर्विचार के लिए सुनवाई शिविर सम्पन्न हो चुके है, अब सकारात्मक ढंग से कार्य करते हुए आगे कार्यवाही करें तथा जो पात्र हितग्राही हैं, उन्हें वन अधिकार पट्टा प्रदान किया जाएगा, यह सुनिश्चित किया जाये।

उन्होंने कहा कि वन अधिकार मान्यता पत्र अधिनियम 2006 जनजातीय समुदाय तथा अन्य परंपरागत वन निवासियों को वन अधिकार पट्टा प्रदान करता है ताकि वे अपनी आजीविका के लिए इसका उपभोग कर सके। उन्हें कृषक का दर्जा मिले तथा सभी शासकीय योजनाओं का लाभ भी उन्हें मिल पाए।

कलेक्टर श्री धावड़े ने कहा कि जिन प्रकरणों को निरस्त किया गया था उन्हें एक बार पुनः सुनवाई का मौका दिया गया है तथा आगे की कार्यवाही नियमानुसार की जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि जिन आवेदकों द्वारा एक से अधिक आवेदन किए गए हैं, उसमें से एक आवेदन निरस्त कर दें अथवा मूल आवेदन के साथ संलग्न कर दिया जाये।
 
वन अधिकार मान्यता पत्र प्रदान करने के लिए जिला स्तरीय समिति के साथ-साथ ग्राम एवं अनुभाग स्तरीय समिति भी कार्य कर रही है जो वास्तव में पात्र हितग्राही हैं उन्हें पट्टा प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पुष्पा नेताम, पूर्णिमा पैंकरा, हीरामनी निकुंज, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती तुलिका प्रजापति, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, श्री प्रवेश पैंकरा, सहायक आयुक्त आदिवासी श्री आर.के.शर्मा, सर्व अनुविभागीय अधिकारी वन, सर्व तहसीलदार, वन पाल सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook