ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : शिक्षा विभाग के योजनाओं तथा कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'


बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों, हाई स्कूल तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ आयोजित बैठक में पूर्व निर्धारित बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
No description available.

छात्रों के जाति और निवास प्रमाण पत्र, सायकल की मांग एवं वितरण, वार्षिक परीक्षा के संचालन की स्थिति, मध्यान्ह भोजन, सूखा राशन वितरण, सेवा-पुस्तिका सत्यापन, लंबित पेंशन प्रकरण, लम्बे समय से अनुपस्थित शिक्षक/कर्मचारियों की जानकारी, अतिथि शिक्षक से वंचित विद्यामितानों की सूची, जर्जर शाला भवनों की स्थिति, नवीन शाला भवनों की मांग, नये शिक्षा-सत्र में शाला में प्रवेश की रणनीति पर चर्चा के साथ ही विभागीय योजनाओं-गणवेश, पाठ्य पुस्तक, छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा बैठक में की गई।
No description available.

डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम ने शिक्षा विभाग के कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा के दौरान छात्रों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाने को कहा। जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए निर्धारित नियमों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि त्रुटि रहित तथा विसंगतियों को दूर करते हुए आवेदनों के निराकरण की कार्यवाही की जाये।
No description available.

पात्रता रखने वाले छात्रों का शत् प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र जारी करने के आशय से राजस्व अधिकारियों को पूर्व में ही दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। जाति प्रमाण के निराकरण हेतु विभागीय समन्वय के साथ कार्य करें ताकि छात्र शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित न हो।

इसके पश्चात डिप्टी कलेक्टर श्री राम ने स्थानीय परीक्षा आयोजित करने के संबंध में जानकारी लेते हुए परीक्षा की समय-सारणी तथा जरूरी तैयारियां पूर्ण करने को कहा ताकि निर्बाध रूप से परीक्षाएं सम्पन्न की जा सके।
 
साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा की निगरानी के लिए पूर्व की तरह जिला स्तरीय तथा विकासखण्ड स्तरीय टीम का गठन किया जायेगा जो सुचारू रूप से परीक्षा सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

समीक्षा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का ने मध्यान्ह भोजन तथा सूखा राशन का नियमित वितरण हो रहा है या नहीं इसकी जानकारी ली। साथ ही सेवा पुस्तिका सत्यापन तथा लंबित पेंशन प्रकरणों में त्रुटियों को दूर कर इनका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री एक्का ने नये शिक्षा-सत्र में शाला में प्रवेश की रणनीति पर चर्चा के साथ ही विभागीय योजनाओं-गणवेश, पाठ्य पुस्तक, छात्रवृत्ति वितरण हेतु विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों तथा प्राचार्यों को निर्देशित किया।

इस अवसर पर सहायक संचालक आशारानी टोप्पो, डी.एम.सी. आर.पी.जायसवाल, जिला परियोजना अधिकारी साक्षर भारत श्री ओ.पी.गुप्ता, सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा प्राचार्य उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook