बलरामपुर : छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन आज से
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बलरामपुर : शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा आमजनों तक जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से समय-समय पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया जाता है।
इसी क्रम में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में छायाचित्र प्रदर्शनी हेतु 10 हाट बाजारों को चिन्हित किया गया है। जिसमें आज 02 मार्च विकासखण्ड बलरामपुर के गणेशमोड़ तथा 03 मार्च बलरामपुर मुख्यालय के हाट बाजार, 04 मार्च विकासखण्ड वाड्रफनगर के महेवा, 05 मार्च विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के महावीरगंज, 06 मार्च को विकासखण्ड मुख्यालय कुसमी के हाट बाजार, 07 मार्च को सामरी, 08 मार्च को विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के पिपरौल, 09 मार्च को शंकरगढ़ के डीपाडीह, 10 मार्च को विकासखण्ड राजपुर के भदार तथा 11 मार्च को शंकरगढ़ के भरतपुर में छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजित कर शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।
Leave A Comment