बलरामपुर : पहले दिन 60 वर्ष से अधिक आयु के 45 लोगों को लगा टीका
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
कोविन एप्प से आमजन भी करा सकते हैं टीकाकण के लिए रजिस्ट्रेशन
बलरामपुर : कोविन 2.0 के अंतर्गत राज्य में 01 मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के तथा 45 से 59 वर्ष की आयु के को-मॉर्बिड व्यक्तियों का कोविड-19 टीकाकरण शासकीय तथा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत इम्पैनल्ड निजी अस्पतालों में प्रारंभ किया गया है।

इन लाभार्थियों के लिए जिला चिकित्सालय बलरामपुर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजगंज में टीकाकरण की व्यवस्था की गई हैं। टीकाकरण के पहले दिन 60 वर्ष से अधिक आयु के 45 लोगों को टीका लगाया गया।

वरिष्ठ नागरिकों तथा 45 से 59 वर्ष के को-मॉर्बिड व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।
आमजन कोविन एप में जाकर सेल्फ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या जिन स्थलों पर वैक्सीनेशन कराया जा रहा है वहां फोटो युक्त पहचान प्रमाण पत्र व आवश्यक दस्तावेजों के साथ सीधे उपस्थित होकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
को-मॉर्बिडिटी (गंभीर बीमारी) के 45-59 वर्ष वाले व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए अपने फोटो युक्त पहचान पत्र के साथ-साथ रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर से प्रमाणित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
टीकाकरण के लिए पहचान प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड, मतदाता कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पेंशन कार्ड (फोटो सहित), एनपीआर स्मार्ट कार्ड इत्यादि फोटो युक्त पहचान प्रमाण पत्र जिनमें नाम और जन्मतिथि का स्पष्ट उल्लेख हो लाना अनिवार्य होगा।
इसके साथ ही कोविड वैक्सीनेशन के लिए जिले में फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर, पंचायतकर्मी, पुलिस, राजस्व इत्यादि के लिए जारी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूर्व की तरह निरंतर जारी रहेगी।
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 बसंत सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण से रोकथाम व बचाव के लिए टीका अवश्य लगवायें।
Leave A Comment