ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : “आपके द्वार आयुष्मान” अभियान के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों का बनेगा आयुष्मान कार्ड

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'

No description available.

च्वाईस सेन्टर व काॅमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से प्रदाय किया जायेगा निःशुल्क आयुष्मान कार्ड

अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए कलेक्टर ने जारी किये दिशा-निर्देश

बलरामपुर : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना/डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्वेश्य से आपके द्वार आयुष्मान अभियान 1 मार्च से 31 मार्च 2021 तक चलेगा।

शासन के निर्देशानुसार जिले के  च्वाइस सेंटरों व काॅमन सर्विस सेन्टरों में पात्र हितग्राहियांे को निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया जायेगा। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रचार-प्रसार, आवश्यक तैयारियां, कार्ड निर्माण, कार्ड का वितरण तथा निगरानी एवं समीक्षा करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया गया है।

ज्ञात हो कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना/डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत राशन कार्ड के प्रकार के आधार पर पात्रतानुसार प्रतिवर्ष 50 हजार रूपये से 05 लाख रूपये तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा राज्य के किसी भी पंजीकृत निजी एवं शासकीय चिकित्सालयों में प्रदान की जाती है।

च्वाइस सेंटर में निःशुल्क बनेगा आयुष्मान कार्ड

अधिक से अधिक हितग्राहियो को लाभ दिलाने के उद्वेश्य से शासन के द्वारा आपके द्वार आयुष्मान अभियान का शुभारंभ किया गया है, जिसमें जिले के समस्त च्वाइस सेंटरो के द्वारा हितग्राहियो को निःशुल्क आयुष्मान भारत का कार्ड बनाकर दिया जायेगा।

कार्ड बनवाने के लिए हितग्राहीयो को राशन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर के साथ च्वाइस सेन्टर में जाना होगा। च्वाइस सेंटर द्वारा हितग्राहियों को उनकी पात्रता के आधार पर आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बना कर दिया जाएगा।

अभियान के दौरान् च्वाइस सेंटरों पर सर्वप्रथम हितग्राहियों को सामान्य कागज में आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा, कुछ दिनों उपरांत च्वाइस सेंटर के केंद्रीय कार्यालय से इन हितग्राहियों के प्लास्टिक कार्ड संबंधित च्वाइस सेंटर को प्रेषित किए जाएंगे। च्वाइस सेंटर द्वारा प्लास्टिक कार्ड प्राप्त होने की सूचना हितग्राहियों को दी जाएगी।

हितग्राही च्वाइस सेंटर से ही पुनः बायोमेट्रिक आॅथेन्टिकेशन उपरांत पीव्हीसी आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। आयुष्मान कार्ड का वितरण पंचायत सचिव एवं मितानीन के सहयोग से किया जायेगा।
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपील करते हुए कहा है कि समस्त हितग्राही अभियान के अंतर्गत कार्ड बनवा लें। अभियान की पूरी निगरानी एवं समीक्षा कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभाग के सहयोग से किया जायेगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook