ब्रेकिंग न्यूज़

  7 दिसम्बर को मनाया गया झण्डा दिवस
जशपुर : सशस्त्र सेना झण्डा दिवस सात दिसम्बर के पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कप्तान(भा.नौ.) दिनेश कुमार ने कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर को ध्वज टोकन एवं क्लिप बेज लगाया। इस अवसर पर  जिला सैनिक कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे।
 
उल्लेखनीय है कि भारतीय सशस्त्र बलों के तीनों अंगों आर्मी, नेवी तथा एयरफोर्स के सैनिकों के बलिदान के स्मरण और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए प्रतिवर्ष सात दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरूआत सन् 1949 से हुई। झण्डा दिवस के रूप में युद्ध के समय हुई जनहानि से उबरने में सहयोग, सेना में कार्यरत कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण, सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण हेतु फंड जमा किया जाता है।
 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook