बलरामपुर : कौशल विकास जागरूकता के लिए रोजगार मेले का आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
नियोक्ता संस्था द्वारा 146 युवाओं का साक्षात्कार के लिए चयन
बलरामपुर : संकल्प परियोजना के अंतर्गत कौशल विकास जागरूकता कार्यक्रम हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखण्ड वाड्रफनगर के हाई स्कूल ग्राउण्ड में रोजगार मेला का आयोजन किया गया।
उक्त रोजगार मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित नियोक्ता संस्थाओं के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु कुल 328 युवाओं ने आवेदन किया, जिसमें से 146 युवाओं का चयन साक्षात्कार के लिये किया गया है।
इस अवसर पर जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सदस्य एवं जनपद सदस्य श्री देवनारायण मरावी ने कहा कि रुचि के अनुसार कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा रोजगार प्राप्त कर सकते है।
रोजगार मेला में उपस्थित युवाओं को जनपद सदस्य श्री अनिल यादव व गणमान्य नागरिक श्री हरिहर यादव ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान रोजगार मेला में संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।
Leave A Comment